Best Demat Account in India in Hindi (2024) | बेस्ट डीमैट अकाउंट लिस्ट

वर्तमान में बहुत सारे ब्रोकर हैं जो Demat Account Open करते हैं लेकिन मैं आज आपको Best Demat Account in India in Hindi के बारे में बताऊंगा जिससे आप किसी एक में बेहतरीन डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं और अपना इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं, 2020 में 1.5 करोड़ डीमैट अकाउंट खोले थे और 2021 में लगभग 2.74 करोड डीमैट अकाउंट खोले हैं मतलब 1 साल मैं दोगुने से भी ज्यादा डिमैट अकाउंट खुले हैं।

अगर आप भी Best Demat Account में अपना अकाउंट Open करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरे ध्यान से पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में हम Best Stock Broker in Hindi के Demat Account और Trading Account के बारे में बात करेंगे तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं और जानते हैं, Best Demat Account in India in Hindi के बारे में।

Demat Account और Trading Account के बिना आप किसी भी शेयर को खरीद और बेंच नहीं सकते ना ही Trade कर सकते हैं 1996 में SEBI ने एक आदेश जारी किया जिसमें कहा गया था कि सभी निवेशकों के पास अपने खुद के Demat Account और Trading Account होना चाहिए वह खुद अपना शेयर खरीद और बेंच सकते है।

Best Demat Account in India in Hindi List

RankBrokerActive Clients
01.Groww6,628,645
02.Zerodha6,479,240
03.Angel One4,856,236
04.Upstox2,193,506
05.ICICI Direct1,912,939
06.HDFC Securities1,004,103
07.Kotak Securities999,576
08.Motilal Oswal798,045
09.SBI Cap Securities680,500
10Share Khan Demat Account630,629
11.5Paisa500,442
12.IIFL Demat Account423,474

Best Demat Account in India – बेस्ट डीमैट अकाउंट

  1. Upstox
  2. Angel One
  3. Zerodha
  4. Groww
  5. SBI Cap
  6. Motilal Oswal
  7. IIFL
  8. 5Paisa
  9. Kotak Securities
  10. HDFC Securities

1. Zerodha

Best Demat Account in India के पहले स्थान पर आता है Zerodha Demat Account भारत के सबसे अच्छे स्टॉक ब्रोकर में से एक है ज़ेरोधा, लगभग 9 मिलियन से भी ज्यादा ग्राहक उपलब्ध है Zerodha के पास ज़ेरोधा अगस्त 2010 में अपना ऑपरेशन शुरू किया था और अभी पुरे मार्किट का 15% ज़ेरोधा के पास कस्टमर है. और Zerodha का ट्रेडिंग टर्नओवर ₹10000 करोड़ से अधिक है।

Zerodha एक छोटे इन्वेस्टर के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि यहां पर ब्रोकरेज पर कम से कम पैसा लिया जाता है यदि आप इंट्राडे ट्रेडिंग, फ्यूचर ऑप्शन ट्रेडिंग करते हैं तो आपको ₹20 या 0.01 प्रतिशत ब्रोकरेज का भुगतान करना होता है इस तरह आप ट्रेडिंग ब्रोकरेज अपना बहुत सारा बचा सकते हैं।

जरोदा की सबसे अच्छी बात है कि यह NSE, BSE, इक्एविटी, Delivery पर कोई ब्रोकरेज नहीं लेते हैं. जिससे ज़ेरोधा और भी मजबूत हो जाते है, ज़ेरोधा ने अलग से एक अपना ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म भी डिजाईन किया है जिसका नाम Kite रखा है. काईट वेब आधारित ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म और एक मोबाइल ऐप है जिससे आप लाइव मार्केट डाटा और Advance Chart को देख सकते हैं और Order Place कर सकते हैं।

Zerodha के साथ आप बड़ी आसानी के साथअपना Demat और Trading Account खोल सकते हैं और म्यूचुअल फंड में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं इसमें अकाउंट ओपन करने पर आपको 200 का चार्ज देना पर सकता है तभी आप इसमें अकाउंट ओपन कर सकते हैं और Zerodha में आपको AMC चार्ज भी देना होगा।

Zerodha Trading Account Opening Charge₹200
Zerodha AMC Charge₹300+GST Year
Zerodha Demat Account Opening ChargeFree
Brokerage Equity Delivery0.01% Or 20
Brokerage Equity Intraday0.01% Or 20
Brokerage Equity Futures0.01% Or 20
Brokerage Equity Options0.01% Or 20

2. Upstox

शेयर मार्किट में डीमैट अकाउंट खोलने के लिए सबसे अच्छा ब्रोकर Upstox रहेगा जिसका ब्रोकरेज चार्ज बहूत कम है. Upstox Demat Account बेहद सरल और अग्रणी Stock Broker माना जाता है, Upstox भारत का Most Trusted Online Investing Platform  है क्योकि Upstox में  खुद मिस्टर रतन टाटा जी और टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट के द्वारा फंडिंग किया गया है, Upstox एक ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकर है जिसका इस्तेमाल आज एक करोड़ से भी ज्यादा कस्टंबर इस्तेमाल कर रहे हैं अपस्टॉक्स में आप बड़ी आसानी से अपना Digital Account Open कर सकते हैं।

Upstox में आपको चार्ट के माध्यम से बाजार को समझने में बेहद आसानी मिलती है जिससे आप बेहतर निर्णय ले सके और ज्यादा प्रॉफिट कर सके Upstox एक मजबूत Trading Platform प्रदान करता है जहां से आप Stock, Mutual Fund, IPO’s, Future & Option, Currency, Commodity में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Upstox की मदद से कोई भी व्यक्ति कहीं से भी Trading Account और Demat Account बनाकर ट्रेड और इन्वेस्ट कर सकता है इसका इस्तेमाल Android User, iOS User या Desktop यूजर कोई भी इस्तेमाल कर सकता है.क्योंकि Upstox तीनों ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध है और Upstox मेरा भी पसंद है क्योकि यहाँ आपसे Upstox Account Opening Charge नहीं लिया जाता है और आपसे कभी भी Account Maintenance Charge नहीं लेता है और अन्य चार्ज भी ठीक ठाक है।

Upstox Charges in Hindi

Upstox Demat Account Opening Charge₹0
Upstox Maintenance Charge₹0
Upstox Trading Account Opening Charge₹0
Brokerage Equity Delivery0.01% Or, 20 Order
Brokerage Equity Futures0.01% Or, 20 Order
Brokerage Equity Intrady0.01% Or, 20 Order
Brokerage Equity Options0.01% Or, 20 Order
Upstox Account Opening Link ➡Click Now

3. Angel One

Best Demat Account in Hindi के तीसरे स्थान पर है Angel One, एंजेल जेल वन की  शुरुवात 1987 में हुई थी वर्तमान में 98 ब्रांच और 9 हजार से अधिक Sub Broker Business नेटवर्क उपलब्ध है Angel Brokin/Angle One में आप Free Demat or Trading account Open कर सकते हैं. और Angel One Account Maintenance Charge पहला साल फ्अरी देता है और उसके बाद चार्काज देना होगा।

एंजेल वन से आप Equity, Mutual Fund, Currency, Commodity, Future & Option और IPO’s में निवेश कर सकते है. Angel One Demat Account NSDL, BSE, NSE और लगभग सभी एक्सचेंज में इन्वेस्टमेंट के प्रदान करता है, एंजेल वन का इस्तेमाल आप एंड्राइड फोन, आईओएस डिवाइस, डेक्सटॉप इन तीनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं आप बड़ी आसानी से डेक्सटॉप पर ट्रेडिंग कर सकते हैं।

What is Angel One in Hindi, Angel One एक Full Time Stock Broker है. जो Demat Or Trading Account खोलने की अनुमति प्रदान करता है एंजल वन में पिछले 20 वर्षों के हिस्टोरिकल डाटा को देखकर ट्रेड कर सकते हैं और अच्छा प्रॉफिट बना सकते हैं एंजेल वन एक लोकप्रिय ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल आज बहुत से लोग कर रहे हैं।

Angel One Trading Account Opening Charge₹0
Angel One Account Maintenance ChargeFirst Year Free
Angel One Demat Account Opening Charge₹0
Equity Delivery0.25% Or, 20
Equity Options0.25% Or, 20
Equity Futures0.25% Or, 20
Equity Intraday0.25% Or, 20
Angel One Account Opening Link ➡Click Now

4. Groww

Groww को अप्रैल 2016 में लांच किया गया था यह काफी कम समय में Discount Broker के रूप में तब्दील हो गया जब Groww शुरू हुआ था इसका मुख्य मकसद था Mutual Fund में निवेश करना समय-समय पर यह अपग्रेड होते रहा और वर्तमान में Groww से आप इक्विटी, म्यूचुअल फंड, फ्यूचर एंड ऑप्शन, करंसी कमोडिटी में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

ग्रुप में आप 100% ऑनलाइन पेपर लेस अपना डीमैट खाता खोल सकते हैं ग्रो का इस्तेमाल करना बेहद आसान है इसका इस्तेमाल एक नए इन्वेस्टर बड़ी आसानी से कर सकता है एक क्लिक में आर्डर प्लेस और एक क्लिक में सेल हो जाता है।

Groww की सबसे खास बात है कि इसमें इक्विटी, डिलीवरी ट्रेड, म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर ₹0 का चार्ज लेता है और अगर आप इंट्राडे फ्यूचर, ऑप्शन करेंसी कमोडिटी ट्रेड करते हैं तो आपको ₹20 प्रति ऑर्डर देने होंगे।

Groww Demat Account Opening Charge₹0
Groww AMC Charge₹0
Equity Brokerge₹20 Or 0.05%
Future & Option Brokerage₹20
Mutual Fund₹0
Us Stock Account Opening Charge₹0
Us Account AMC Charge₹0
Groww Download Link ➡Download Now

5. 5Paisa

Best Stock Broker in India के पांचवे स्बेथान पर है 5Paisa, 5Paisa Demat Account India के बेस्ट Demat अकाउंट में से एक है, यह एक बेस्ट डिमैट अकाउंट हो सकता है नए ट्रेडर और इन्वेस्टर के लिए कि 5paisa आपको मार्केट रिसर्च टूल्स लर्निंग टूल्स,पोर्टफोलियो एनालिसिस टूल जैसे प्रीमियम टूल्स फ्री में देता है इन्हीं सुविधाओं के कारण आज लगभग 1.5 मिलियन ग्राहक 5paisa से जुड़े हुए हैं।

What is 5Paisa Demat Account in Hindi, 5paisa.com IIFL द्वारा समर्थित एक बजट ब्रोकर है जो सबसे अच्छी Brokering Form है जो नियत रूप से स्टॉक मार्केट में ट्रेड करते हैं 5paisa में आपको प्रति ट्रेड ₹10 चार्ज लगते हैं इसका मतलब यह है कि आप जब भी कमोडिटी में ट्रेड करते हैं उस पर ₹10 का भुगतान करना होगा।

5paisa.com का इस्तेमाल आप अपने मोबाइल, डेक्सटॉप आधारित सॉफ्टवेयर के साथ ऑनलाइन ट्रेड करने के लिए कर सकते हैं, 5पैसा में अकाउंट ओपन करने के लिए आपको कुछ चार्ज देना पड़ सकता है और अकाउंट मेंटेनेंस चार्ज भी देना पड़ सकता है 5paisa बीएसई, एनएसी, एमसीएक्स, में सपोर्ट है।

5Paisa Demat Account Opening Charge₹0
5Paisa.com AMC Charge₹0
5Paisa Trading Account Opening Charge₹0
For All Trade₹20
For Smart Tarde₹10
Mutual Fund₹0
Customer1.3Cr+
Calling Charde₹100
BEST DEMAT ACCOUNT IN INDIA IN HINDI
Best Demat Account in India in Hindi

6. HDFC Securities

एचडीएफसी सिक्योरिटीज को 2000 में शुरू किया गया था HDFC Securities के माध्यम से आप Equity, Mutual Fund, Currency, Commodity, Future & Option और IPO’s में निवेश कर सकते है, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के तरफ से आपको टाइम पर सटीक समाचार मिलता है जिसमें आप सही जगह पर निवेश कर सकते हैं।

HDFC Securities में आप Zero Account Opening के साथ अपना डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं और इसमें ट्रेडिंग करने पर आपको HDFC की और से सटीक जानकारी साझा किया जाता है जिससे आप बेहतर तरीके से ट्रेड कर सकेंगे और ज्यादा मुनाफा बना पाएंगे आप सिंपल तरीके से एचडीएफसी से आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं और एचडीएफसी सिक्योरिटीज की सबसे खास बात है कि आपको यहां रिसर्च टूल और एक्सपर्ट एडवाइस फ्री में मिल जाता है, ट्रेडिंग करने पर आपको प्रति ऑर्डर ₹25 और 0.50 प्रतिशत पे करना पड़ सकता है।

HDFC Securites Demat & Demat Account Opening Charge₹999
HDFC Securites Account AMC Charge₹750
Brokerage for Indian₹25 और 0.50%
Brokerage for NRI₹25 और 0.75%
Equity Options₹20 Per Order
Equity Futures₹20 Per Order

7. Motilal Oswal

डीमैट अकाउंट खोलने के लिए भारत में सबसे अच्छा ब्रोकर के लिस्ट में 7वे स्थान पर मोतीलाल ओसवाल आता है. Motilal Oswal Demat Account 1987 में शुरू किया गया था यह पिछले 30 वर्ष से भी ज्यादा के अनुभवी ट्रेडिंग और निवेशक हैं, मोतीलाल ओसवाल की Best Market Analysis Report और उनकी सही जगह निवेश एक नए ट्रेडर इन्वेस्टर को काफी मदद करता है यदि आप लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आप मोतीलाल ओसवाल अपना डिमैट अकाउंट बना सकते हैं क्योंकि मोतीलाल ओसवाल आपको अपना 30 वर्ष का अनुभव शेयर करता।

MotilalOswal.com के 10 लाख से भी ज्यादा कस्टंबर को इक्विटी, आईपीओ, फ्यूचर एंड ऑप्शन म्यूच्यूअल फंड करेंसी कमोडिटी इंश्योरेंस इत्यादि में इन्वेस्ट करने की अनुमति प्रदान करता है Motilal Oswal Market research के लिए अच्छा है यहां आपको लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए सारी रिसर्च रिपोर्ट प्रदान किया जाता है।

What is Motilal Oswal Demat Account, Motilal Oswal Algo Trading Platform भी प्रदान करता है जिसके द्वारा बीएससी, एनएससी, एनसीडीईएक्स, एमसीएक्स इत्यादि में इन्वेस्ट कर सकते हैं मोतीलाल ओसवाल का इस्तेमाल आप मोबाइल टेबलेट, डेक्सटॉप के लिए ट्रेडिंग कर सकते हैं।

Motilal Oswal Demat Account Opening Charge0
Motilal Oswal AMC Charge450
Motilal Oswal Trading Account Opening Charge0
Equity Options0.5%
Equity Intraday
Equity Delivery

8. IIFL Demat Account

IIFL Demat Account डिमैट अकाउंट बेस्ट ब्रोकर इन इंडिया में से एक है इसकी इंडस्ट्री 25 वर्ष से ज्यादा पुरानी है IIFL Demat Account के जरिए आप सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपने पैसे को सही जगह पर मैनेज कर सकते हैं।

IIFL.com के जरिए ऑफ इक्विटी, म्यूचुअल फंड, फ्यूचर ऑप्शन, करेंसी, कमोडिटी में इन्वेस्ट कर सकते हैं और यहां आपको Multiple Tool देखने मिल जाते हैं एल्गो ट्रेडिंग, एडवांस प्रीबिल्ट स्क्रीन जो आपको ट्रेडिंग करने के लिए बेहद आसान बना देता है।

आईआईएफएल डीप मार्केट रिसर्च के साथ पोर्टफोलियो मैनेजमेंट करता है यहां आपको जीरो प्रतिशत डिलीवरी ब्रोकरेज लाइफ टाइम के लिए देता है जहां आप ईटीएफ और Mutual Fund में किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जाता है अगर आप इंट्राडे, कमोडिटी में ट्रेड करते हैं तब आपको ₹20 आर्डर देने होंगे।

IIFL Demat Account Opening Charge0
IIFL Demat Account AMC ChargeFirst Year Free
IIFL Trading Account Opening Charge0
Transection Charge25 Per Transection
Equity Options20 Per Order
Equity Future20 Per Order
Equity Intraday20 Per Order

9. SBI Cap Securities

What is SBICap Securities in Hindi, एसबीआई कैप सिक्योरिटीज स्टेट बैंक का एक हिस्सा है जहां से आप सीखने के साथ साथ निवेश नहीं कर सकते हैं एसबीआई सिक्योरिटीज के साथ इक्विटी इक्विटी डेरिवेटिव्स करंसी, मार्केट, आईपीओ, म्युचुअल फंड एनसीडीएस कर सकते हैं और आप होम लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

एसबीआई कैप सिक्योरिटीज में आप अकाउंट ओपन करने के लिए आपको ₹850 पे करने होंगे आप इसमें अकाउंट ऑफलाइन ऑनलाइन दोनों तरीके से खोल सकते हैं।

Account Opening Charge850
Account Maintenance Charge800
Equity Options100
Equity Intraday0.075%
Equity Future0.03% – 0.05%

10. Share Khan Demat Account

सबसे बढ़िया डीमैट अकाउंट के लिस्ट में 10वे स्थान पर Share Khan आता है, शेरखान एक भारतीय लोकप्रिय स्टॉक ब्रोकर है जो लंबे समय तक शेयर मार्केट में है 2015 में शेर खान को Paribas के द्वारा अधिग्रहित किया गया था शेरखान के वर्तमान में 1200000 से भी ज्यादा कस्टंबर को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं और भारत में 550 शहरों में अट्ठारह सौ से भी ज्यादा शेरखान के ऑफिस एस उपलब्ध है।

Sharekhan.com के द्वारा आप इक्विटी, डेरिवेटिव्स, म्युचुअल फंड, ईटीएफ, आईपीओ इत्यादि में इन्वेस्ट कर सकते हैं शेरखान दो प्रकार के ट्रेडिंग अकाउंट प्रदान करता है एक क्लासिकल अकाउंट और दूसरा एक्टिव ट्रेड अकाउंट क्लासिकल अकाउंट के लिए उपयोगी है और ट्रेडिंग अकाउंट लोगों के लिए हैं और शेर खान का इस्तेमाल आप मोबाइल लैपटॉप सॉफ्टवेयर वेब पोर्टल पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Sharekhan Account Opening Charge0
AMC Charge750
Equity Delivery0.05%
Equity Options100
Equity Intraday0.01%
Equity Future0.01%

11. ICICI Direct

ICICI direct डिमैट अकाउंट डीमेट अकाउंट की मदद से आप इक्विटी, डेरिवेटिव्स, एसआईपी, म्यूचुअल फंड, IPO में इन्वेस्ट कर सकते हैं आईसीआईसीआई डायरेक्ट 3 in 1 Trading Account प्रदान करता है जिसके द्वारा आप आईसीआईसी बैंक सेवाएं अकाउंट ट्रेडिंग अकाउंट ओर डिमैट अकाउंट का लाभ उठा सकते हैं।

अगर आप एक इन्वेस्टर हैं और कभी कॉल ट्रेड करते हैं तो आईसीआई से डायरेक्ट एक अच्छा विकल्प माना जा सकता है क्योंकि स्टॉक खरीदने और बेचने के लिए tools महंगे पड़ेंगे क्योंकि आईसीआईसी डायरेक्ट ब्रोकरेज बहुत अधिक लेते हैं यदि आप बजट ब्रोकरिंग कंपनियों के साथ ऐसी ऐसी डायरेक्ट ग्रुप में इस प्लान की तुलना करना चाहते हैं तो बहुत महंगा है आप को यहां डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपनिंग करने के लिए ₹975 का चार्ज देना पड़ सकता है।

ICICI Direct Opening Charge0
ICICI Direct AMC Charge750
Currency, Commodity20
Equity Options20
Equity Intraday20
Equity Future trading Charge0

12. Kotak Securities

कोटक सिक्योरिटीज को किसी पहचान की जरूरत नहीं है यह लोकप्रिय डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट में से एक है कोटक सिक्योरिटीज अकाउंट से आप ट्रेड म्युचुअल फंड, गवर्नमेंट सिक्योरिटीज ईटीएफ में निवेश कर सकते हैं, इसका इस्तेमाल आप एंड्राइड ऐप, वेब और आईओएस डिवाइस में बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

यहां आप बड़ी ही आसानी से इनकम टैक्स रिटर्न सबमिट कर सकते हैं कैपिटल गेन का प्रॉफिट और लॉस स्टेटमेंट जनरेट कर सकते हैं कोटक सिक्योरिटीज 3 – 1 अकाउंट ओपनिंग खोल सकते हैं. डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट और कोटक बैंक में सेविंग अकाउंट प्रदान करता है इस अकाउंट में ट्रेडिंग करना आसान हो जाता है और आसानी से आईपीओ में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं यहां आपको अकाउंट ओपनिंग चार्ज देने होंगे और अकाउंट ओपनिंग मेंटेनेंस चार्ज बिल्कुल फ्री है।

Kotak Securities Opening Charge0
Kotak Securities AMC Charge600
Currency, Commodity20 Order
Equity Options20 Order
Equity IntradayFree
Equity Future trading Charge20 Order

Best Demat Account in India in Hindi 2023

Best Demat Account in India in Hindi

कौन सा डीमैट (Demat) अकाउंट सबसे बेहतर रहेगा

Upstox Demat Account बेहतर demat अकाउंट है जहाँ आपसे किसी भी तरह का Account Opening Charge और ना ही किसी भी तरह का AMC चार्ज लिया जाता है.

शेयर मार्किट में डीमैट अकाउंट खोलने के लिए कौन सा ब्रोकर अच्छा रहेगा जिसका ब्रोकरेज चार्ज कम हो?

Upstox Demat Account शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए बेस्ट डीमैट अकाउंट आपके लिए हो सकता है. जहाँ आपसे ब्रोकरेज चार्ज कम लिया जाता है.

बेस्ट डीमैट अकाउंट

भारत के बेस्ट डीमैट अकाउंट Upstox, Zerodha, Angel One, Groww, Motilal Oswal, ICICI Direct, IIFL, 5Paisa, Kotak Securities, SBICap Securities

अंतिम विचार

उम्मीद है आज का यह पोस्ट पढने के बाद आपको पता चल गया होगा की Best Demat Account in India in Hindi कौन-कौन से है और आपको किस में अपना अकाउंट open करना चाहिए अगर आप मेरा विचार जानना चाहते है तो मै आपको Upstox रेफेर करूँगा क्योकि Upstox में ना ही कोई अकाउंट opening चार्ज और ना ही कभी अकाउंट मेंटेनेंस चार्ज लिए जाता है और बहूत ही कम अन्य चार्ज लेता है इसका इस्तेमाल में पिछले 5 वर्ष से कर रहा हूँ।

अगर आपको इस पोस्ट को पढने के बाद value मिला हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और आपको कोई quary हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूंछ सकते है. अंत तक पढने के लिए धन्यवाद

इस लेख में हमने Best Demat Account in India in Hindi 2024 , कौन सा डीमैट (Demat) अकाउंट सबसे बेहतर रहेगा, सबसे बढ़िया डीमैट अकाउंट कौन सा है,डीमैट अकाउंट खोलने के लिए भारत में कौन सा बोकर सबसे अच्छा है, सबसे सस्ता ब्रोकर कौन सा है?

Leave a Comment