Passive Income Kya Hai – पैसिव इनकम एक ऐसा तरीका होता है, जो निरंतर रूप से पैसा कमा कर देते रहता है आज बहूत से लोगो में पैसिव इनकम बनाने की रुचि देखने को मिल रही है. Passive Income पैसा कमाने का बेहतरीन तरीका है जिसमें आपको एक बार मेहनत करनी होती है उसके बाद आप बिना कुछ किए लंबे समय तक पैसे कमा सकते हैं आज Passive Income बनाने के बहूत सारे तरीके है.
अगर आप भी Passive Income के बारे में जानना चाहते हैं की Passive Income Kya Hai, और Passive Income Kaise Banaye तो आज का यह लेख पूरा ध्यान से पढ़ें इस लेख में आपको Passive Income in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी तो चलिए बिना देर किए शुरू करते है.
Passive Income Meaning in Hindi
पैसिव इनकम जैसे हिंदी में “निष्क्रिय आय” कहा जाता है जिसका अर्थ होता है कि नियमित रूप से मिलने वाले इनकम. पैसिव इनकम वह इनकम होता है जिसमें आप एक बार काम करते हैं जैसे आप सिर्फ एक बार मकान बनाने में मेहनत करते हैं, लेकिन आपको Raintal Income मिलते रहती है. दूसरी भाषा में इसे ही हम पैसिव इनकम इनकम कहते हैं. जिसके लिए आप काम नहीं करते बल्कि पैसा आपके लिए काम करता है.
पैसिव इनकम क्या है? – Passive Income Kya Hota Hai
Passive Income वह इनकम होता है जिसके लिए हम एक बार मेहनत करते है और हमारी वही मेहनत हमें बार – बार पैसा कमा कर देती रहती है. जैस: सैलरी हमारे सक्रिय रूप से रोज काम करते रहने के कारण दी जाती है इसे (Active Income) एक्टिव इनकम कहा जाता है. हम काम करना बंद कर देते हैं, हमारी इनकम मिलनी भी बंद हो जाती है.
Passive Income इसके ठीक विपरीत है पैसिव इनकम में आप एक बार किसी एसेट को बनाते हैं और उस एसेट की मदद से पैसा कमाते रहते हैं पैसिव इनकम बनाने में शुरुआत में ज्यादा मेहनत लगती है और बहुत कम इनकम होती है लेकिन बाद में आर्थिक आजादी (Financial Freedom) मिलती है इसी के ऊपर एक कहावत है “ज्यादा मेहनत कम कमाई पर बाद में मिले आर्थिक आजादी” पैसिव इनकम कहलाता है.
पैसिव इनकम कैसे बनाएं – Passive Income Kaise Banaye
पैसिव इनकम बनाने के आज Online और Offline बहुत सारे तरीके हैं जिससे आप एक पैसिव इनकम Create कर सकते हैं पैसिव इनकम के मेथड और ट्रिक्स का इस्तेमाल वर्ल्ड के सभी अमीर लोग बिजनेसमैन और गवर्नमेंट ऑफिसर पैसे कमाने के लिए करते हैं तो दोस्तों आज 5 ऐसे तरीके के बारे में बताता हूं जिससे आप पैसिव इनकम बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.
शेयर मार्किट
शेयर मार्किट एक ऐसा तरीका है जिससे आप लॉन्ग टर्म से बहूत अच्छा पैसा कमा सकते है. शेयर मार्किट से आज लाखो लोग महीने के लाखो कमा रहे है, और कुछ तो ऐसे है की दिन का 20 लाख भी प्रॉफिट निकाल रहे है.तो आज से ही इन्वेस्ट करना शुरू करे और पैसा कमाए लेकिन इन्वेस्ट करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक Demat Account होना चाहिए और अगर आपके पास अभी तक Demat अकाउंट नहीं है तो आप फ्री में नीचे दिए लिंक से Upstox में अपना अकाउंट बना सकते है.
👇👇👇
एफिलिएट मार्केटिंग
एफिलिएट मार्किट एक ऐसा प्रोसेस है जिसमे आपको किसी भी तरह का प्रोडक्ट नहीं बनाना होता है. आप किसी दुसरे के प्रोडक्ट या सर्विस को sell कर कुछ कमीसन पा सकते है. मार्किट में ऐसे बहूत सारे एफिलिएट प्रोग्राम है जिससे ज्वाइन कर आप प्रमोट करके अच्छा पैसा कमा सकते है. जैसे: Amazon Affiliate Program, SEMrush Affiliate Program, Hosting Affiliate Program, FlipKart Affiliate Program
E-Book Sell
आप जिस भी क्षेत्र में एक्सपर्ट है उस क्षेत्र में अपना एक e-book बनाए और sell करना शुरू करे आप e-book बेंच कर अच्छा पैसा कमा सकते है जैसे मान लेते है आपके एक e-book बनाया जिसका मूल्य 99 रूपया रखा और उस book को 1000 लोगो ने ख़रीदा तो 99*1000=99,000 होता है सोचिए एक e-book से आप कितना कमा सकते हो तो अभी अपना एक e-book बनाए और आपके सोशल मीडिया जैसे WhatsApp, Facebook, Telegram Group में शेयर करना शुरू करे और पैसे कमाए
YouTube Channel
आज ऐसे लाखो YouTube Channel Owner है जो महीने के लाखो कमा रह है. आज विडियो का डिमांड बहूत ज्यादा है और हो भी क्यों न जैसा की हम सभी जानते है 1000 वर्ड का आर्टिकल पढने में हमें अगर 5 मिनट लग रहा है तो वही विडियो के माध्यम से 1 से 2 मिनट में कवर किया जा सकता है. आप एक YouTube Channel बना कर उस पर google AdSense की मदद से महीने के लाखो कमा सकते है.
Blog बना कर
जिस प्रकार आप YouTube पर विडियो बनाते है उसी प्रकार आप अगर लिखने का सोकिन है तो आप ब्लॉग बना कर पैसे कमा सकते है.लेकिन ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास एक डोमेन और होस्टिंग होना चाहिए इसे खरीदने के लिए आप Hostinger से खरीद सकते है. यहं आपको Affordable Hosting Plan देखने को मिलते है.
Passive income ideas without investment
Upstox Partner Program
Affiliate Marketing
Passive Income Sources for Students
YouTube Channel
Course Sell