एंजेल वन क्या है? इसमें अकाउंट कैसे बनाएं | Angel One Details in Hindi

आप भी करना चाहते हैं शेयर मार्केट में निवेश और Best Broker की है आपको तलाश तो आज मैं आपको Angel One जो कि 25 साल पुरानी Stock Broker Company है उसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा और बाद में आप डिसाइड कर पाएंगे कि एंजेल वन आपके Best Demat Account है या नहीं पिछले आर्टिकल में हमने जाना था की Zerodha Discount Broker क्या है? इसके बारे में पूरी जानकारी पद सकते है. तो बिना देर किए हुए चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Quickfyade के इस लेख में की Angel One Kya Hai, Angel One Meaning in Hindi, एंजल वन से पैसे कैसे कमाए एंजेल वन में अपना डिमैट अकाउंट कैसे बनाएं।

Open Free Demat Account
Open Free Demat Account

एंजेल वन क्या है? (Angel One Kya Hai in Hindi)

tयह भारत की सबसे पुरानी Stock Broker Company है इसकी स्थापना 1987 में मुंबई में Angel Broking Limited के नाम से हुई थी इसीलिए बहूत से लोग अभी अभी इसे Angel Broking के नाम से जानते है. Angel One का उपयोग आज लाखों लोग अपने मोबाइल फोन में अपने पैसे को Groww करने के लिए कर रहे हैं।

What is Angel One in Hindi, Angel One Full Service Stock Broker के साथ कम ब्रोकरेज शुल्क मुक्त रिसर्च करने की सुविधा भी प्रदान करता है. एंजेल बन अपने ग्राहकों को पिछले 25 वर्षों से सेवाएं प्रदान करती आ रही है. Angel One Free Demat Account खोलना बेहद आसान और सरल है, यह ट्रेडिंग करने का मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए मजबूत और सुरक्षित प्लेटफार्म है. इस प्लेटफार्म का उपयोग आज 10 मिलियन से भी ज्यादा कस्टंबर इस्तेमाल कर रहे है।

इसके अलावा 11 हजार से अधिक Angel One Sub Broker और 900 से अधिक आउटलेट्स है यह India Best Trading App में से एक है. इसमें ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से अकाउंट ओपन कर सकते हैं. और Angel One Dashboard User-friendly है।

Angel One Review in Hindi

Application NameAngel One (Angel Broking)
CategoryStock Trading
Play Store Rating3.8/5 rating
Download1Cr+
Download LinkClick Now

एंजेल वन का मतलब क्या होता है? (Angel One Meaning in Hindi)

Angel One का मतलब होता है One Solution यानी कि एक मंच अर्थात वैसा मंच जो एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर इन्वेस्टमेंट से जुड़े सभी जानकारी प्रोवाइड करता हो Angel One Stock Broker कमोडिटी सर्विस, डिपॉजिटरी सर्विस, म्यूच्यूअल फंड, इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी, लाइफ इंश्योरेंस, आईपीओ, पोर्टफोलियो की सारी सर्विस देता है।

एंजेल वन पहले एंजेल ब्रोकिंग के नाम से जाना जाता था इसमें कोई भी व्यक्ति फ्री में डीमैट अकाउंट बना सकता है और इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर सकता है।

एंजेल वन में अकाउंट कैसे बनाएं ( Angel One App Account Kaise Banaye)

अब आपके जान लिया की Angel One Kya Hai तो चलिए अब जानते है एंजेल वन में डीमैट अकाउंट खोलने की प्रक्रिया

  • एंजेल वन में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको एंजेल बनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा आप इस लिंक पर क्लिक कर जा सकते है।
  • उसके बाद आपको अपना अपना मोबाइल नंबर इंटर कर OTP डालकर वेरीफाई करना होगा।
  • फिर Personal Details भरनी होगी जैसे DOB, पैन कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड इत्यादि।
  • अब आपको कुछ परमिशन Allow करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना पर्सनल डिटेल भरनी होगी जैसे वार्षिक आय, Gender, वैवाहिक स्थिति, ट्रेडिंग एक्सपीरियंस आदि।
  • उसके बाद आपको कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे पैन कार्ड एक सेल्फी बैंक स्टेटमेंट हस्ताक्षर।
  • इन सभी प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपका अकाउंट 24 घंटे के भीतर एक्टिव हो जाएगा और आपका आईडी और पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा, उसके बाद प्ले स्टोर से Angel One App Download करें और आईडी और पासवर्ड से Login करें।

एंजल वन कैलकुलेटर (Angel One Calculator)

अगर आपको जाना है कि अगर आप से एक शेयर या अधिक पर कितना शेयर लेते है और आप जानना चाहते है उस शेयर को आप कितने प्राइस पर बेंच सकते है तो आप google पर सर्च करे Angel One Calculator  आपको first पेज पर ही मिल जाएगा और आप एक अंदाजा लगा सकते है आपके शेयर का value क्या होगा।

एंजेल वन अकाउंट ओपनिंग चार्ज (Angel One Account Opening Charge)

Angel One Account Opening Charge, बिल्कुल फ्री गई मतलब एंजेल वन में अकाउंट ओपन करने के लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगता है आप एंजेल वन में फ्री में अपना Free Demat Account खोल सकते हैं।

खाता खोलने का शुल्कमुफ्त
डिलीवरी ट्रेड पर ब्रोकरेजमुफ्त
खाता रखरखाव शुल्कप्रथम वर्ष के लिए निशुल्क

एंजेल वन के चेयरमैन कौन है (Angel One Chairman & CEO)

एंजेल ब्रोकिंग या एंजेल वन के चेयरमैन मैनेजिंग डायरेक्टर का नाम दिनेश ठक्कर है।

Leave a Comment