एलआईसी (LIC) से पैसा कैसे कमाए – LIC से कमाए 05 तरीके से महीने के लाखो

LIC Se Paise Kaise Kamaye- एलआईसी  से पैसे कमाने के तरीके एलआईसी बीमा पॉलिसी बेंच कर, एलआईसी एजेंट बन कर, एलआईसी कर्मचारी बन कर, एलआईसी जीवनभर कमाई योजना में निवेश करके, एलआईसी स्टॉक खरीद कर, एलआईसी सब एजेंट बन कर पैसे कमाए इसके आलावा और भी कई तरीके है एलआईसी से पैसे कमाने के जिसके बारे में हम इस लेख में डिटेल से चर्चा करेंगे।

एलआईसी जिसका पूरा नाम भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) है यह भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है जिसे भारत सरकार के द्वारा चलाया जाता है एलआईसी में आज लाखो लोग अलग-अलग प्लान में निवेश करते आ रहे है  इस बीमा कंपनी की मदद से आज लाखो लोग अपने भविष्य को सिक्योर कर रहे है इसके साथ ही आज एलआईसी की मदद से आज  लाखो लोगो पैसा भी कमा रहे है अगर आप LIC से पैसे कमाना चाहते है तो एलआईसी आपको पैसे कमाने के कई तरीके देता है जिससे आप पैसे कमा सकते है।

LIC से पैसा कामने के 05 तरीके के बारे में आज के इस लेख में बात करेंगे यदि आप एलआईसी में पार्ट टाइम वर्क, फुल टाइम वर्क या वर्क फॉर्म होम काम करना चाहते है तब भी आप एलआईसी में काम करके पैसे कमा सकते है। तो दोस्तों आज के इस लेख में हम एलआईसी से पैसे कैसे कमाए (How to earn money From LIC India in Hindi) के बारे में डिटेल में जानेंगे।

एलआईसी (LIC) से पैसे कैसे कमाए

एलआईसी जिसे बहूत से व्यक्ति सिर्फ बीमा कंपनी के तौर पर ही जानते है उन्हें लगता है LIC सिर्फ बीमा बेंचती है और सिर्फ खुद पैसा कमाती है लेकिन ऐसा नहीं है एलआईसी आज लाखो लोगो को रोजगार दे चुकी है  नीचे हमने एलआईसी से पैसे कमाने के 05 अचूक तरीके के बारे में बताया है जिससे आप पैसे कमा सकते है।

  1. एलआईसी बीमा पॉलिसी से पैसे कमाए  
  2. LIC Agent बन कर कमाए पैसे
  3. एलआईसी कर्मचारी बन कर
  4. एलआईसी जीवनभर कमाई योजना में निवेश करके
  5. एलआईसी स्टॉक खरीद कर

#1. एलआईसी बीमा पॉलिसी से पैसे कमाए

एलआईसी भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है जिसमें आज 33 करोड़ से भी ज्यादा LIC पॉलिसी धारक हैं लाखों लोग अलग-अलग पॉलिसी स्कीम में निवेश किए हुए हैं LIC से आप निवेश करके अपने भविष्य को secure कर सकते हैं इसके साथ ही आप अलग-अलग स्कीम में निवेश करके पैसे कमा सकते है, अगर आप एलआईसी बीमा पॉलिसी के बारे में डिटेल में जानना चाहते है तो आप LIC के ऑफिसियल वेबसाइट पर visit करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।

वैसे जीवन में कब क्या हो जाए किसी को कुछ पता नहीं इसलिए कम से कम आपके परिवार में फाइनेंसियल दिक्कत न आए है इसके लिए एक पॉलिसी जरुर ख़रीदे जिससे आप और आपका परिवार फाइनेंसियल दिक्कत का सामना न करे और एलआईसी में कुछ प्लान ऐसा भी है जिसमे आप एक फिक्स अमाउंट कुछ समय तक जमा करेंगे और आपको एक फिक्स अमाउंट हर महीने मिलता रहेगा।

#2. एलआईसी एजेंट बन कर कमाए पैसे

LIC एजेंट बनाकर महीने के आराम से 50 हजार कमा सकते हैं एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष और मिनिमम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए LIC एजेंट आज भारत में बहुत सारे हैं यह एक बढ़िया काम है इसमें आप बड़ी आसानी से महीने के 10000 से ₹50000 कमा सकते हैं।

एलआईसी में दो तरह से पैसे मिलते हैं एक तो प्रीमियम कमीशन मिलता है और दूसरा हर व्यक्ति की मासिक, वार्षिक किस्त renewal पर भी कुछ कमीशन मिलता है मान लीजिए किसी एजेंट ने 2000 पर मंथ का कोई प्लान लिया है तो उसे एजेंट को सबसे पहले तो ₹2000 का 30 से 35% कमीशन मिलेगा और उसके बाद जब वह अपने अगले किस्त भरेगा तो उसका कुछ कमीशन मिलेगा।

एलआईसी के साथ काम करके आप अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं जितना ज्यादा आप मेहनत करेंगे उतनी ज्यादा ही आप पैसे कमाएंगे एलआईसी को आप फुल टाइम करियर के तौर पर भी रख सकते हैं। LIC एजेंट बनने के लिए आपको निकटतम शाखा से संपर्क करना है वहां पर आपकी एक बेसिक इंटरव्यू होगी फिर विभाग के द्वारा ट्रेनिंग कंडक्ट किया जाएगा और ट्रेनिंग 25 घंटे की होती है जिसमें लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस के सभी पहलुओं को शामिल किया जाता है परीक्षा पास होने के बाद इंश्योरेंस एजेंट का ऑफर लेटर और आईडी कार्ड दिया जाता है।

#3. एलआईसी कर्मचारी बन कर

यह एलआईसी की सबसे अच्छी पोस्ट मानी जाती है जिसमें आपको ऑफिस के अंदर बैठकर काम करना होता है अर्थात LIC में नौकरी, नौकरी करने के लिए आपकी अच्छी क्वालिफिकेशन होनी चाहिए एलआईसी के अंदर कई सारे पोस्ट हैं जैसे ब्रांच मैनेजर, असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर, सेल्स ब्रांच मैनेजर, डेवलपमेंट ऑफिसर, कैशियर, असिस्टेंट कैशियर आदि और भी पद।

LIC में नौकरी करने पर एक ब्रांच मैनेजर की सैलरी 2,50000 रुपए तक प्रति माह हो सकती है डेवलपमेंट ऑफिसर की सैलरी ₹50000 तक हो सकती है इसके बाद जैसे-जैसे पोस्ट वैसे वैसे आकर्षक सैलरी मिलती रहती है।

#4. एलआईसी जीवन भर कमाई योजना में निवेश करके

LIC जीवन उत्सव योजना में निवेश करके आप अच्छी कमाई कर सकते है इस योजना में निवेश करने पर 10 फीसदी तक आय का फायदा मिलता है एलआईसी में आपको ऐसे और भी कई स्कीम देखने को मिलेंगे जिसके बारे में सही जानकरी लेकर निवेश कर सकते है और कमाई कर सकते है।

जीवन भर कमाई योजना मै आप एक फिक्स अमाउंट एक बार जमा करते है और आपको प्रति माह आपके आय का 10 फीसदी तक फायदा मिलता है इस तरह के स्कीम में निवेश करने के लिए आपको 5 लाख से 10 लाख एक बार निवेश करने होंगे।

#5. एलआईसी स्टॉक खरीद कर

हाल में एलआईसी शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ है आप LIC का डिमांड तो देख भी रहे है कितना जयादा है आप इसका शेयर खरीद कर लंबे समय तक होल्ड कर सकते है और पैसे कमा सकते है स्टॉक खरीदने के लिए आपको एक डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होगी आप एंजेल वन में इस लिंक पर क्लिक करके फ्री में खाता खोल सकते है और पैसे कमा सकते है।

LIC के शेयर आप मिनिमम 100 रुपये से खरीद सकते है और उसे लंबे समय तक होल्ड करके एक अच्छा return प्राप्त कर सकते है एलआईसी के आलावा भी आप कई कंपनी में निवेश कर सकते है।

एलआईसी से पैसे कैसे कमाए

LIC से पैसे कमाने के विभिन्न तरीके है जिसमे एलआईसी बीमा पॉलिसी से, एलआईसी एजेंट बन कर, एलआईसी कर्मचारी बन कर और एलआईसी के स्टॉक खरीद कर ऐसे और भी तरीके है आप एलआईसी की मदद से आसानी से ₹50000 से ₹100000 कमा सकते है।

एलआईसी में पार्ट टाइम वर्क

LIC Agent बन कर पार्ट टाइम काम करके अच्छी कमाई किया जा सकता है आज ऐसे भी एलआईसी एजेंट है जो महीन के 4 करोड़ भी कमा रहे है।

Leave a Comment