शेयर मार्केट में लोगों का आज दिलचस्पी दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहा है हाल ही में NSDL और CDSL के एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में इन्वेस्ट करने वाले की संख्या में 4 गुना बढ़ोतरी हुई है ऐसे में बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं की शेयर मार्केट क्या है?, Share Market Kaise Sikhe, शेयर मार्केट से हम ज्यादा कैसे मुनाफा कमा सकता है, कैसे इससे पैसे कमा सकता है?, कैसे शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं आदि सवाल उसके मन में आ रहे हैं।
दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेंगे कि शेयर मार्केट कैसे सीख सकते है, तो सबसे पहले नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे वेबसाइट QuickFayde.Com पर आज के इस लेख में हम जानेंगे की स्टॉक मार्केट कैसे सीखे अगर आप शेयर मार्केट, मेक मनी ऑनलाइन, पर्सनल फाइनेंस जानकारी में रूचि रखते है तो आपको हमारा वेबसाइट जरुर visit करना चाहिए।
भारत में शेयर मार्किट सीखने का तरीका
- ऑनलाइन कोर्स की मदद से
- किताबें पढ़ कर शेयर मार्किट सीखे
- बाजार का विश्लेषण करके
- सफल निवेशकों को फॉलो करके
- शेयर बाजार में लेटेस्ट अपडेट को फॉलो करके
- शेयर मार्किट सिखने के लिए ट्रेडिंग का अभ्यास करें
Share Market Kaise Sikhe – (2023 का आसान तरीका)
- शेयर मार्केट सिखने के लिए किताब पढ़े
- ब्लॉग पढ़ कर सीखे.
- सफल लोगो को फॉलो करे.
- शेयर मार्केट सीखने के लिए ऑनलाइन कोर्स करे
- मार्किट में अपडेट पर नजर रखे.
- बेसिक टेक्निकल एनालिसिस को जाने.
- शेयर मार्किट में अभ्यास करे.
- डीमैट अकाउंट खोले.
- शेयर मार्किट काम कैसे करता है, जाने
- निवेश से पहले रिसर्च करना सीखे.
#1. किताबे पढ़ कर
शेयर मार्केट सीखने का सबसे बेहतरीन तरीका है किताब पढ़ना अगर आप किताब पढ़ना पसंद करते हैं तो मार्केट में ऐसे बहुत सारे books हैं जिसे पढ़कर आप सीख सकते हैं हमने इस पर एक डिटेल आर्टिकल भी लिखा है (Share Market Best Book) जिससे आप पढ़ सकते हैं।
मार्केट में ऐसे बहुत सारे बुक हैं जिसे पढ़ने के बाद आप शेयर मार्केट को अच्छे तरीके से सीख सकते हैं. जैसे- शेयर मार्केट गाइड, इंट्राडे ट्रेडिंग की पहचान, ऑप्शन ट्रेडिंग की पहचान, फ्यूचर और ऑप्शन की पहचान, द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर, ट्रेडेनीति, टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलेस्टिक की पहचान आदि।
#2. ब्लॉग पढ़ कर सीखे
मार्किट में ऐसे लाखों वेबसाइट हैं जो शेयर मार्केट के बारे में गाइड करते हैं उसके वेबसाइट पर लिखे ब्लॉग को पढ़ सकते हैं, और शेयर मार्किट को समझ सकते है. Share Market में छोटे बड़े टर्म को समझने के लिए आप अपने ब्रोकर के ब्लॉग को भी पढ़ सकते है।
अगर आपने अभी तब अपना डीमैट खाता नहीं खोला है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके खोल सकते है यह भारत का बेस्ट डीमैट अकाउंट है जिसका इस्तेमाल आज एक करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे है. (Click Now)
Open Free Demat Account (Upstox) | Click Now |
#3. सफल लोगो को फॉलो करे
मार्किट में शेयर मार्किट से जुड़े लोगो को follow करे और उनके सोशल मीडिया पर देखे की वह कैसे स्टॉक मार्किट को बतलाते है उनके नियम को सीखे और अपने इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग जर्नी में अप्लाई करे, इन्टरनेट पर ऐसे बहूत सारे influencer है जो शेयर मार्किट से जुडी जानकारी समय-समय पर देते रहते है।
शेयर मार्किट में करियर बनाने के लिए आपको सफल लोगो को फॉलो करना होगा जिससे आपको यह पता चल पायगा की वह कैसे शेयर मार्किट में निवेश से प्रॉफिट बना रहे है।
#4. ऑनलाइन कोर्स
आपने बहूत सारे प्रचार देखे होंगे जिसमे बताया जाता है की कैसे उसने कुछ ही महीने के करोडो का प्रॉफिट बुक किया है और आप कैसे कर सकते है. तो आप उनमे से किसी अच्छे ट्रेडर से कोर्स खरीद सकते है या ElernMarket के 999 वाले कोर्स को फ्री में enrol कर सकते है।
अगर आप शेयर मार्किट के सभी टर्म्स को अच्छे से समझना चाहते है तो आप ElernMarket के Paid कोर्स को भी खरीद सकते है जिसमे उसने शेयर मार्किट से जुड़े सभी तरह के जानकारी को डिटेल में बताया है।
#5. मार्किट में अपडेट पर नजर रखे
Share Market में प्रतिदिन कुछ न कुछ बदलते रहता है आपको उन उपडेट को ध्यान में रखना होगा जैसे शेयर मार्किट में आप ट्रेडिंग करते वक्त कैंडल का ध्यान रखते है उसी तरह, इससे आप शेयर मार्किट को और आचे तरीके से समझ पाएंगे की शेयर मार्किट काम कैसे करता है, शेयर मार्किट में ट्रेडिंग से अगर अच्छा मुनाफा बनाना चाहते है तो यह पांचवा पॉइंट आपके लिए बहूत ही जरुरी है।
#6. बेसिक टेक्निकल एनालिसिस को जाने
ट्रेडिंग से अच्छा पैसा कमाना है तो टेक्निकल एनालिसिस सीखना होगा इसके लिए आप फ्री में YouTube पर कोई विडियो देख सकते है या कोई बुक पढ़ सकते है या कोई कोर्स खरीद सकते है. यह ट्रेडिंग करने वाले के लिए बहूत ही जरुरी है, गारा कोई भी व्यक्ति ट्रेडिंग से ज्यादा मुनाफा बना रहा है तो इसे समझ कर ही.
#7. शेयर मार्किट में अभ्यास करे
शेयर मार्किट को सिखने के लिए आप शेयर मार्किट में खदम रखकर शेयर मार्किट के अभ्यास से शेयर मार्किट को सीख सकते है . कहते है न अगर समुद्र की गहराई जानना हो तो समुन्द्र में उतर जाओ पता चल जाएगा उसी तरह शेयर मार्किट में इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग सिखने के लिए छोटे-छोटे अमाउंट से इन्वेस्ट और ट्रेड करे।
#8. डीमैट अकाउंट खोले
शेयर मार्किट में इन्वेस्ट और ट्रेड करने के लिए डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है जिस तरह बैंक में पैसा जमा करने के लिए सेविंग और करंट अकाउंट की जरुरत होती है उसी तरह, तो सबसे पहले अपना एक डीमैट अकाउंट बनाए मार्किट में बहूत सारे Stock Broker है तो डीमैट अकाउंट खोलने की सुबिधा प्रदान करता है जैसे Upstox, Angel One, Groww आदि और भी आप नीचे क्लिक करके अपना अकाउंट Upstox या Angel One में बना सकते है।
Upstox | Free Demat Account |
Angel One | Click Now |
#9. शेयर मार्किट काम कैसे करता है, जाने
शेयर मार्किट में अच्छा प्रॉफिट बनाने के लिए आप समझने की कोशिस करते रहे की शेयर मार्किट काम कैसे करता है? कैसे एक स्टॉक बेस्ट स्टॉक होता है. शेयर मार्किट को आप जितना ज्यादा समझेंगे उतना ज्यादा आप इससे प्रॉफिट बना पाएंगे, stock market को समझ कर आप जितना चाहे उतना ज्यादा पैसा शेयर मार्किट से बना सकते है।
#10. निवेश से पहले रिसर्च करना सीखे
Share Market में निवेश से पहले किसी भी स्टॉक को अच्छे से रिसर्च करे उसके प्रॉफिट और लोस को देखे, कितना उस कंपनी में 5 सालो में return दिया है सभी देखे और फिर उसके बाद उस कंपनी में निवेश करें जिससे आप ज्यादा से ज्याद प्रॉफिट बन सके इसके लिए आप विवेक बिंद्रा का यह विडियो देख सकते है।
Share Market Kaise Sikhe in Hindi Video (जरुर देखे)
How To Learn Share Market in Hindi
शेयर मार्किट सिखने के लिए सबसे पहले शेयर बाजार के बेसिक को जानें और उसे लगातार प्रैक्टिस करें, रिसर्च करना सीखें, टेक्निकल अनालिसिस सीखे और शेयर मार्किट के फंडामेंटल को जानें।
अगर आप किसी अन्य कोर्स को करते हैं तो है तो आपको एक स्पेशल डिग्री पर स्पेशल जॉब मिला जाता लेकिन यह एक ऐसा कोर्स या एक ऐसा करियर स्कोप है जिसे 10वी पास लोग भी कर सकते है।
आज के टेक्नोलॉजी और इतनी सुख सुविधा के समय में कुछ भी मुमकिन नहीं है आप घर बैठे दुनिया की सारी नॉलेज आ सकते हैं आज शेयर मार्केट को सीखने के लिए आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं जिनमें से कुछ विकल्प ऑफलाइन और कुछ विकल्प ऑनलाइन है जिसके बारे में आज के स्लिप में विस्तार से चर्चा करेंगे।
नए निवेशक शेयर मार्केट कैसे सीखे हिंदी?
आज वैसे तो बहुत सारे तरीके हैं है जिससे आप किसी भी कोर्स को यह किसी भी टॉपिक को बड़ी आसानी से सीख सकते हैं लेकिन मैं आज आपको कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताऊंगा जो काफी यूनिक है. और आप इस तरीके से जल्दी शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग करना सीख सकेंगे, तो ये है शेयर बाजार सिखने का तरीका
- ऑनलाइन कोर्स की मदद से
- किताबें पढ़ कर
- बाजार का विश्लेषण करें
- सफल निवेशकों को फॉलो करें
- शेयर बाजार फॉलो करें
- ट्रेडिंग का अभ्यास करें
- अपने मित्र की मदद से
- YouTube विडियो देखकर
- प्रैक्टिस करके
शेयर बाजार का काम कैसे सीखे?
शेयर बाजार का काम सीखने के लिए सबसे पहले आपको इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग को सीखना पड़ता है उसके बाद आप अपने रूचि के अनुसार शेयर बाजार में काम करना शुरू करे, आप डाटा एनालिसिस, इन्वेस्टर, Sub Broker, Trader के तौर पर काम कर सकते है, स्टॉक मार्किट को सिखने के लिए और भी कई तरीके है जिससे आप शेयर बाजार को सीख सकते है जो कुछ इस प्रकार है. (Learn Share Market in Hindi)
- शेयर बाजार की किताबे पढ़े
- ट्रेडिंग के अभ्यास से सीखे
- शेयर खरीद और बेंच कर सीखे
- YouTube विडियो देखकर शेयर बाजार सीखे
- ऑनलाइन कोर्स की मदद से स्टॉक मार्किट को सीखे
- अपने मित्र से सीखे
अन्य पढ़ें – |
---|
Best Stock Market Movies Hindi (एक बार जरुर देखे) |
भारत में सबसे अच्छा डीमैट अकाउंट |
रोज 1000 कैसे कमाए |
ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखे |
Share Market Kaise Samjhe (एक बार जरुर देखे)
शेयर मार्किट कैसे सीखे? (How to Learn Stock Market in Hindi)
Share Market सिखने के लिए beginners फ्री में शेयर मार्किट से जुड़े YouTube Video देखकर सीख सकते है, इसके आलावा मार्किट में बहूत सारे सफल ट्रेडर और इन्वेस्टर वेबिनर करते है उसमे जाकर शेयर मार्किट सीख सकते है. स्टॉक मार्किट से उन लोगो से बचकर रहे जो Share Market Tips Free में देते रखते है.
शेयर मार्किट सीखने से पहले अपने बेसिक फंडामेंटल को कम्पलीट करे जैसे शेयर मार्किट क्या है?, शेयर बाजार में निफ्टी और सेंसेक्स क्या है?, आईपीओ (IPO) क्या है और कैसे आईपीओ में पैसा लगाए, शेयर बाजार काम कैसे करता है।
शेयर मार्किट सीखने के लिए क्या करें?
शेयर मार्केट कैसे सीखे book
शेयर मार्किट सिखने में कितना समय लगता है?
Share Market Kaise Sikhe in Hindi
निष्कर्ष (स्टॉक मार्किट कैसे सीखें)
दोस्तों ये है वो 10 तरीके जिससे आप शेयर मार्किट सीख सकते है किताब पढ़ कर, शेयर मार्किट में प्रैक्टिस करके, ब्लॉग पढ़ कर, सफल लोगो को फॉलो करके, ऑनलाइन कोर्स की मदद से, अपने इन्वेस्टर मित्रो की मदद से, YouTube विडियो देखकर और बाजार का विश्लेषण करके
शेयर मार्किट कैसे सीखे ये आपने अभी तक जान लिया होगा अगर आप शेयर मार्किट से जुड़े ऐसे ही जानकारी चाहते है तो आप हमारे वेबसाइट को लगातार visit कर सकते है हम रोज इस पर नए-नए कंटेंट अपडेट करते रहते है, अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे जिससे उनको भी यह जानकारी मिल सके.