लोन एजेंट या DSA बनना चाहते है और लोन एजेंट बन कर लोगो की मदद करके पैसा कमाना चाहते है. लोन एजेंट बनने के लिए आपके पास धैर्य और कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए एक लोन एजेंट को प्रतिदिन नए-नए कस्टमर से बात करना होता है और उनके समस्या के अनुसार उन्हें लोन दिलाते है।
अगर आप भी लोन एजेंट बन कर अपना करियर बनाना चाहते है तो आज के इस लेख को पूरे ध्यान से पढ़े आज के इस लेख में हमने लोन एजेंट क्या है?, लोन एजेंट कैसे बने (became a loan Agent Hindi) और लोन एजेंट बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए इन सभी के बारे में डिटेल से जानेंगे।
लोन एजेंट कौन होता है?
लोन एजेंट जिसे हम DSA Agent, Loan, Counsellor, loan Officer के नाम से भी जानते है, लोन एजेंट कोई व्यक्ति होता है जो लोगो के समस्या के अनुसार लोन दिलाता है. जो भी बैंक में नए-नए स्कीम आते है उन्हे लोगो को बताना होता है। लोन एजेंट वह व्यक्ति होता है जो किसी भी ग्राहक को बैंक के साथ जोड़ता है और ग्राहक के स्कोर के अनुसार लोन दिलाता है, लोन एजेंट कहलाता है।
Bank Me Loan Agent Kaise Bane
- लोन एजेंट बनने के लिए सबसे पहले 12वी की कक्षा पास करे।
- फिर जिस भी बैंक में लोन एजेंट बनना है उसके वेबसाइट पर जाएं।
- वहां आपको Earn With Us या Agent के ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे, वेबसाइट पर Earn With Us के अलावा Affiliate With Us, Agent का ऑप्शन दिख सकता है।
- उसके बाद अपनी बेसिक डिटेल fill करें जैसे नाम, पता, योग्यता, उम्र और कुछ बेसिक डॉक्यूमेंट।
- उसके बाद बैंक से कन्फर्मेशन कॉल आएगा, आपसे आपका वही बेसिक डिटेल को कन्फर्म किया जाएगा।
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर और मेल पर आईडी और पासवर्ड सेंड कर दिया जाएगा।
- अब आप उस बैंक के Loan Agent बन चुके है अब आप लोन एजेंट के तौर पर काम कर सकते है और पैसा कमा सकते है।
लोन एजेंट को कितना कमीशन मिलता है?
जब ग्राहक लोन डिफॉल्ट करता है तब लोन एजेंट या रिकवरी एजेंट की आवश्यकता होती है लोन देने के समय या लोन वसूलने के समय तीन पक्ष होते हैं ग्राहक, बैंक और रिकवरी एजेंट। बैंक रिकवरी एजेंट या लोन एजेंट को हायर करते हैं वह ग्राहक को लोन स्कीम के बारे में बताए और लोन दिलाए औए जब लोन डिफ़ॉल्ट हो जाए तो लोन वसूली करें इसके बदले उन्हें कमीशन मिलता है यह कमीशन लोन अमाउंट का 1% से 3% तक हो सकता है।
बैंक का लोन एजेंट कैसे बनें?
लोन एजेंट बनने के लिए पहले बैंक के वेबसाइट पर जाए और Agent With Us पर क्लिक करे और अपना बेसिक डिटेल फिल करे जैसे नाम, मेल, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर आदि उसके बाद बैंक आपसे खुद संपर्क कर लेगा और आप उस बैंक के लोन एजेंट के तौर पर कार्य कर सकते है।
डीएसए के लिए योग्यता
DSA बनने के लिए मिनिमम क्वालीफिकेशन ग्रेजुएशन पास होनी चाहिए इसके साथ ही 21 वर्ष उम्र होनी चाहिए और आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट होना चाहिए अगर इन सभी के साथ फाइनेंशियल ज्ञान हो तो और भी अच्छा
लोन एजेंट बनने के फायदें
- लोन एजेंट बनकर आप स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकते हैं।
- आप जितना ज्यादा काम करेंगे उतना ज्यादा आपका Commission बनेगा।
- दूसरों से मिलने पर आपकी Communication Skill अच्छी होगी।
- आप अपना अच्छा Network बना सकते हैं और इस काम को आप अपने घर बैठे भी कर सकते हैं।
- इस काम को कोई भी व्यक्ति कर सकता है।
Read More –