(टॉप 10) नो रिस्क, 0 निवेश बिजनेस आईडिया | Zero Investment Business Ideas in Hindi

जब बात आती है बिना किसी निवेश के बिजनेस करने की तो हमारे मन में ऐसे बहुत सारे Zero Investment Business Ideas in Hindi में आते हैं, जो बेहद है रोचक और महत्वपूर्ण भी है। आजकल की जिंदगी में लोग नौकरी के साथ-साथ साइड बिजनेस करना चाहते है और वो बिजनेस आईडिया जिसमे जीरो इन्वेस्टमेंट हो जिसे बिना किसी निवेश के शुरू किया जा सके अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं और Zero Investment Business Ideas की तालाश में है तो आज के इस लेख में आपको कुछ ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे में बताऊंगा जिसे आप अपने घर पर बिना किसी निवेश के कर सकते हैं आप चाहे तो इस बिजनेस आइडिया को Full time business idea भी बना सकते है।

तो चलिए बिना देर किए हुए शुरू करते हैं और जानते हैं Small Business Idea in Hindi के बारे में, हाँ एक बात हमेसा याद रखे की अगर बिजनेस जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू किया जा सकता है तो इसका मतलब यह नहीं है की उस बिजनेस में कोई मेहनत की आवश्यकता नहीं है याद रखें किसी भी बिजनेस को करने के लिए विशेष रूचि और मेहनत की भरपूर इच्छा होनी चाहिए अभी आप किसी भी बिजनेस को सफलतापूर्वक ढंग से प्रॉफिट बना सकते हैं।

Zero Investment Business Ideas List in Hindi

बिजनेसआईडियाकितना कमा सकते है महीने के
Blogging10000-100000
YouTube8000-80000
Affiliate Marketing100000-1000000
Sub-Broking1000000
Graphics Designing1000-100000
CSC Centre30000-300000
Financial Product Reselling100000-1000000
Digital Product Selling100000-200000
Content Writing30000-100000
Refer and Earn50000-100000

जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस आईडिया

  1. ब्लॉग्गिंग (Blogging)
  2. यूट्यूब
  3. एफिलिएट मार्केटिंग
  4. सब-ब्रोकिंग
  5. ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग
  6. कॉमन सर्विस सेंटर बिजनेस आईडिया
  7. फाइनेंसियल प्रोडक्ट सेलिंग
  8. डिजिटल प्रोडक्ट सेलिंग बिजनेस
  9. कंटेंट राइटिंग बिज़नेस
  10. रेफेर एंड एअर्ण

#1. Blogging

Blogging एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपने घर बैठे महीने के लाखों कमा सकते हैं ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के वैसे तो बहुत सारे तरीके हैं लेकिन मैं आपको ऐसे टॉप तरीके के बारे में बताता हूं जिससे आज सभी ब्लॉगर पैसे कमा रहे हैं- ऐडसेंस, स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग, डिजिटल प्रोडक्ट सेल करके, स्पॉन्सरशिप पोस्ट, डोनेशन और मेंबरशिप, इबुक, ऐडसेंस अकाउंट बेचकर बेचकर आदि।

AdSense : किसी भी ब्लॉगर का यह पहली कमाई का जरिया होता है आप अपने ब्लॉग पर ads लगा कर पैसे कमा सकते है और अन्य विज्ञापन नेटवर्क से भी पैसे कमा सकता है जैसे media.net आदि।

Sponsorship : आप बड़े ब्रांड और कंपनियों के साथ स्पॉन्सरशिप कर सकते हैं और उनके लिए पोस्ट लिखने और उनके उत्पादों का प्रचार कर सकते है, इसके बदले वह आपको अच्छा अमाउंट पे करते हैं।

Affiliate Marketing : मार्केट में ऐसे बहुत सारे प्रोडक्ट है जिसको प्रमोट करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं यह एक ऐसा तरीका जिसमें ज्वाइन करने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होता है, जब आप किसी कंपनी के एफिलिएट पार्टनर बनते है तो जब आप कम्पनी के प्रोडक्ट sell करते है तो कंपनी की और से आपको कमीसन दिया जाता है।

Digital Product Sell : आप अपने ब्लॉग पर E-Book, ऑनलाइन कोर्सेज, टेंप्लेट या किसी अन्य प्रकार के डिजिटल वस्तु को बेचकर पैसे कमा सकते हैं यह एक पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है जिसमे आप एक बार कोई बुक बनाते है और उसे कई बार बेंच सकते है।

Membership : मेंबरशिप का कॉन्सेप्ट अभी तो भारत में नहीं है लेकिन यूनाइटेड स्टेट और अन्य देश में एक्टिव है जिसकी सहायता से अगर कोई व्यक्ति आपके कंटेंट को रीड करता है तो उसके बदले आप महीने के कुछ चार्ज कर सकते हैं जिस तरह आपने कभी ना कभी देखा होगा कि न्यूज़ वेबसाइट $2 महीने का रिचार्ज करते हैं।

Conslatent : ब्लॉगिंग की सहायता से आप दूसरे की मदद कर सकते है और उससे अच्छी कमाई कर सकते हैं आप जिस भी क्षेत्र में एक्सपर्ट है उसे क्षेत्र में Conslatent देकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Website Designing : अगर किसी व्यक्ति को वेबसाइट डिजाइन करना नहीं आता है तो आप उसके लिए वेबसाइट डिजाइनिंग कर सकते है fiver जैसी बड़ी वेबसाइट पर एक आर्डर कंपलीट करने पर $1000 दिया जाता है आप उन वेबसाइट पर रजिस्टर करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Google AdSense Sell : एक डोमेन खरीद कर और उसे पर कुछ कंटेंट लिखकर ऐडसेंस अप्रूव करवा कर उसे शॉर्ट टर्म में भेज सकते हैं और शॉर्ट टर्म में अच्छी प्रॉफिट बना सकते हैं ऐसे बहुत सारे व्यक्ति कर रहे हैं जो इस तरीके से पैसे कमा रहे है।

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के 21 तरीके (21 Business Ideas in Hindi)

Credit : Learn and Earn with Pawan Agarwal

#2. यूट्यूब

YouTube दूसरा Zero Investment Business Ideas in Hindi है इस तरीके का इस्तेमाल करके आप महीने के करोड़े भी कमा सकते है YouTube ने आज कई लोगो की जिंदगी बदली है यह बिजनेस आईडिया में आपका एक भी पैसा नहीं लगता है हाँ अगर आप अच्छे माइक, लाइटिंग लगवाते है तो आपका पैसा खर्च हो सकता है YouTube से पैसे कमाने के कई तरीके है जैसे वीडियो बनाकर, यूट्यूब पर विज्ञापन दिखा कर, स्पॉन्सरशिप से, चैनल सदस्यता आदि।

आप जिस भी क्षेत्र में रूचि रखते है उस क्षेत्र में आप अपना यूट्यूब विडियो बना सकते है जैसे हँसी-मजाक, फाइनेंस, vlogging, ब्लॉग्गिंग, नाच-गान, गेमिंग, शिक्षा आदि।

Daily Income Business Ideas in Hindi, YouTube से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको आपको एक Gmail बनाना होगा उसके बाद आपको एक YouTube Channel बनाना होगा और उसे अच्छे से customize करना होगा और लगातार उस चैनल पर विडियो अपलोड करना होगा उसके बाद 500 सब्सक्राइबर और 3000 घंटा का वाच टाइम कम्पलीट होने के बाद आप उस चैनल से पैसे कमा सकते है।

YouTube से पैसा कैसे कमाए (घर से चलने वाला बिजनेस)

Credit : Spreading Gyan

#3. एफिलिएट मार्केटिंग

बिजनेस आईडिया इन हिंदी का यह तीसरा तरीका है जिससे करके आप अच्छे पैसे कमा सकते है, एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है जिसमें आपको अपना कोई भी प्रोडक्ट बनाना नहीं होता है आप किसी दुसरे के प्रोडक्ट को बेंचकर पैसा कमा सकते है आप इस काम को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोने तरीके से कर सकते है जैसे अगर आज आपने Hostinger एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन किया और 10 व्यक्ति को Hostinger के साथ जोड़ा तो उस एक व्यक्ति ने जितना इन्वेस्ट किया है उसका 60% आपको दिया जाएगा कंपनी की और से।

एफिलिएट प्रोग्राम मार्किट में बहूत सारे है जिसे आप ज्वाइन कर सकते है जैसे Hostinger Affiliate program, Amazon Affiliate Program, GoDaddy Affiliate आदि। आप एफिलिएट मार्केटिंग ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब चैनल, Instagram और व्हाट्स एप चैनल बना कर सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग का एक पार्ट है जिसमे आपको किसी दुसरे कंपनी के प्रोडक्ट ऑनलाइन बेंचना होता है और इसके बदले कंपनी आपको कुछ कमीसन देती है।

#4. सब ब्रोकिंग बिज़नेस आईडिया

सब ब्रोकिंग बिजनेस एक वृत्तीय सेवा है जिसमें व्यक्ति या कंपनी विभिन्न तरह के वृत्तीय उपकरण को खरीद और बेंचने की सेवा प्रदान करती है जैसे स्टॉक, शेयर्स, कमोडिटी, म्युचुअल फंड और अन्य वृत्तीय उपकरण, Sub Broking Business उन लोगो के लिए काफी अच्छा है जो फाइनेंस में रूचि रखते है।

Sub Broking Business से आप एक बार मेहनत करके अच्छी कमाई कर सकते है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक किसी भी ब्रोकर के साथ अपना एक डीमैट खाता खोलना होगा उसके बाद उस कंपनी के sub broker बनने के लिए अप्लाई करना होगा।

अगर आप एंजेल वन या Upstox के साथ Sub Broking बिजनेस शुरू करते है तो आपको 90% तक ब्रोकरेज मिलता है इसके आलावा प्रति रेफेरल कमीसन भी दिया जाता है अगर आप बनना चाहते है तो नीचे क्लिक पर क्लिक करें।

Angel Oneनया अकाउंट बनाने के लिए
Sub Brokerखाता है सब ब्रोकर बनने के लिए क्लिक करे
Upstoxअकाउंट बनाए

#5. ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग

ग्राफिक डिजाइनिंग बिजनेस काफी लाभदायक बिजनेस है लेकिन आपको इसमें मेहनत और क्रिएटिविटी के साथ सफलता पाने में मेहनत करनी होगी इसमें आपको कुछ सॉफ्टवेयर चलाने सीखने होंगे जैसे कोरल्ड्रॉ, फोटोशॉप आदि इन सभी सॉफ्टवेयर को सीखने के बाद आप विज्ञापन डिजाइन कर, व्यक्तिगत ब्रांडिंग वेबसाइट और आइकॉन डिजाइन, सोशल मीडिया ग्राफिक्स, ई-कॉमर्स पैकेजिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग शिक्षा, ग्राफिक डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर और टूल्स बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

Graphics Designing सीख कर आप महीने के लाखो रुपये कमा सकते है ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर का इस्तेमाल आज बहूत से क्षेत्रो में किया जा रहा है जैसे विडियो, पोस्टर, प्रचार प्रसार में , सॉफ्टवेर बनाने में आदि

ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग सीखकर आप fiver जैसी फ्रीलांसर वेबसाइट पर अपनी सर्विस देकर पैसा बना सकते है आज एक लोगो डिजाईन करने के एक लाख से भी ज्यादा रूपया लिया जा रहा है आप अपना फ्रीलासर वेबसाइट पर अकाउंट बना पर पैसे कमा सकते है।

ग्राफ़िक्स डिजाईन से 30 से 50 हजार कमाए (जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस आईडिया)

Credit : Mahatamaji Technical

#6. कॉमन सर्विस सेंटर बिजनेस आईडिया

कॉमन सर्विस सेंटर एक अच्छा बिजनेस आइडिया इन हिंदी हो सकता है खासकर जब ग्रामीण क्षेत्रों में सीएससी सेंटर खुला हो तो क्योकि ग्रामीण क्षेत्रो में सरकारी की सेवाए डायरेक्ट जनता तक नहीं पहुंच पाती है जिसमे CSC सेंटर का काफी योगदान होता है उन सभी सर्विस को उन लोगो तक पहुँचाने में CSC सेंटर के माध्यम से वृत्तीय सेवाएं, स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाएं के साथ कृषि सेवाएं भी प्रदान की जाती है इसके आलावा भी बहुत सारे सेवाएं प्रदान किया जाता है।

कॉमन सर्विस सेंटर सरकार के साथ मिलकर काम करने का मौका मिलता है आपको बड़े बड़े निवेश की आवश्यकता नहीं होती है इसमें आप एक सीएससी सेंटर लेते हैं और जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन कर्ण एके कुछ महीने को बाद आपको CSC सेंटर दे दिया जाता है।

अगर आप CSC Centre खोलना चाहते है तो आपको सबसे पहले CSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और TEC Certificate Exam देना होगा उसके बाद आपको CSC के लिए आवेदन करना होगा आवेदन कर्ण एक बाद आपको DM का कॉल आएगा और आपका ID approve हो जाएगा।

#7. फाइनेंसियल प्रोडक्ट सेलिंग

Zero Investment Business Ideas in Hindi 2024 का यह सातवां तरीका है, Financial Product जैसे बैंक अकाउंट, लोन, इन्शुरन्स, डीमैट खाता आदि इन सभी सर्विस को देकर आप अच्छा पैसा कमा सकते है आज सभी को लोन चाहिए, सभी के पास अकाउंट चाहिए तो आप इन सभी सर्विस को देकर पैसे कमा सकते है।

मार्केट में बैंकसाथी एप्लीकेशन है जिससे आप जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ अपना यह बिजनेस शुरू कर सकते है एक आप एक क्रेडिट कार्ड किसी को दिलाते है तो आपको 3000 रुपये तक मिलेंगे अगर आप दिन के 2 क्रेडिट कार्ड भी sell करते है तो दिन के 6 हजार और महीने के 1 लाख 80 हजार रुपये कमा सकते है इसके आलावा और भी प्रोडक्ट है जिसे आप sell कर सकते है और पैसा कमा सकते है।

बैंकसाथी एक से जुड़ने पर आप लिस्टेड सभी फाइनेंसियल प्रोडक्ट sell कर सकते है और instant अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा कर दिया जाता है अगर आप इन एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे क्लिक करें।

Download करने के लिए नीचे क्लिक करें
Banksathi App

#8. डिजिटल प्रोडक्ट सेलिंग बिजनेस

Digital Product का मतलब है जिसे आप एक बार नहीं लाखो करोडो बार बेंच सकते है जैसे अगर आप बिज़नेस में रूचि रखते है और आपने एक e-book लिखा Zero Investment Business Ideas in Hindi with low investment तो आप इस ई-बुक को जितना बार चाहे उतना बार बेंच सकते है।

आप डिजिटल प्रोडक्ट बना कर इसे अपने सोशल मीडिया जैसे व्हाट्स एप, टेलीग्राम, इन्स्ताग्राम के माध्यम से बेंच सकते है और पैसा कमा सकते है। इस बिजनेस को आज बहूत लोग कर रहे है और महीन के करोडो तक कमा रहे है आप भी इस बिजनेस को करके पैसा कमा सकते है इस बिजनेस को करने में आपका एक रूपया भी खर्च नहीं होगा।

इस इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक डिजिटल प्रोडक्ट और एक पेमेंट gateway की आवश्यकता होगी मार्किट में बहूत सारे पेमेंट Gateway है जिसकी सहायता से आप अपने डिजिटल प्रोडक्ट को बेंच सकते है और पैसा कमा सकते है।

जीरो इन्वेस्टमेंट से बिजनेस कैसे शुरू करे (बिजनेस आइडियाज इन हिंदी)

Credit : Himesh Madaan

#9. कंटेंट राइटिंग बिज़नेस

Content Writing की आवश्यकता आज सभी क्षेत्र में है अगर आप ब्लॉग्गिंग करते है तब भी आपको यूनिक कंटेंट लिखना आना चाहिए और अगर आप कोई विडियो बनाते है तब भी आपको यूनिक कंटेंट लिखना होगा वही अगर आप कंटेंट राइटिंग बिज़नेस करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

कंटेंट राइटिंग में आप किसी कंपनी या किसी व्यक्ति के लिए लिख सकते है और उसके बदले चार्ज कर सकते है आज आप अपने लिए भी कंटेंट क्रिएट करके अपने सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते है और पैसे कमा सकते है। कंटेंट राइटिंग के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप विडियो देखे।

बिजनेस आइडियाज इन हिंदी 2023 (Full Course)

#10. रेफेर एंड एअर्ण

यूनिक बिजनेस आइडियाज इन हिंदी का दसवा तरीका है Refer and Earn, इस तरीके से आप एक भी पैसा खर्च किए बिना पैसा कमा सकते है मार्किट में ऐसे बहूत सारे एप्लीकेशन है जिसके सहायता से आप महीने के 50 हजार से ज्यादा कमा सकते है जैसे एंजेल वन एप्लीकेशन प्रति रेफेर 1000 रुपये तक देता है अगर आप अगर आप एंजेल वन एप्लीकेशन को दिन में 5 लोगो को भी रेफेर करते है तो दिन के 5 हजार रुपये कमा सकते है और महीने के 1.5 लाख से ज्यादा कमा सकते है।

12 महीने चलने वाला बिज़नेस कौन सा है?

साल के सभी दिनों चलने वाला बिजनेस है CSC सेंटर, एफिलिएट मार्केटिंग, ब्लॉग्गिंग, YouTube, कंटेंट राइटिंग बिजनेस, सब ब्रोकिंग बिजनेस आदि।

Zero Investment Business Ideas in Hindi from Home

घर पर रखकर ये सभी बिजनेस शुरू कर सकते है – CSC सेंटर, ब्लॉग्गिंग एफिलिएट मार्केटिंग, सब ब्रोकिंग, फाइनेंसियल प्रोडक्ट सेलिंग बिजनेस आदि

Zero Investment Business Ideas in Hindi – Blogging , YouTube , Affiliate Marketing , Sub-Broking , Graphics Designing , CSC Centre, Financial Product Reselling , Digital Product Selling , Content Writing , Refer and Earn

उम्मीद है की आज का यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा इस पोस्ट में हमने बिजनेस आइडियाज इन हिंदी के बारे में बताया है जिसमे आप कोई भी बिजनेस करके अच्छे पैसे कमा सकते है अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें (अंत तक पढने के लिए धन्यवाद)

Read More…
शेयर मार्किट कैसे सीखें
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाए
AI से पैसा कैसे कमाए
फ्रीलांसर से पैसा कैसे कमाए

3 thoughts on “(टॉप 10) नो रिस्क, 0 निवेश बिजनेस आईडिया | Zero Investment Business Ideas in Hindi”

  1. I am really impressed with your writing skills as well as with the layout on your weblog. Is this a paid theme or did you customize it yourself? Anyway keep up the excellent quality writing, it is rare to see a nice blog like this one today.

    Reply

Leave a Comment