2024 में Adani Ka Sasta Share और अडानी का शेयर कैसे खरीदे

Adani Ka Sasta share : अडानी जो कुछ समय पहले भारत का सबसे अमीर (India Richest Man) व्यक्ति बना था लेकिन Hindenburg के रिपोर्ट के आने के बाद उनकी संपत्ति 130 अरब डॉलर से 50 अरब डॉलर तब गई थी। परन्तु अब अडानी ग्रूप के चेयरमैन गौतम अडानी ने जोरदार वापसी की है अब इनकी संपति 100.7 अरब डॉलर हो चुकी है इन्ही को देखते हो बहुत से व्यक्ति Adani Ka Sabse Sasta share में निवेश करना चाहते है।

दोस्तो अडानी के सस्ते शेयर में निवेश करने के लिए आज में आपको कुछ ऐसे शेयर के बारे में बताऊंगा जिसमे आप निवेश करके अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है और इसके साथ हम यह भी जानेंगे की अडानी ग्रुप में कितनी कंपनियां है, अडानी का कौन सा शेयर अच्छा है, अडानी का सबसे सस्ता शेयर और सबसे महंगा शेयर कौन है।

Adani Ka Sabse Sasta Share List

  1. NDTV – Share Price – ₹268
  2. Adani Wilmar – Share Price – ₹365
  3. Adani Power – Share Price – ₹564
  4. Ambuja Cement – Share Price – ₹588
  5. Adani Total Gas – Share Price – ₹1017
Company NameShare PriceMarket Cap
NDTV₹268₹1,702 Cr.
Adani Wilmar₹365₹45,060 Cr.
Adani Power₹564₹2,17,377 Cr.
Ambuja Cement₹588₹1,16,210 Cr.
Adani Total Gas₹1017₹1,10,701 Cr.

#1. NDTV

अडानी का सबसे सस्ता शेयर New Delhi Television (NDTV) है यह भारत की एक मीडिया कंपनी है जो हिंदी और अंग्रेजी में न्यूज़, वेबस्टोरी, लाइव टीवी और अन्य सामग्री प्रोवाइड करती है, जिसका शेयर प्राइस ₹268 है जिसका Market Cap ₹1,702 करोड़ है। NDTV की शुरवात 2003 में हुआ था जिसका मुख्यालय नई दिल्ली है।

एनडीटीवी की मदद से आप शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव के बारे में भी जान सकते हैं और यहां से आप शेयर मार्केट के बारे में सीख भी सकते हैं यहां फाइनेंशियल जानकारी जैसे क्रिप्टो, शेयर मार्केट, गोल्ड, रिस्क मैनेजमेंट आदि से जुड़े पोस्ट पब्लिश होते रहते हैं।

NDTV का P/E रेश्यो 6.16 है जो इस सेक्टर से औसत से कम है इसका मतलब है कि यह कंपनी का वैल्यूएशन अभी सस्ता है और इसमें निवेश करने का मौका प्रदान किया गया है अगर आप शेयर मार्केट में NDTV के शेयर खरीदना चाहते है तो इसके लिए आपके पास एक Demat Account होना चाहिए तो आप भारत के सबसे बेस्ट ब्रोकर के साथ अपना डिमैट अकाउंट नीचे क्लिक करके खोल सकते हैं –

Share Market Investing Book in Hindi
Click Now

#2. Adani Wilmar

यह अडानी का दूसरा सबसे सस्ता शेयर है जिसका शेयर प्राइस ₹345 है, Adani Wilmar भारत का सबसे बड़ा तेल उत्पादन कंपनी है यह अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की एक कंपनी है जिसमें सोयाबीन, सूर्यमुखी और सरसों जैसे खाद तेलों का उत्पादन किया जाता है।

Adani Wilmar का अभी शेयर प्राइस ₹365 है और इसका मार्केट कैप ₹45,060 करोड़ है और इसका P/E Ratio 5.66 है जो अच्छा है इसमें इन्वेस्ट किया जा सकता है इसने पिछले एक साल में 16% से नीचे गिरा है वही पिछले 5 साल में 61% का रिटर्न दिया है।

शेयर नामअडानी विल्मर
शेयर प्राइस₹365
मार्केट कैप₹45,060
5 साल में रिटर्न61%

#3. Adani Power

भारत का सबसे बड़ा थर्मल पावर उत्पादक कंपनी में से एक है अडानी पावर लिमिटेड, यह अडानी समूह का कंपनी है जो गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक और पंजाब जैसे राज्य में विद्युत ऊर्जा उत्पादन कर रही है इसका वर्तमान शेयर प्राइस ₹564 है और इसका मार्केट कैप ₹2,17,377 करोड़ है और इसका P/E ratio 5.37 है।

अडानी पावर के पास 6 थर्मल पावर प्लांट है जो अलग-अलग राज्य में फैला हुआ है इस कंपनी की स्थापना 1966 में में हुआ था और इसकी उत्पादन करने की क्षमता 15, 250 मेगावाट है।

अडानी का सस्ता शेयर का नामअडानी पॉवर
शेयर प्राइस₹564
मार्केट कैप₹2,17,377 करोड़
P/E ratio5.37
5 साल में रिटर्न1426%

#4. Ambuja Cement

अडानी का सबसे सस्ता शेयर अंबुजा सीमेंट लिमिटेड है जिसे गुजरात अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के नाम से भी जाना जाता है इसका वर्तमान शेयर प्राइस 588 रूपया है जो दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी है जिसका मार्केट कैप ₹1,16,210 करोड़ है।

अंबुजा सीमेंट को अडानी ग्रुप के द्वारा हाल ही में खरीदा गया है जिसने पिछले 1 साल में अंबुजा सीमेंट का रिटर्न 68% है और वही 5 सालों में इसका रिटर्न 195 प्रतिशत है। अगर आप अडानी ग्रुप के शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो आपके वॉच लिस्ट में अडानी ग्रुप का अंबुजा सीमेंट जरूर होना चाहिए क्योंकियह समय-समय पर अच्छा रिटर्न देता आया है।

अडानी का सबसे सस्ता शेयरअंबुजा सीमेंट
शेयर प्राइस₹588
P/E ratio3.53
5 साल में रिटर्न195%

#5. Adani Total Gas

अडानी टोटल गैस लिमिटेड का वर्तमान शेयर प्राइस ₹1017 है यह अडानी ग्रुप लिमिटेड का कंपनी है जिसे 2021 में अडानी गैस लिमिटेड से अडानी टोटल गैस लिमिटेड नाम बदलकर किया गया है इसका मार्केट कैप ₹1,10,701 करोड़ है और इसका P/E Ratio 34.21 है।

अडानी टोटल गैस घरेलू क्षेत्र में एलपीजी गैस का निर्माण करती है इसके साथ सीएनजी गैस का भी निर्माण करती है यह पांचवा अडानी का सबसे सस्ता शेयर है जिसे आप खात्द सकते है।

शेयर नामअडानी टोटल गैस
शेयर प्राइस₹1017
P/E Ratio34.21
मार्केट कैप₹1,10,701

अडानी का सबसे सस्ता शेयर

Adani का सबसे सस्ता शेयर NDTV है जिसका शेयर प्राइस ₹268 है जिसका मार्केट कैप ₹1,702 करोड़ है और इसका P/E Ratio 6.16 है।

अडानी का शेयर कैसे ख़रीदे

Adani का शेयर खरीदने के लिए पहले Demat Account Open करे और अडानी ग्रुप के शेयर सर्च करे और buy पर क्लिक करे आपका अडानी का शेयर ख़रीदा जाएगा, अगर आप भारत के बेस्ट ब्रोकर के साथ अपना डीमैट अकाउंट खोलना चाहते है तो क्लिक करे

अन्य पढ़े –

Leave a Comment