Sub Broker Kaise Bane (2024 में) सब ब्रोकर कौन हो सकता है?

आज मार्केट में बहुत सारे स्टॉक ब्रोकर आ चुके हैं जैसे Upstox, Angel One, Groww, IIFL, HDFC Securities आदि जैसे 7000 से अधिक लिस्टेड कंपनी लगभग 6500 से अधिक ब्रोकर है और 500 से अधिक निवेश ब्रोकर के साथ भारत भर में 21 OSE (Operative Stock Exchange) है, इसके साथ बहूत से व्यक्ति Sub Broker Kaise Bane के बारे में जानना चाहते है।

स्टॉक ब्रोकर बन्ना इतना भी आसान नहीं होता जितना सुनना और बोलना जब तक कि आप सही तरीके से स्टॉक ब्रोकर के बारे में नहीं जान लेते तब तक स्टॉक ब्रोकर के क्षेत्र में बिना ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किए हुए भी असिस्टेंट रिलेशनशिप मैनेजर और रिलेशन रिलेशनशिप मैनेजर की जॉब पा सकते हैं।

अगर आप अपने खुद का स्टॉक ब्रोकर कंपनी खोलना चाहते हैं तो आपके पास ढेर सारे पैसे और ढेर सारे ज्ञान होने चाहिए स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए कम से कम आपके पास 2 करोड़ रुपए होने ही चाहिए अगर आप किसी ब्रोकरेज कंपनी का फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं जिसे हम सब ब्रोकर भी कहते हैं तो सब ब्रोकर बन कर आप ब्रोकरेज के तौर पर कमीशन पा सकते हैं तो आइए इस पोस्ट में हम जानते हैं कि Sub Broker Kaise Bane.

Sub Broking Kya Hota Hai

सब ब्रोकिंग ब्रोकर के द्वारा जारी किया गया एक प्रोग्राम है जिसके तहत सब ब्रोकर उस ब्रोकर के प्रोडक्ट और सर्विस को लोगो तक पहुंचाते है और इसके बदले स्टॉक ब्रोकर सब ब्रोकर को कुछ कमीसन देते है तह कमीसन 20% से 90% तक होता है इसके आलावा समय-समय पर कुछ bonus भी देते है।

सब ब्रोकर बनने के लिए योग्यता (Eligibility)

  • सब ब्रोकर बनने के लिए मिनिमम 12वी पास होना चाहिए
  • स्टॉक एक्सचेंज के द्वारा संचालित परीक्षा को पास करना होगा
  • इसके साथ ही पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए
  • बैंक अकाउंट होना चाहिए
  • व्यक्ति को शेयर मार्केट के बारे में बेसिक जानकारी होनी चाहिए
  • उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए 

Sub Broker Kaise Bane (आसान तरीका)

किसी कंपनी के सब-ब्रोकर बनने के लिए सबसे पहला अपना डीमैट अकाउंट बनाए और कुछ इन्वेस्ट करें उसके बाद sub broker बनने के लिए उनके वेबसाइट पर जाए और Partner With Us, Sub Broker या DRA पर क्लिक करे और अपना बेसिक डिटेल फिल करे जैसे डीमैट अकाउंट नंबर, नाम, मोबाइल नंबर आदि उसके बाद कंपनी आपके मेल पर I’d और Password Send कर देगा, अब आप उस कंपनी के sub broker बन गए है अपना सर्विस देना शुरू करें.

Sub Broker बनने के लिए आपके पास Stock Market की बेसिक जानकारी होनी चाहिए और आप जिस Stock Broker का Sub Broker बनना चाहते है. उसमे आप अपना Demat Account बनाए वैसे आप किसी एक स्टॉक ब्रोकर को चुनकर उनके सब ब्रोकर बन सकते हैं. मार्केट में से बहुत सारे स्टॉक ब्रोकर हैं जो सब ब्रोकर की सुविधा प्रदान करता है जैसे उपस्टॉक्स, एंजेल वन,आईआईएफएल आदि.

Upstox Sub Broker Create Now
Angel One Sub Broker Create Now

सब ब्रोकर कौन बन सकता है?

Sub Broker वाह व्यक्ति बन सकता है जिसको शेयर मार्किट के बारे में जानता हो, जो शेयर बाजार में निवेश करता हो, जो शेयर मार्किट के बारे में लोगो को समझा सके वह व्यक्ति शेयर ब्रोकर बन सकता है और शेयर मार्किट से पैसा कमा सकता है. ज्यादा जानकारी के नीचे दिए विडियो को देखे जिसमे Upstox Partner कैसे बने के बारे में बताया गया है.

Credit – Sub Broking Business Idea

सब ब्रोकर कैसे काम करता है?

एक सब ब्रोकर का काम होता है कि लोगों को शेयर मार्केट और ट्रेडिंग के बारे में जानकारी देकर उनका डीमैट खाता खोलना और उन्हें समय-समय पर ट्रेडिंग के लिए गाइड करते रहना सब ब्रोकर कोई भी बन सकता है जिसे शेयर मार्केट के बारे में जानकारी है और वह शेयर को खरीद या बिक्री कर सकता है

Sub broker list in India | Best Share Broker in India

Upstox
Angel Broking/ Angel One
IIFL
Sharekhan
ICICI direct
Motilal Oswal

सब ब्रोकर की सैलरी कितनी होती है?

एक Sub Broker की सैलरी उनके ब्रोकरेज पर निर्भर करता है वह जितना ज्यादा ब्रोकरेज generate करेगा उतना ज्यादा पैसे कमाएगा

Sub Broker बन कर कितना कमाया जा सकता है?

आप जितना ज्यादा लोगो को जोरेंगे और जितना ज्यादा ट्रेडिंग होगा उतना ज्यादा आपको पैसा मिलेगा

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा इस पोस्ट में हमने बताया है की Sub Broker Kaise Bane के बारे में बताया है अगर आपको sub ब्रोकर बनने में किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है.

Read More..
Upstox Partner कैसे बने
Angel One Sub Broker कैसे बने
ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखे

Leave a Comment