Upstox से पैसे कमाने के तरीके | Upstox Se Paisa Kaise Kamaye

Upstox App से पैसा कमाना चाहते है और जानना चाहते है की Upstox Se Paisa Kaise Kamaye, तो आज के इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े इस आर्टिकल में हमने Upstox से पैसा कमानें के 6 तरीकें के बारे में बताया है जिससे आप पैसा कमा सकते है, यह एक ऐसा तरीका है जिसमे आप एक एप से 6 तरीके से पैसा कमाएंगे.

Upstox Kya Hai, उपस्टॉक एक इन्वेस्टिंग एप है जिसकी सहायता से आप शेयर मार्किट में निवेश और ट्रेड कर सकते है इसके आलावा गोल्ड, म्यूच्यूअल फण्ड, आईपीओ में निवेश कर सकते है.

अपस्टॉक से पैसा कैसे कमाए – 6 आसान तरीकें

  1. स्टॉक में निवेश करके पैसा कमाए
  2. IPO में निवेश करकें
  3. Trading करके पैसा कमाए
  4. Mutual Fund में निवेश करके पैसा कमाए
  5. Upstox Refer & Earn Program से कमाए
  6. Upstox Partner Program से पैसा कमाए

#1. स्टॉक में निवेश करके पैसा कमाए

अप स्टॉक्स एक डिजिटल निवेश प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से आप स्टॉक मार्केट में निवेश कर सकते हैं निवेश करने के लिए इन महत्वपूर्ण चरणों का पालन करें

  • किसी भी स्टॉक को अच्छी तरीके से जांच करें
  • अपना वृत्तीय लक्ष्य सेट करें
  • अपने आप पर विश्वास रखें और किसी दूसरे के सलाह से निवेश ना करें
  • अपनी खुद की Research करें

Upstox से आप बड़ी सरलता के साथ किसी भी स्टॉक को खरीद और बेंच सकते हैं अगर आपको स्टॉक खरीदने और बेंचने में किसी भी तरह की समस्या के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है आप ऑनलाइन ही अप स्टॉक्स के कस्टमर केयर से उन समस्याओं का समाधान निकाल सकते हैं.

अप स्टॉक्स आपको फुल रिसर्च करने का प्लेटफार्म देता है जहां से आप किसी भी स्टॉक को फुल एनालिसिस कर सकते हैं उसके बाद निवेश कर सकते हैं।

#2. IPO में निवेश करकें

आईपीएस जिसका फुल फॉर्म Initial Public Offering होता है यह निवेश करने का एक प्रमुख विकल्प है जिसमें कोई भी कंपनी जब पहली बार शेयर मार्केट में लिस्ट होती है तब उसका पहली बार आईपीओ आता है और इस आईपीओ में निवेश करके अच्छी कमाई किया जा सकता है. जिस कंपनी का आईपीओ आने वाला है उस कंपनी का अच्छे तरीके से रिसर्च करके उस आईपीओ को खरीदना होता है।

आईपीओ में किसी भी शेयर को लॉट साइज़ में खरीदना होता है यह लॉट साइज़ कंपनी पर निर्भर करता है की वाह कितना लॉट साइज़ का कितना रूपया रखता है, उसके बाद आप उसे खरीद सकते है.

#3. Trading करके पैसा कमाए

अप स्टॉक्स में सबसे आसान तरीका ट्रेडिंग करके पैसा कमाना है इसमें लॉस भी होता है लेकिन अगर आप ट्रेडिंग करना सीख लेते हैं तो आप दिन की अच्छी प्रॉफिट बना सकते हैं. इसमें आपको इंडिकेटर, चार्ट्स को पहचाना होता है कि मार्केट ऊपर जाएगा या नीचे और उसी को पहचाने के बाद आप पैसा कमाते है, ट्रेडिंग कई तरह के होते हैं इंट्राडे ट्रेडिंग, डे ट्रेडिंग, फ्यूचर और ऑप्शन ट्रेडिंग आदि इन सभी से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Upstox आपको ट्रेडिंग करने के लिए 1000 रुपये का ब्रोकरेज कैशबैक भी देता है जिससे आप ट्रेड कर सकते है इसके साथ आपसे किसी भी तरह का AMC चार्ज नहीं लेता है आप फ्री में अपना डीमैट अकाउंट बना सकते है. (अगर आपने अभी तक अपना डीमैट अकाउंट नहीं बनाया है तो नीचे क्लिक करे और अपना अकाउंट बनाए)



#4. Mutual Fund में निवेश करके पैसा कमाए

कभी ना कभी प्रचार में तो सुना ही होगा म्यूच्यूअल फंड करो अच्छा प्रॉफिट बनेगा यह सही बात है अगर आप महीने के ₹500 जमा करते हैं तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं एक समय के बाद इसमें समय लगता है लेकिन आप अपने भविष्य के लिए पैसे बना सकते हैं।

Mutual Fund में निवेश करके आप करोड़ो रूपया कमा सकते है यह एक इअसा तरीका है जिसमे कोई भी व्यक्ति इन्वेस्ट कर सकता है चाहे पढ़ा लिखा हो या न हो.

#5. Upstox Refer & Earn Program से कमाए

अप स्टॉक समय-समय पर नए-नए ऑफर के साथ निवेश करने का प्रावधान देते रहता है जैसे वर्तमान में अगर आप किसी व्यक्ति को को Upstox प्रेफर करते हैं तो आपको ₹500 मिलेंगे सोचिए अगर आपने 100 व्यक्ति को भी रेफर कर दिया तू ₹50000 कमा इस तरीके से आप बिना इन्वेस्टमेंट किए महीनें के लाखो रुपये कमा सकते है.

सोचिए अगर आप दिन के 10 रेफेर भी करते है तो दिन के 5 हजार और महींने के 1.5 लाख रूपया कमा सकते है तो बिना सोचे अभी अपना अकाउंट बनाए Upstox में.

#6. Upstox Partner Program से पैसा कमाए

यह Upstox Refer & Earn Program की तरह है लेकिन इसमें रेफरल के साथ-साथ ब्रोकरेज कमीशन मिलते रहता है जब आप का रेफरल फ्रेंड ट्रेड करेगा तब तब आपको ब्रोकरेज कमीशन मिलता रहता है यह ब्रोकरेज कमीशन 90% तक मिलता है. इसमें आप एक बार काम करके लाइफटाइम अच्छी कमाई कर सकते हैं इसमें ज्वाइन करने के लिए आपके आपके पास Upstox में अपना अकाउंट होना चाहिए और कुछ बेसिक डिटेल फील करना होगा और आप Upstox Partner बन जाएंगे और दूसरे को रेफेर करके अच्छी कमाई कर पाएंग.

How to Open Account on Upstox?

Upstox से पैसा कामने के तरीके

(1) Equity में निवेश करके (2) Gold में निवेश करके (3) Trading करके पैसा कमाए (4) IPO में निवेश करके (5) Upstox App को रेफेर करके (6) Upstox Partner बन कर

2023 में रेफरल के लिए अपस्टॉक्स कितना पैसा देता है?

Upstox 2023 में प्रति रेफ़रल 500 रूपया देता है

मै अपस्टॉक्स से कितना कमा सकता हूँ?

Upstox से आप कई महींने के आराम से 50 हजार रुपये कमा सकते है .

Upstox Se Paisa Kaise Kamaye

अपस्टॉक्स से पैस कमाने के तरीकें {1} शेयर मार्किट में किसी शेयर को खरीद और बेंच करे {2} ट्रेडिंग करके {3} गोल्ड में निवेश करके {4} म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करके {5}अपस्टॉक्स पार्टनर बन कर {6} अपस्टॉक्स एप रेफेर करके

निष्कर्ष

उम्मीद है आज का यह पोस्ट आपको आपको अच्छा लगा होगा इस पोस्ट में हमने Upstox Se Paisa Kaise Kamaye के बारे में पुरे विस्तार से बताया है अगर आप इसके आलावा और कुछ भी पूंछना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है.

ये भी पढ़ें –
Zerodha का मतलब
ट्रेडर कैसे बनते है?
पैसिव इनकम क्या है?
ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखें

Leave a Comment