आप भी चाहते है शेयर मार्किट में निवेश कर पैसा कमाना और जानना चाहते है Upstox Kya Hai और उपस्टॉक से पैसे कैसे कमाए तो Quickfayde के इस पोस्ट में हम जानेंगे upstox Detail in hindi के बारे में तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े
What is Upstox in Hindi, Upstox India के Top Share Broker में से एक है यह भारत की Leading Discount Broker Company में से एक है जो कि व्यक्तिगत और संस्थानों को पिछले 12 वर्षो से अपने प्लेटफार्म पर सुविधा प्रदान करते आ रही है.
अपस्टॉक क्या है? – Upstox Kya Hai
Upstox एक Online Investing, Trading Platform है जिसकी मदद से हम भी Mutual Fund, Gold, IPOs, Equity आदि में निवेश कर सकते है. यूं कहा जाए तो यह एक Investment App है. जिसके द्वारा हम कही भी कही भी किसी भी शेयर को buy और sell कर सकते है, Upstox का पुराना नाम RKSV Securitas था इसी नाम से या कंपनी 2009 में लिस्ट हुई थी कंपनी और अभी भी शेयर मार्किट में इसी नाम से list है. Upstox दुसरे ब्रोकर को तुलना काफी काफी fast और simple है.
Upstox NSE, BSE और MCX में ट्रेड करने की अनुमति प्रदान करता है. इसमें किसी भी तरह की Hidden Charge नहीं लगता और और इसमें खाता खोलना बहूत आसान और पूरी प्रक्रिया पेपरलेस है अर्थात Digital Account Opening Process है. इसमें खुद Mr.Ratan Tata जी इन्वेस्ट करते है इसलिए इसकी Popularity और भी बढ़ जाती है. यहां आपको Full Transparency देखने को मिलता है. यही एक ब्रोकर है जो एक महीने में एक लाख से ज्यादा अकाउंट ओपन किया था.
अपस्टॉक का मालिक कौन है? (Upstox Founder & CEO)
Upstox का पूरा नाम RKSV Securities था जिसमें RK का फुल फॉर्म रवि कुमार और रघु कुमार है. Upstox को 2009 में रवि कुमार (Upstox Co-Founder)और रघु कुमार ने RKSV के नाम से इस कंपनी को स्थापित किया था और अभी इंडिया के Top Trading Stock Broker में से एक है. इसका Headquater मुंबई में स्थित है. इस प्लेटफार्म का आज 10M+ से भी ज्यादा कस्टमर इस्तेमाल कर अपने पैसे को ग्रो कर रहे हैं. कुछ बड़े-बड़े उद्योगपति जैसे मिस्टर रतन टाटा और टाइगर ग्लोबल जैसे बड़े उद्योगपति भी इन्वेस्ट कर रहे हैं. इस प्लेटफ़ॉर्म को 2006 में शुरू किया गया था इसका मुख्य उद्देश्य वितीय सेवा प्रदान करना लेकिन आज इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल इन्वेस्ट करने के लिए कर रहे है.
Read ..👇
अपस्टॉक में अकाउंट बनाने के लिए दस्तावेज
अपस्टॉक में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास नीचे दिए सभी दस्तावेज होने चाहिए
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए)
- बैंक अकाउंट
अपस्टॉक पर खाता कैसे खोले – Upstox Account Opening
Upstox me account kaise banaye, जानने के लिए आप नीचे दिए सभी ऑप्शन को ध्यान से पढ़े और Upstox में account बनाने के लिए एक- एक स्टेप को follow करें
Step #1 Enter Your Mobile Number
सबसे पहले Upstox की वेबसाइट पर जाए या आप आप इस लिंक पर क्लिक करें एक नया पेज खुलेगा, आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके नीचे Get OTP पर क्लिक करें आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज कर के Continue बटन पर क्लिक करें.

Step #2 Create Six Digit Pin
अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें 6 अंकों का पिन बनाकर दर्ज करना होगा जैसे 583954 यह पिन आपको याद रखना होगा उसके बाद ईमेल आईडी डालना दर्ज करें और Update बटन पर क्लिक करें

Step #3 Verify Email Address
अब आपके ईमेल आईडी में ओटीपी भेजने के लिए गेट ओटीपी पर क्लिक करें इंटर ओटीपी का नया पेज खुलेगा जिसमें ईमेल आईडी पर आए हुए OTP को दर्ज करे और Continue बटन पर क्लिक करें

Step #4 Enter PAN Number & DOB
PAN-out for a Second का नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Enter Your PAN बॉक्स में अपना Pan नंबर और Enter date of birth as per your PAN बॉक्स में जन्मतिथि को दर्ज करके Continue बटन पर क्लिक करें

Step #5 Enter Your Personal Detail
अब आपको अपना पर्सनल डिटेल फिल करना होगा जैसे Male, Marital Status, Annual Income, Trading Experiance, Occupation, Politically exposed, Tax Residency और नीचे दो बॉक्स दिखेंगे उस पर क्लिक कर Continue बटन पर क्लिक करे

Step #6 Congratulations
अब नया पेज खुलेगा जिसमे Congratulations Mr. दिखेगा अर्थात इसका मतलब आप स्टॉक में अकाउंट बनाने का आधा प्रोसेस हो चुका है अब नीचे I want a stock 0 पर क्लिक करें

Step #7 Digital Signature
नीचे डिजिटल सिग्नेचर का पेज खुलेगा जहां आपको डिजिटल सिग्नेचर करना होगा और नीचे दिए बटन Continue पर क्लिक करें

Note – Signature ठीक से करें अन्यथा आपका अकाउंट खोलने का प्रोसेस खारिज कर दिया जाएगा
Step #8 Take a Photo
नया पेज खुलेंगे Take a Photo का, आपको एक सेल्फी फोटो क्लिक करके सबमिट करना होगा फिर बटन Continue पर क्लिक करें

Step #9 Enter Your Bank Detail
जिसमें आपको अपना बैंक की डिटेल्स दर्ज करने होंगे जैसे- अकाउंट होल्डर नाम, IFSC Code, Bank Account Number

नीचे दो ऑप्शन मिलेगा Saving और Current अगर आपका सेविंग अकाउंट है तो सेविंग चुने अन्यथा करंट को चुने और बटन पर क्लिक करें
Step #10 Sign Up for free
फिर नया पेज खुलेगा ब्रोकरेज प्लान का यहां Sign Up for free को चुनकर Continue और कांग्रेचुलेशन उसका मैसेज आएगा फिर से कंटिन्यू पर क्लिक करें

Step #11 Choose Segment Selection
Segment Selection का पेज खुलेगा जिसमें दो विकल्प मिलेंगे अगर आप F&O, करेंसी एंड कमोडिटी में ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो Yes, active these segements पर क्लिक करे लेकिन इसमें आपको इनकम प्रूफ दर्ज करना होगा आईआईटी रिटर्न की कॉपियां या बैंक स्टेटमेंट

अगर सिर्फ शेयर खरीदना आईपीओ, म्यूच्यूअल फंड एसआईपी में निवेश करना चाहते हैं तो No I’ll do it later विकल्प को चुनें और Continue बटन पर क्लिक करें
Step #12 Enter Nominees Detail
अब Nomine Option जिसमें दो ऑप्शन दिखाई देंगे Add Nominees और I’ll do it later पर क्लिक करके अपने भाई-बहन माता-पिता के डिटेल भरने होंगे जैसे पैन कार्ड और पासवर्ड डिटेल बाद में भरना मैं तो do it later ऑप्शन पर क्लिक करें
Step #13 E-Sign With Aadhar
E-Sign करने का पेज खुलेगा जिसमें Aadhar OTP पर क्लिक करें अभी साइन

अब NSDl का पेज खुलेगा जहां आपको अकाउंट आधार कार्ड द्वारा वेरीफाई करना होगा इसके लिए एक चेक बॉक्स खुलेगा और बॉक्स में अपना आधार नंबर दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करें
Step #14

Sign इन सक्सेसफुली हो जायेगा अब आपका अकाउंट बन जायेगा आपको आपके मोबाइल नंबर और ईमेल id पर id और पासवर्ड सेंड कर दिया जायेगा उसके बाद आपको प्ले स्टोर से upstox एप इनस्टॉल करना होगा और लॉग इन करना होगा फिर आप किसी भी शेयर को खरीद और बेंच सकते है.
Upstox Review in Hindi
एप का नाम | अपस्टॉक (Upstox App) |
केटेगरी | Demat अकाउंट, ट्रेडिंग अकाउंट |
Play Store Rating | 4.5 रेटिंग |
App Download Link | Open Free Account |
Upstox से पैसा कमाने का तरीका | refer and earn, स्टॉक Buy & Sell, IPO |
upstox एक इन्वेस्टिंग एप है जिसके द्वारा हम Mutual Fund, Gold, IPOs, Equity में निवेश कर सकते है. और इससे ऐसे कमाने के ढेर सारे तरीके है जैसे पहला तरीका है शेयर खरीद और बेंच कर, IPO में निवेश कर और आप Upstox refer and earn से भी कमा सकते है.
बिल्कुल सुरक्षित है, आप इस बात से पता लगा सकते है इसमें खुद Mr.ratan tata जी इन्वेस्ट करते है. और आज 10M + से ज्यादा लोग इस एप का इस्तेमाल करते है.
वर्तमान में अपस्टॉक्समें खाता खोलने के लिए कोई शुल्क नहीं है, यह ऑफर समय समय आर बदलता रहता है.
अंतिम विचार : आज के इस पोस्ट में हमने जाना की Upstox kya hai और Upstox में अकाउंट कैसे बनाए अगर आपको अकाउंट बनाने में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है.