ज़ेरोधा क्या है, विशेषताएं, ब्रोकरेज और प्लेटफार्म हिंदी में (2024) | Zerodha Details in Hindi

ज़ेरोधा क्या है? (Zerodha Kya Hai)

जेरोधा India का No.1 ब्रोकर है जीरोधा अंग्रेजी के Zero और संस्कृत के रोध शब्द से मिलकर बना है जिसका अर्थ होता है शुन्य बाधा इसे आप Zerodha Meaning in Hindi भी कह सकते है. Zerodha वृत्तीय सेवा प्रदान करने वाली एक Indian Finance Service Company है जो वृत्तीय सेवाएं प्रदान करती है. जीरोधा Electronic Trading Platform है जहां Equity Trading, Currency Trading, Derivates Trading, Commodity Trading, Mutual Fund  जैसे सुविधाएं प्रदान की जाती है।

जेरोधा की शुरुआत 2010 में नितिन कामत ने बेंगलुरु (अभी नहीं है) में स्थापित किया था 2019 की एक रिपोर्ट के अनुसार Zerodha के सक्रिय Customer के आधार पर भारत का सबसे बड़ा स्टॉक ब्रोकर Zerodha है. Zerodha में बड़ी आसानी के साथ मोबाइल में चार्ट देखा जा सकता है वर्तमान में भारत में 120 Branch है और ज़ेरोधा में sighalhire के अनुसार 500 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं।

आज बहुत सारी कंपनी मार्केट में है जैसे 5paisa, Angel  Broking (Angel One), Motilal Oswal और एक नई कंपनी ज्यादा चर्चे में है Upstox क्योंकि Zerodha को Upstox बड़ी टक्कर दे रही है।

Zerodha Details in Hindi
Zerodha Details in Hindi

Zerodha App Review in Hindi

Application NameZerodha
CategoryDemat Account, Trading App
Play Store Rating4.3/5
Download10 M+
Referral Income₹300
Account Opening Charge200+GST
WebsiteZerodha.com

ज़ेरोधा के कौन कौन से प्लेटफार्म है (Zerodha Different Platform)

वैसे तो ज़ेरोधा ज्यादातर share market Demat account के लिए जाने जाते हैं लेकिन फिलहाल इसके बहुत सारे प्लेटफार्म लॉन्च किया गया है।

  1. ज़ेरोधा काईट (Zerodha Kite)
  2. ज़ेरोधा कॉइन (Zerodha Coin)
  3. ज़ेरोधा वर्सिटी (Zerodha Varsity)

ज़ेरोधा काईट (Zerodha Kite)

Zerodha Kite निवेश और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जिसमें आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हैं अपने पोर्टफोलियो को Menage कर सकते है इसकी सबसे खास बात यह है कि ज़ेरोधा की और से पेश किया गया है और जेरोधा समय–समय पर नए  इनोवेटिव अपडेट लाते रहते है।

ज़ेरोधा कॉइन (Zerodha Coin)

कॉइन एक ज़ेरोधा द्वारा दिया गया प्लेटफार्म है जो म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने के लिए दिया गया है जिसके जरिए आप मैचुअल फंड में निवेश कर सकते है।

ज़ेरोधा वर्सिटी (Zerodha Varsity)

ज़ेरोधा ने अपने ग्राहकों के लिए यह प्लेटफार्म उपलब्ध कराया है जिस पर आपको अलग-अलग जानकारी निशुल्क मिल जाती है इस प्लेटफार्म पर आपको शेयर मार्केट सिखाया जाता है।

जेरोधा की विशेषताएं (Features of Zerodha in Hindi)

  • ट्रेड डिलीवरी कोई शुल्क नहीं
  • Zerodha Kite App घर बैठे कहीं से भी उपयोग किया जा सकता है.
  • Zerodha Brokerage Charge 0.01 प्रतिशत प्रत्येक ट्रेड पर लगभग ₹20 लगते हैं.
  • Zerodha Coin और Zerodha Versity का इस्तेमाल करना बेहद आसान है.
  • Android और Web दोनों में मौजूद है.
  • यूजर फ्रेंडली इंटरफेस है.
  • अपनी अनुसार Watchlist बना सकते हैं।
  • उपयोग करना सुरक्षित है.
  • लाइव अपडेट प्राइस चार्ट
  • निवेश के लिए जीरो ब्रोकरेज और फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेड के लिए फ्लैट 0% का चार्ज

जेरोधा का मतलब क्या होता है? (Zerodha Meaning in Hindi)

जेरोधा दो शब्दों का को मिलाकर बनाया गया है जीरो और रोध, जीरो जिसका अर्थ होता है शुन्य और रोध एक संस्कृत भाषा है जिसका अर्थ होता है बाधा अर्थात जिसको इस्तेमाल करने में शुन्य बाधा आता हो।

👌 अगर आप ऐसे Broker के साथ अपना Demat Account Open करना चाहते है जिसमे फ्री ,में खाता खोल सके और किसी भी तरह का Hidden चार्ज न लगे तो आप Angel One में फ्री में खाता खोल सकते है - Click करे 

जेरोधा में ब्रोकरेज शुल्क कितना लगता है

वैसे तो जब यह लांच किया गया था तब यह एक डिस्काउंट ब्रोकर था इसलिए अगर दूसरे ब्रोकर के तुलना में देखा जाए तो जेरोधा में ब्रोकरेज चार्ज अन्य प्लेटफार्म की तुलना में सस्ता है।

इनके समय-समय पर ऑफर निकलते रहते हैं इसका वर्तमान में Zerodha Account Opening Charge ₹300 और Zerodha Maintenance Charge ₹300 प्रति वर्ष है. Zerodha Trading Account Opening Charge बिल्कुल फ्री है. ऑप्शन ट्रेडिंग की बात करें तो 20 से ₹25 हर एक ट्रेड पर लगता है इक्विटी डिलीवरी डिलीवरी ट्रेडिंग चार्ज मैं जीरो 0.01 और ₹20 प्रति ट्रेड लगते हैं।

Zerodha Account Opening Charge

जेरोधा का ऑनलाइन खाता खोलने का शुल्क इक्विटी सेगमेंट के लिए ₹200 और F&O और Commodity सेगमेंट के लिए ₹300 है Equity F&O के लिए ऑफलाइन खाता खोलने का शुल्क ₹400 है जेरोधा अपने ग्राहकों को Trading Platform Website के माध्यम से ऑनलाइन, ऑफलाइन खाता खोलने की अनुमति देता है।

Online Account Opening Charge₹200+GST
Offline Account Opening Charge₹400

Zerodha App कैसे Use करें?

Zerodha Account Maintance Charge

जेरोधा मेंटेनेंस शुल्क ₹300 प्रति वर्ष है और NRI  खातों के लिए ₹500 प्रति वर्ष Charge करते है.

Zerodha AMC Charge₹300
Zerodha NRI AMC Charge₹500

Zerodha Brokerage Charge 2023

Equity Delivery0 (free)
Equity Intraday20 Per Order or, 0.03%
Equity Future20 Per Order or, 0.03%
Currency Options20 Per Order or, 0.03%
Commodity Options20 Per Order or, 0.03%

Read More…

क्या जेरोधा सुरक्षित है? (Kya Zerodha Safe Hai)

बिल्कुल सुरक्षित है, शेयर मार्केट में अभी फिलहाल जितने भी लेनदेन होते हैं उनमें सारी लेनदेन जेरोधा के माध्यम से ही होती है. क्योंकि लोगों का इस पर भरोसा काफी ज्यादा है और इसीलिए यह इंडिया का नंबर वन स्टॉक ब्रोकर है. साल 2017 से 18 के दौरान इस कंपनी ने लगभग 180 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा कमाया था और या अभी तक चल ही रही है।

जेरोधा को किसने बनाया है? (Zerodha Founder & CEO)

नितिन कामत ने जेरोधा को बनाया है जी वर्तमान में Zerodha Founder & CEO है जो साल 2010 में बेंगलुरु में शुरू किया गया था।

आपने क्या सीखा

आपने आज के इस लेख में जाना कि Zerodha Kya Hai in Hindi, Zerodha Meaning in Hindi, Zerodha Details in Hindi के बारे में जाना अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े किसी भी तरह की जानकारी चाहिए या यह पोस्ट पंसद आया हो तो अपने मित्रों को जरुर साझा करें।