Data Analyst Kaise Bane योग्यता, फीस, समय, काम, सैलरी

Data Analyst बनने के लिए सबसे पहले डाटा क्या होता है और डाटा research कैसे किया जाता है सीखे, डाटा प्राप्त करने के बाद डाटा माइनिंग और क्लीनिंग सीखे, इन्टरनेट और कंप्यूटर से जुड़े सॉफ्टवेर जैसे Ms-Word, Ms-PowerPoint, Ms-Excel जैसे सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करना सीखे और प्रैक्टिस करे।

डाटा एनालिस्ट के तौर पर अपना करियर बनाना चाहते है और जानना चाहते है Data Analyst Kaise Bane और डाटा एनालिस्ट बनने के लिए क्या फीस, समय और काम क्या करना होता है इन सभी के बारे में आज के इस लेख हम डिटेल से जानेंगे तो ध्यान से इस अर्टिकल को पढ़ें।

डाटा एनालिस्ट जॉब क्या है? (What is Data Analyst Job Hindi?)

डाटा एनालिस्ट एक व्यक्ति होता है जो डाटा का विश्लेषण करता है ताकि साक्षरता और ज्ञान प्राप्त कर सके डाटा एनालिस्ट की मुख्य जिम्मेदारी होती है कि डाटा को प्राप्त कर अपने साक्षरता और व्यापकता की दृष्टि से देखना और समझना इसके आलावा डाटा एनालिस्ट का काम डाटा संग्रहित, डाटा साक्षरता, डेटा विश्लेषण, डाटा विजुलाइजेशन और पैटर्न की जांच, डेटा सुरक्षा और गोपनीयता होता है।

डाटा एनालिस्ट बनने के लिए आपको इन सभी स्किल्स को सिखाना होगा SQL, मशीन लर्निंग, प्रोबेलिटी और स्टैटिक्स, डाटा मैनेजमेंट, स्टैटिक्स विजुलाइजेशन, इकोनोमो ट्रिक, क्रिटिकल प्रोबलम सॉल्विंग आदि

सफल डाटा एनालिस्ट बनने के लिए सबसे पहले आपको ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करनी होगी आप कंप्यूटर साइंस, मैथमेटिक्स या किसी अन्य विषय से ग्रेजुएशन कर सकते हैं उसके बाद डाटा मैनिपुलेशन में एक्सपर्ट बने और एनालिस्ट से जुड़े टूल्स को सीखे और उसमें अनुभव प्राप्त करें। डाटा एनालिस्ट लाइब्रेरी और फ्रेमवर्क के साथ काम करने का अभ्यास करें।

डाटा एनालिस्ट कैसे बनें (Become a Data Analyst Hindi)

डाटा एनालिस्ट बनने के लिए सबसे पहले आपको डाटा का अध्ययन करना आना चाहिए एक सफल डाटा एनालिस्ट बनने के लिए आप इन चरणों को फॉलो करें

  1. बैचलर डिग्री प्राप्त करें : आप किसी भी क्षेत्र से बैचलर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं जैसे कंप्यूटर विज्ञान, मैथमेटिक्स आदि।
  2. प्रोग्रामिंग भाषा सीखे : बैचलर डिग्री पूरी करने के बाद प्रोग्रामिंग भाषाओं पर ध्यान देना जरूरी है प्रोग्रामिंग भाषा जैसे पाइथन, एसक्यूएल, सास यह सभी महत्वपूर्ण भाषा हैं यह सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आपको डाटा सेट पर काम करने में जरूरी पड़ता है।
  3. जरूरी स्किल सीखे : प्रोग्राम भाषा के अलावा डाटा विजुलाइजेशन, मशीन लर्निंग और डेटाबेस के लिए कुछ उपकरणों के साथ काम करना सीखे।
  4. सर्टिफिकेट प्राप्त करें : आपको साबित करने के लिए आपके सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ती है जैसे अगर आप दसवीं की कक्षा पास करते हैं तो आपके आपको दसवीं का सर्टिफिकेट दिया जाता है ना की बारहवीं का सर्टिफिकेट आप डाटा एनालिस्ट के तौर पर जॉब करने के लिए जाते हैं तो वही सर्टिफिकेट आपको अच्छी सैलरी के साथ साथ अच्छे पोस्ट पर भी दिलाएगा इसलिए सर्टिफिकेट प्राप्त करना जरूरी है।
  5. इंटर्नशिप : सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद इंटर्नशिप करे डाटा एनालिस्ट के लिए इंटर्नशिप बहुत ही जरूरी है क्योंकि किसी भी कंपनी में जॉब करने के लिए एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट मांगा जाएगा लगा सकते हैं।

इन सभी स्टेप्स को follow करने के बाद आप एक सफल डाटा एनालिस्ट बन सकते है और अच्छी सैलरी प्राप्त कर सकते है।

Data Analyst Kaise Bane
Read More…
जीरो इन्वेस्टमेंट बिज़नस आईडिया
फ्रीलांसर बनने का आसान तरीका

डाटा एनालिस्ट के लिए कौन सी डिग्री चाहिए

Data Analyst बनने के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना होगा और उसके साथ कुछ सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करना सिखाना होगा जैसे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, पॉवरपॉइंट आदि।

Leave a Comment