ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखे (2024) | Option Trading Kaise Sikhe

शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करने की चाह रखते है तो ऑप्शन ट्रेडिंग सबसे बेहतर है, ऑप्शन ट्रेडिंग शुरुवात में आपको कठिन लग सकता है लेकिन आप इसे बड़ी आसानी से सीख सकते है, ऑप्शन ट्रेडिंग भारत में सबसे ज्यादा किया जाने वाला ट्रेडिंग है क्योकि ऑप्शन ट्रेडिंग काफी आसान होता है और ऑप्शन ट्रेडिंग करने के बहूत सारे फायदे है। लेकिन बहूत से व्यक्ति को पता ही नहीं है की Option Trading Kaise Sikhe

आज के इस लेख में आप जानेंगे की ऑप्शन ट्रेडिंग क्या होता है?, ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखे, शेयर मार्किट में ऑप्शन क्या होता है, कॉल ऑप्शन क्या होता है?, ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है और फ्यूचर और ऑप्शन में क्या अंतर है इन सभी के बारे में आज के इस लेख में हम जानेंगे तो चलिए शुरू करते है इससे पहले आप सभी का स्वागत है हमारे वेबसाइट QuickFayde.Com पर अगर आप शेयर मार्किट, ट्रेडिंग, मेक मनी ऑनलाइन, पर्सनल फाइनेंस के बारे में रूचि रखते है तो आप हमारे वेबसाइट को visit कर सकते है।

ऑप्शन ट्रेडिंग क्या होता है?

Option Trading जैसे की नाम से ही पता चल रहा है Option यानी की विकल्प उदहारण के लिए मान लीजिए आपने किसी कम्पनी का 10000 शेयर 50000 रुपये देकर एक महीने बाद का 1000 रुपये में खरीदने का ऑप्शन लेते है वैसे में उस कंपनी का स्टॉक 700 हो गया तब आपके पास विकल्प रहेगा उस शेयर को नुकशान में न खरीदने का ऑप्शन ट्रेडिंग में आपका पैसा उतना ही डूबता है जितना आप प्रीमियम लेते समय लिया था साधारण भाषा में कहू तो ऑप्शन ट्रेडिंग का इस्तेमाल कम से कम नुकसान के लिए प्रयोग किया जाता है।

ऑप्शन ट्रेडिंग कितने तरह के होते है?

ऑप्शन ट्रेडिंग दो तरह के होते है.

कॉल ऑप्शन

यह ऑप्शन ट्रेडिंग का एक ऐसा ऑप्शन है जिससे एक निश्चित समय में उचित मूल्य पर किसी भी स्टॉक को खरीदने का अधिकार देता है कॉल ऑप्शन में ऑप्शन खरीदने के लिए आपको एक उचित मूल्य देना होता है जिसे प्रीमियम कहा जाता है।

पुट ऑप्शन

यह कॉल ऑप्शन के ठीक विपरीत होता है इसमें स्टॉक को खरीदने का अधिकार नहीं होअता है इसमें एक उचित मूल्य पर स्टॉक बेचने का अधिकार होता है।

Option Trading Kaise Kare
Option Trading Kaise Sikhe

ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखे

Option Trading सिखने के सर्वश्रेस्ट तरीके

  1. किताबे पढ़ कर
  2. ब्लॉग पढ़ कर
  3. YouTube से सीखे ऑप्शन ट्रेडिंग
  4. कोर्स से सीखे
  5. Udemy से सीखें
  6. Broker से सीखें ट्रेडिंग
  7. दोस्तों से सीखे ऑप्शन ट्रेडिंग

किताबे पढ़ कर

शेयर मार्किट सिखने का सबसे अच्छा तरीका है मार्किट में आपको बहूत सारे बुक देखने को मिलेंगे जिससे आप शेयर मार्किट सीख सकते है जैसे कुछ पोपुलर बुक है ऑप्शन ट्रेडिंग सिखने के लिए ऑप्शन ट्रेडिंग की पहचान, टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान, शेयर मार्किट गाइड बाय सुधा आदि।

ऑप्शन ट्रेडिंग को सीख कर पैसा कमाने के लिए किताबे पढ़े और प्रैक्टिस करे क्योकि ऑप्शन ट्रेडिंग प्रैक्टिस करने पर ही आप सीख पाएंगे यहाँ आपको कैंडल और चार्ट को समझ कर ट्रेड करना होता है।

ब्लॉग पढ़ कर

ऐसे बहूत सारे वेबसाइट और ब्लॉग है जिससे आप फ्री में शेयर मार्किट के बारे में पढ़ कर ऑप्शन ट्रेडिंग सीख सकते है आप अपने ब्रोकर की वेबसाइट पर भी सीख सकते है वहां आपको शेयर मार्किट के बारे में अच्छे से बताया गया होता है।

ऑप्शन ट्रेडिंग सिखने के लिए आप हमारे ब्लॉग पर भी visit कर सकते है यहाँ आपको शेयर मार्किट और ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में अच्छे से बताया गया है जिसे पढ़ कर आप सीख सकते है।

YouTube से सीखे ऑप्शन ट्रेडिंग

ऐसे बहूत सारे चैनल है जिससे आप शेयर मार्किट और ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में सीख सकते है इसके साथ ही आप्प YouTube पर प्रतिदिन लाइव ट्रेड होता है जिसे देखकर आप सीख सकते है।

ऑप्शन ट्रेडिंग सिखने के लिए YouTube Channel Puskar Raj Thakur, Wealth Secret, Trading Techstreet, Neeraj Joshi, Boom Trade आदि।

कोर्स से सीखे

मार्किट में ऐसे बहूत सारे कोर्स है जिसमे आपको Option Trading Kaise Sikhe के बारे में आसान भाषा में अच्छे से बताया गया होता है आप किसी भी ट्रेडर का कोर्स करके सीख सकते है आप कोर्स फ्री में और paid भी कर सकते है।

LearnVern जैसी वेबसाइट से आप फ्री में आप बहूत सारे कोर्स सीख सकते है यहाँ आपको शेयर मार्किट और ऐसे बहूत सारे कोर्स दिखने को मिलते है जिसे आप करके सीख सकते है।

Udemy से सीखें

शेयर मार्किट हो यह कोई अन्य कोर्स Udemy पर आपको सभी कोर्स फ्री में और Paid दोनों मिल जायेंगे आप यहाँ ऑप्शन ट्रेडिंग आसानी से सीख सकते है और करके अच्छा पैसा बना सकते है।

Broker से सीखें ट्रेडिंग

आप जिस भी ब्रोकर के साथ आप डीमैट खाता खोले है वह आपको शेयर मार्किट के बारे में सभी कुछ फ्री में सिखने का मौका देता है आप उसके वेबसाइट और YouTube चैनल पर सीख सकते है।

दोस्तों से सीखे ऑप्शन ट्रेडिंग

ऑप्शन ट्रेडिंग सिखने के लिए आप अपने दोस्त की मदद ले सकते है जिसे ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में अच्छे से अपता हो जो शेयर मार्किट से पैसा कमाता हो जो शेयर मार्किट के एक्सपर्ट हो उन दोस्त से आप ऑप्शन ट्रेडिंग सीख सकते है।

Option Trading Kaise Sikhe

ऑप्शन ट्रेडिंग  कैसे सीखे तो सबसे पहले आपको यह जाना पड़ेगा कि ट्रेडिंग कितने प्रकार के होते हैं और उनके लिए कितना पैसा लगाना पड़ेगा आप जितना पैसा लगाना चाहते हैं उन हिसाब से ट्रेडिंग पसंद करनी पड़ेगी अगर आप कम पैसा लगा रहे हैं तो F&O से शुरू किया जा सकता है।


कई लोग सोचते हैं पहले थोड़ा पैसा लगाकर देखते हैं अगर अच्छा मुनाफा हुआ तो ज्यादा लगाएंगे यह सोच ही  फ्यूचर एंड ऑप्शन में घाटा कराने को काफी है मार्जिन ट्रेडिंग में भी दूसरे तरीके हैं मगर नए लोगों के लिए एक सलाह के लायक नहीं है नए लोगों को उसने सबसे बढ़िया तरीका कैश मार्केट वाला है जितना पैसा है उतना लगाओ कैश मार्केट में भी दो प्रकार हैं यह समय के साथ आप खुद सीख जायेंगे।

ट्रेडिंग कैसे सीख सकते है – Option Trading Kaise Sikhe

ट्रेडिंग सीखना आपकी सोच पर निर्भर करती है कई लोग मानते हैं कि पानी में कूद पड़ो धीरे-धीरे आ ही जाएगा कई लोग को प्रोफेशनल दिमाग होता है जो सिस्टमैटिक तरीके से किसी चीज को सीखते है, आप इधर-उधर स्टॉक मार्केट बुक्स पढ़कर और जान पहचान वाले के साथ रहकर कुछ सालों में ट्रेडिंग सीख सकते हैं दूसरा तरीका ट्रेनिंग क्लास ज्वाइन करके सीख सकते है आजकल ऑनलाइन क्लासेज भी चलते हैं तीसरा तरीका सबसे नया है जो कि पर्सनल कोचिंग का है कोई भी तरीका अपनाएं और आगे बढ़े एक बार मार्केट मार्किट अच्छी तरह से आ गया तो तो अन्य काम फीके लगाने लगेंगे।

 मेरी शुभकामनाएं

ट्रेडिंग अकाउंट कैसे बनाए

स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए आपको एक डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है आज बाजार में बहुत सारे स्टॉक ब्रोकर हैं जिससे आप अपना डीमेट अकाउंट बनवा सकते हैं लेकिन मैं आपको Suggest  करूंगा कि आप अपना अकाउंट Upstox में बनाए यहाँ आपको ढेर सारे सुबिधा मिलते है Upstox में आपको किसी भी तरह का Hidden Charge और अकाउंट मेंटेनेंस चार्ज नहीं लिया जाता है और नीचे दिए गए लिंक से बनाने पर आपको ₹1000 का ब्रोकरेज कैशबैक भी मिलता है।

स्टॉक मार्किट में प्रीमियम क्या होता है?

जब हम ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट को खरीदते है तो उसमे लगने वाले लगत प्रीमियम कहलाता है।

Leave a Comment