टाटा का सबसे सस्ता शेयर (2024) | करोड़पति बनाने वाले Tata Ka Sasta Share List

जब किसी कंपनी के पीछे रतन टाटा का हाथ होता है तो उस कंपनी के शेयर का मूल्य बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। क्योकि रतन टाटा सिर्फ नाम नहीं विश्वाश है, अगर आप TATA Ka Sasta Share के बारे में जानना चाहते है और उसमे इन्वेस्ट करके प्रॉफिट बनाना चाहते है तो आज के इस लेख में हम टाटा के सभी सस्ते शेयर के बारे में डिटेल से जानेंगे।

टाटा ग्रुप भारत की सबसे विश्वसनीय कंपनी है इस पर भारत के करोड़ों लोग विश्वास करते हैं, टाटा ग्रुप कई सेक्टर में बिजनेस करते हैं इसके अध्यक्ष Ratan Tata हैं टाटा ग्रुप समूह दुनिया के 140 देश से भी अधिक में अपना कारोबार फैलाए हुए हैं जब भी रतन टाटा के किसी कंपनी के बारे में इन्वेस्ट करने के बारे में विचार आता है तो ज्यादा रिसर्च करने की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि टाटा ग्रुप को ईमानदारी के नाम से जाना जाता है तो चलिए हम टाटा ग्रुप के सभी सस्ते शेयर के बारे में जानते है आयर साथ ही टाटा ग्रुप के सबसे सस्ते शेयर के प्राइस के बारे में जानते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की शेयर मार्केट में टाटा ग्रुप के कई कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्टेड है जिसमें सभी के शेयर प्राइस अलग-अलग है तो मै आपको ऐसे शेयर के बारे में बताऊंगा जो Tata Group Ka Sabse Sasta Share है।

टाटा कंपनी का सबसे सस्ता शेयर

टाटा का सबसे सस्ता शेयर Tayo Rolls है जिसका वर्तमान शेयर प्राइस 100 रूपया है, इसने 1 महीने में 2.48% का रिटर्न दिया है और पिछले 6 महीने में 24% का रिटर्न दिया है। यह कंपनी कस्ट रोल, रोल जाली और ढलवा लोहे बनाने का काम करती है भारत के टाटा स्टील की एक सहायक कंपनी है।

टाटा का सस्ता शेयर (List)

  • Tayo Rolls Ltd – Share Price – ₹99
  • Tata Steel Ltd – Share Price – ₹142
  • Tata Power Company Ltd – Share Price – ₹376
  • Rallis India Ltd – Share Price – ₹247
  • Tata Coffee – Share Price – ₹344
  • Indian Hotels Company Ltd – Share Price – ₹530
  • Nelco Ltd – Share Price – ₹764
  • Tata Motors – Share Price – ₹926
  • Tata Chemicals – Share Price – ₹976
  • Tata Consumer – Share Price – ₹1141

टाटा का सबसे महंगा शेयर

शेयर राइस जे हिसाब से देखे तो टाटा ग्रुप का सबसे महंगा शेयर Tata Elxsi Limited है जिसका वर्तमान शेयर प्राइस ₹7493 है आयर अगर हम Market Capitalization के आधार पर देखे तो सबसे महंगा शेयर TCS (Tata Consultancy Service) है जिसका Market Cap ₹15,00,577 करोड़ है।

Tata Ka Sasta Share List

Company NameShare Price
Tayo Rolls Ltd₹99
Tata Steel Ltd₹142
Tata Power Company Ltd₹376
Rallis India Ltd₹247
Tata Coffee₹344
Indian Hotels Company Ltd₹530
Nelco Ltd₹764
Tata Motors₹926
Tata Chemicals₹976
Tata Consumer₹1141
Tata Ka Sabse Sasta Share
Tata Ka Sabse Sasta Share

#1. टाटा का सस्ता शेयर – 1 (Tayo Rolls Ltd)

टायो रोल्स लिमिटेड टाटा का सबसे सस्ता शेयर है जिसका अभी शेयर प्राइस 99 रूपया है यह टाटा स्टील की सब्सिडियरी कंपनी है जिसका वर्तमान मुख्यालय झारखंड में स्थित है जो कस्ट रोल, रोल जाली और ढलवा लोहे का निर्माण करती है जिसने पिछले पिछले 6 महीने में 18.51% का रिटर्न दिया है।

इस कंपनी की स्थापना 1968 में हुआ था जिसका Market Cap 101 करोड़ है और पिछले 1 साल में 32% का रिटर्न दिया है जबकि 5 सालो में 104% का रिटर्न दिया है इसमें इन्वेस्ट करने वाले निवेशको को अच्छा प्रॉफिट मिला है।

Share Price₹99
Market Cap₹101
P/E37.08

#2. टाटा का सस्ता शेयर – 2 (Tata Steel Ltd)

टाटा का सस्ता शेयर टाटा स्टील लिमिटेड जिसका वर्तमान में शेयर प्राइस 142 रुपया यह प्राइस मार्केट के हिसाब से ऊपर नीचे होते रहता है इसकी शुरुआत 1907 में टाटा ग्रुप ने स्टील बनाने के काम के लिए किया था इस कंपनी का Market Capitalization 174798 करोड़ है और इसमें पिछले 1 साल में 12% और पिछले 5 साल में 194% का रिटर्न दिया है।

टाटा स्टील लिमिटेड Tata समूह का एक हिस्सा है अगर आप Tata Ka Sasta Share में निवेश करना चाहते हैं तो आप टाटा स्टील में निवेश कर सकते हैं, टाटा स्टील लिमिटेड का ROCE और ROE अच्छा है औरबुक वैल्यू से 1.38 गुना पर मिल रहा है जो काफी अच्छा है।

Share Price₹142
Market Cap₹1,74,798 Cr.
P/E1.98

#3. टाटा का सस्ता शेयर – 3 (Tata Power Company Ltd)

टाटा पावर जिसका वर्तमान शेयर प्राइस ₹379 है जिसका मार्केट केपीटलाइजेशन ₹1,19,346 करोड़ है यह कंपनी टाटा का सबसे सस्ता शेयर में तीसरी कंपनी है जो इलेक्ट्रॉनिक जेनरेशन और ट्रांसमिशन का काम करती है। टाटा पावर का रिटर्न पिछले 1 साल में 88% और पिछले 5 सालों में 464% का है जो काफी अच्छा रिटर्न है और इस कंपनी की सेल्स ग्रोथ भी काफी अच्छी है भविष्य में अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

टाटा ग्रुप की यह कंपनी हाइड्रो सोलर विंड और थर्मल पावर से पावर बनाती है और डिस्ट्रीब्यूटर भी खुद ही है 31 मार्च 2021 तक टाटा पावर कंपनी का थर्मल पावर प्लांट से पावर जेनरेशन क्षमता 2808 मेगावाट थी और और भी अधिक है, माना जाता है कि 2030 तक टाटा पावर का शेयर प्राइस टारगेट 910 रुपए तक हो सकता है।

Share Price₹379
Market Cap ₹1,19,346 Cr.
P/E3.96

#4. टाटा का सस्ता शेयर – 4 (Rallis India Ltd)

टाटा एग्रो में भी अपना हाथ जमाया हुआ है जो टाटा की सब्सिडियरी कंपनी है जो प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग भी करती है जिसमें कीटनाशक और पौधे के विकास के पोषक तत्व शामिल हैं रेलिज इंडिया में ग्लोबल मार्केट में फसल सुरक्षा और पोषण के लिए फॉर्मूलेशन सहित व्यापक फसल देखभाल समाधान पेश करता है।

रेलिज इंडिया का वर्तमान शेयर प्राइस 247 रुपया है जिसने पिछले 1 साल में 19% का रिटर्न और पिछले 5 साल में 61% का रिटर्न दिया है जो अच्छा रिटर्न है Rallis India का मार्केट केपीटलाइजेशन 4742 करोड़ है।

Share Price₹247
Market Cap4742 करोड़
5 Year Return61%
😎 टाटा के सबसे सस्ते शेयर में इन्वेस्ट करना चाहते है तो टाटा के सबसे भरोसेमंद ब्रोकर के साथ अभी अपना फ्री में Demat Account बनाए -> Click Now

#5. टाटा का सस्ता शेयर – 5 (Tata Coffee)

टाटा ग्रुप की सबसे सस्ते शेयर 2024 में टाटा कॉफी है जो एक सब्सिडियरी कंपनी है जो कॉफी उत्पादन करती है भारत के साथ-साथ कॉफी का चलन USA, यूरोप, अफ्रीका जैसे लगभग सभी देश में काफी का बिजनेस फैला हुआ Tata Coffee का वर्तमान शेयर प्राइस ₹344 है और इसका मार्केट केपीटलाइजेशन 6440 करोड़ है।

टाटा कॉफी लिमिटेड मुख्य रूप से कॉफ़ी, चाय और उससे संबंधित प्रोडक्ट का व्यापार और डिस्ट्रीब्यूशन करती है टाटा कॉफी लिमिटेड के शेयर निवेशकों को अच्छा डिविडेंड दे रही है और लगातार अच्छा सेल्स और प्रॉफिट दर्ज कर रही है टाटा कॉफी पिछले 1 साल में 13% और ऑल टाइम रिटर्न 3595% का रिटर्न दिया है जो काफी अच्छा रिटर्न है।

Share Price₹344
Market Cap6440 करोड़
All time return3595%

#6. टाटा का सस्ता शेयर – 6 (Indian Hotels Company Ltd)

टाटा के सस्ते शेयर में चौथे नंबर पर है इंडियन होटल, टाटा होटल इंडस्ट्री में काफी मचाया हुआ है वर्तमान में Indian Hotels लिमिटेड का शेयर प्राइस ₹530 है और इसका मार्केट केपीटलाइजेशन 75136 करोड़ है। इंडियन होटल के अंदर 180 होटल आते हैं जैसे मुंबई का ताज होटल आदि।

इंडियन होटल में पिछले 1 साल में 68% और पिछले 5 साल में 302% का रिटर्न दिया है, टाटा के इस सस्ते शेयर में इन्वेस्ट करके अच्छा मुनाफा बना सकते है।

Share Price₹530
Market Cap75136 करोड़
5 Year Return302%

#7. टाटा का सस्ता शेयर – 7 (Nelco Ltd)

टाटा ग्रुप की यह सबसे विश्वसनीय कंपनी में से एक है जो सैटलाइट कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइड करती है जिसका वर्तमान शेयर प्राइस ₹765 है जिसने पिछले 1 साल में 29% का रिटर्न, पिछले 5 साल में 234% का रिटर्न और ऑल टाइम रिटर्न 1318% है इस कंपनी की शुरुवात 1940 में हुई थी।

Share Price₹765
Market Cap₹1716 Cr.
5 Year Return234%

#8. टाटा का सस्ता शेयर – 8 (Tata Motors)

ऑटो सेक्टर की सबसे पसंदीदा स्टॉक टाटा का यह स्टॉक टाटा मोटर्स है जो सबसे बड़ी ब्रांड और EV सेगमेंट में देखे तो टाटा मोटर्स भारतीय स्टॉक मार्केट में तबाही लाने वाला है वर्तमान में इसका शेयर प्राइस 920 रुपया है और इसका मार्केट कैप 336078 करोड़ है।

अगर आप भविष्य में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते है तो आप Tata Motors में इन्वेस्ट कर सकते है क्योकि अब EV का चलन देखा जा रहा है और इसमें टाटा ग्रुप काफी आगे रहने वाला है। Tata Motors ने पिछले 5 सालो में 475% का रिटर्न दिया है।

Tata Motors Share Price₹920
Market Cap336078 करोड़
5 Year Return 475%
😎 शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए बेस्ट ब्रोकर के साथ अपना Angel One में Free Demat Account बनाए सिर्फ 5 मिनट क्लिक करे 

#9. टाटा का सस्ता शेयर – 9 (Tata Chemicals)

टाटा केमिकल लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी रासायनिक कंपनी में से एक है जिसे टाटा समूह के द्वारा चलाया जाता है वर्तमान में इसका शेयर प्राइस 965 रुपया है और इसने पिछले 5 सालों में 71% से ज्यादा का रिटर्न दिया है इसकी स्थापना 1939 में जे आर डी टाटा के द्वारा किया गया था इस कंपनी का मार्केट कैप 246001 करोड़ है।

टाटा केमिकल में सोडा बाईकार्बोनेट, सीमेंट, नमक, समुद्री रसायन और ऐसे बहुत सारे रासायनिक पदार्थ उत्पाद किए जाते हैं, यह टाटा का सस्ता और अच्छा शेयर है।

Tata Chemicals Share Price₹965
Market Cap246001 करोड़
5 Year Return71%+

#10. टाटा का सस्ता शेयर – 10 (Tata Consumer)

Tata Ka Sasta Share 2024 में लास्ट में है Tata Consumer जिसका वर्तमान में शेयर प्राइस 1131 रुपया है जिसने पिछले 5 सालों में 493% का रिटर्न दिया है जिसका मार्केट कैप 108142 करोड़ है। अगर आप इसमें निवेश करना चाहते है तो सबसे पहले डीमैट खाता बनाए और टाटा कंज्यूमर सर्च करें और आसानी से खरीद सकते हैं टाटा कंज्यूमर का शेयर टारगेट वर्तमान में 1210 रुपए जा सकता है।

Share Price₹1131
Market Cap108142 करोड़
5 Year Return493%

टाटा की कितनी कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्टेड है?

टाटा की 29 कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्टेड है टाटा कंसलटेंसी सर्विस लिमिटेड, वोल्टास लिमिटेड, इंडियन होटल्स लिमिटेड, टाइटन कंपनी लिमिटेड, टाटा मोटर्स, टाटा एलेक्सी लिमिटेड, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड, टाटा केमिकल लिमिटेड, टाटा पावर कंपनी लिमिटेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड, टाटा स्टील लिमिटेड, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, ट्रेड लिमिटेड, रेलीज इंडिया लिमिटेड आदि।

टाटा की टॉप 17 कंपनियां जो शेयर मार्केट में लिस्टेड है – (टाटा शेयर लिस्ट)

  1. टाटा कंसलटेंसी सर्विस लिमिटेड
  2. वोल्टास लिमिटेड
  3. टाटा मोटर्स
  4. इंडियन होटल्स लिमिटेड
  5. टाइटन कंपनी लिमिटेड
  6. टाटा मोटर्स लिमिटेड
  7. टाटा एलेक्सी लिमिटेड
  8. टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड
  9. टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड
  10. टाटा केमिकल लिमिटेड
  11. टाटा पावर कंपनी लिमिटेड
  12. टाटा मोटर्स लिमिटेड
  13. टाटा स्टील लिमिटेड
  14. टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड
  15. ट्रेड लिमिटेड
  16. रेलिज इंडिया लिमिटेड
  17. नेल्को लिमिटेड
😎 टाटा की सभी स्टॉक में निवेश करने के लिए  आपके पास एक Best Demat Account होना चाहिए तो रतन टाटा जी के भरोसेमंद ब्रोकर के साथ आप फ्री में अभी Demat Account खोलें 

टाटा का शेयर कैसे खरीदें?

टाटा का शेयर खरीदने के लिए सबसे पहले आपको डिमैट अकाउंट खोलना होगा आप फ्री में एंजेल वन के साथ अपना Demat Account खोल सकते हैं फिर टाटा के सभी शेयर्स में निवेश कर सकते हैं।

टाटा का सबसे सस्ता शेयर

 टाटा ग्रुप का सबसे सस्ता शेयर Tayo Rolls Ltd है जिसका वर्तमान में शेयर प्राइस 99 रूपया है और इस कंपनी का मार्केट कैप 101 करोड़ है और इसने पिछले 5 सालो में 104% का रिटर्न दिया है।

Read More.

दोस्तों ये है 10 टाटा का सबसे सस्ता शेयर Tayo Rolls Ltd, Tata Steel Ltd, Tata Power Company Ltd, Rallis India Ltd, Tata Coffee, Indian Hotels Company Ltd, Nelco Ltd, Tata Motors, Tata Chemicals, Tata Consumer

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा अगर आप और भी जानकरी चाहते है तो आप हमारे अन्य पोस्ट को पढ़ सकते है और इस पोस्ट को दोस्तों और अपने सोशल मीडिया पर शेयर करे जिससे आपके दोस्त को भी जानकरी मिल सके।

Leave a Comment