सब ब्रोकिंग बिजनेस कैसे शुरू करें (Start Sub Broking Business Hindi)

अगर आप Work From Home Job की तालास में है तो यह बिज़नस आपके लिए ही है, सब-ब्रोकर बनकर आप महीने के लाखो कमा सकते है. इस बिज़नस को करने के लिए एक भी रूपया खर्च करने की जरुरत नहीं है आप फ्री में ऑनलाइन इस बिज़नस को कर सकते है. मार्किट में यह आज Demanding Business Idea है आप Sub Broking Business Hindi को करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

सब ब्रोकिंग बिज़नस करने के लिए आपके पास एक मोबाइल, इन्टरनेट कनेक्शन और थोड़ा शेयर मार्किट से जुड़े ज्ञान होना चाहिए, इस बिज़नस को कोई तो नहीं कर सकता है लेकिन आप कर सकते है अगर आप एक Student, House-Wife, Government Job या फिर कोई अन्य व्यपार कर रहे है तब भी आप Sub Broking Business को कर सकते है और पैसा कमा सकते है।

सब ब्रोकिंग क्या है? (What is Sub Broking in Hindi)

Sub Broking शेयर मार्किट से बिना पैसा लगाए पैसा कमाने का एक तरीका है जिसे शेयर मार्किट में रूचि रखने वाले व्यक्ति करके पैसा कमा सकते है, सब ब्रोकर शेयर मार्किट में रूचि रखने वाले व्यक्ति को ब्रोकर के साथ जोरता है और इसके बदले कुछ commission प्राप्त करता है।

Sub Broking Business कैसे करें

सब-ब्रोकिंग बिज़नस शुरू करने के लिए सबसे पहले शेयर मार्किट और SEBI के द्वारा बनाए गए नियमो के बारे में जाने और मार्किट मार्किट रिसर्च करना सीखें इसके बाद किसी स्टॉक ब्रोकर के साथ अपना डीमैट खाता खोले और कुछ दिन इस्तेमाल करके उसके छोटे-बड़े टर्म को समझे उसके बाद आप उसी कंपनी के Sub-Broker के लिए अप्लाई करे, सब-ब्रोकर बनने के बाद प्रचार-प्रसार करना शुरू करे और ज्यादा से ज्यादा शेयर मार्किट में रूचि रखने वाले लोगो को जोड़े जिससे आप अच्छा पैसा कमा सके।

Sub Broking Business शुरू करने के लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट और मोबाइल होना चाहिए इसके बाद आप किसी भी स्टॉक ब्रोकर के सब ब्रोकर बन सकते है।

सब ब्रोकिंग बिजनेस कैसे शुरू करें

  1. शेयर बाजार को सीखें
  2. योजना तैयार करें
  3. लाइसेंस प्राप्त करें
  4. नेटवर्क बनाना शुरू करें
  5. किसी स्टॉक ब्रोकर के साथ कांटेक्ट करें
  6. सब ब्रोकिंग बिज़नस के लिए उनके नियमो का पालन करें
  7. मार्किट रिसर्च करें
  8. अपने बिज़नस का मार्केटिंग और प्रचार करें

शेयर बाजार को सीखें

Share Market में सब-ब्रोकर बनने के लिए सबसे पहले आपको शेयर मार्किट में बारे में अच्छे से पता होना चाहिए क्योकि जब आप सब ब्रोकर बन जाते है तो आपको किसी अन्य व्यक्ति की शेयर मार्किट के बारे में बताना होता है। आप सब-ब्रोकर बनने से पहले शेयर बाजार से जुड़े छोटे-बड़े टर्म को सीखे और समझे तभी सब-ब्रोकिंग बिज़नस शुरू करें।

शेयर मार्किट के बारे में सिखने के लिए आप YouTube से सीख सकते है या ElernMarket के द्वारा शेयर मार्किट के बेसिक को समझे इस कोर्स को कर सकते है जहाँ आपको शेयर मार्किट के बारे में अच्छे से बताया जाता है। इस कोर्स को enrol करने के लिए नीचे क्लिक करें।

ElernMarket 👉🏻 Click Now

योजना तैयार करें

Sub Broking Business को शुरू करने के लिए योजना बनाए जितनी अच्छी आपको योजना होगी उतना ज्यादा लोगो को आप अपने साथ जोड़ पाएंगे और ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट बना पाएंगे, योजना बनाने के लिए आप YouTube, Blog Post, Sub Broker Partner या फिर आप हमें मेल कर सकते है (sushantkidea@gmail.com)

Research के दौरान आपको पता चलेगा की किस एरिया में ज्यादा लोग शेयर मार्किट के बारे में रूचि रखते है किसे आप अपने साथ जोड़ सकते है, कितना आप प्रॉफिट बना सकतें है।

लाइसेंस प्राप्त करे

Sub Broking Business 2023 में शुरू करने के लिए आपको किसी भी तरह का लाइसेंस लेने की आवश्यकता नहो होता हहै आप अपने ब्रोकर के लाइसेंस से काम कर सकते है आपका ब्रोकर SEBI के साथ मिलकर लाइसेंस लिया हुआ रहता है आप जब sub ब्रोकर बनाते है तो हमेसा ध्यान रखे की किसी भी व्यक्ति की शेयर मार्किट में ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करने को कहने से पहले आपको शेयर मार्किट के बारे में अच्छे से ज्ञान होना चाहिए क्योकि शेयर मार्किट जोखिम के अधीन है

नेटवर्क बनाना शुरू करे

कहते है न जितनी अच्छी आपकी होती है नेटवर्क उतनी अच्छी होती है दमदार कमाई, आप अपने आस-पास में उन लोगो का एक एक नेटवर्क बनाए जो शेयर मार्किट एम् रूचि रखते है जिन्हें शेयर मार्किट के बारे में रूचि है जिसे शेयर मार्किट के बारे में अच्छे से बताने पर वह शेयर मार्किट में निवेश और ट्रेड करना चाहे।

ब्रोकर के साथ कांटेक्ट करे

शेयर मार्किट सिखने, योजना तैयार करने और नेटवर्क बनाने के बाद अब बारी आती है सबब्रोकर बनने की, आप किसी भी स्टॉक ब्रोकर के साथ सब-ब्रोकर बन सकते है और काम कर सकते है। अगर आप एंजेल वन के साथ सब ब्रोकर बनना चाहते है तो आप एंजेल वन के ऑफिसियल वेबसाइट पर visit कर पता कर सकते है या आप हमें मेल कर सकते है जहाँ आपको सब-ब्रोकिंग से जुड़े सभी तरह की जानकारी दी जाएगी।

Note : मेल करते वक्त नाम, मोबाइल नंबर और अपना City अवश्य बनाए (Mail : sushantkidea@gmail.com)

सब ब्रोकिंग बिज़नस के लिए नियमो को जानें

सब ब्रोकर बनने के लिए आपको शेयर मार्किट के नियमो के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए जिससे आप अच्छे से और लॉन्ग टर्म तक बिज़नस को कर सके शेयर मार्किट से जुड़े नियमो के बारे में जानने के लिए आप SEBI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते है या आप अपने ब्रोकर के वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते है।

मार्किट रिसर्च करे

शेयर मार्किट जोखिम के अधीन है इसलिए बहूत से लोग शेयर मार्किट नाम सुनकर ही इसे जुआ, गेमलिंग जैसे शब्द बोलने लगते है इसलिए आपको मार्किट में रिसर्च करना होगा की कौन व्यक्ति शेयर मार्किट में रूचि रखता है और कौन नहीं इससे आपका समय और पैसा दोनो की बचत होगी, मार्किट रिसर्च के बाद उन लोगो के पास कांटेक्ट करे जी शेयर मार्किट में रूचि रखते है।

बिज़नस का प्रचार करे

Sub Broking Business Hindi शुरू करने करने के बाद उसे मार्किट में प्रचार करे जिससे लोगो को आपके बारे में पता चले जिससे शेयर मार्किट में रूचि रखने वाले व्यक्ति आपके पास खुद आए और आप अच्छा कमाए आज किसी भी बिज़नस के प्रचार के लिए सबसे अच्छा लरिका है सोशल मीडिया इसलिए अपने बिज़नस के नाम से सभी प्लेटफ़ॉर्म पर अपना अकाउंट बनाए और प्रचार करे।

ब्रोकर किसे कहते है?

शेयर मार्किट में रूचि रखने वाले व्यक्ति को ब्रोकर के साथ जोरना और बदले में commission प्राप्त करना ब्रोकर कहलाता है ब्रोकर का काम किसी कंपनी के साथ जोड़ना होता है।

शेयर मार्किट ब्रोकर लिस्ट

ब्रोकर लिस्ट – एंजेल वन, अपस्टॉक, ग्रो, ज़ेरोधा, कोटक सिक्योरिटीज, SBI सिक्योरिटीज आदि
Read More…
Zero Investment Business Idea
5 Best Sub Broker in India

Leave a Comment