100% मुफ्त कोर्स | Share Market Online Course Free Hindi

शेयर मार्केट ऑनलाइन सीखने के तरीके – NSE Pathsala, YouTube, ElernMarket, Blog, Stock Broker, BSE Veracity, Money Control, NISM आदि ऐसे और भी बहुत सारे तरीके हैं जिनसे स्टॉक मार्किट फ्री में ऑनलाइन सीख सकते है, आज के इस लेख में हम Share Market Online Course Free Hindi में कैसे सीखे के बारे में डिटेल से जानेंगे.

स्टॉक मार्केट आज एक ऐसा तरीका बन चुका है जिससे लोग घर बैठे आराम से अच्छी एअर्निंग कर सकते हैं, वह इस तरीके से अपना Passive Income भी बना सकते हैं. आज स्टॉक मार्केट में बहुत से लोग अपना जॉब छोड़ कर भी ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करते हैं और जॉब के साथ भी ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करते हैं।

अगर आप शेयर मार्केट से अच्छा मुनाफा बनाना चाहते हैं और फ्री में स्टॉक मार्केट सीखना चाहते हैं तो यह इस लेख को पुरे ध्यान से पढ़े इस लेख में हमने 10 ऐसे तरीके के बारे में बताया है जिसे आप स्टॉक मार्किट फ्री में सीख सकते है.

शेयर मार्केट कोर्स क्या है?

वैसा कोर्स जिसमें शेयर मार्केट से जुड़ी सभी तरह की जानकारी के बारे में बताया गया हो जैसे शेयर मार्केट क्या है? शेयर मार्केट कैसे काम करता है?, शेयर मार्केट कितने साल का होता है?, शेयर मार्केट में कैसे इन्वेस्ट किया जाता है?, ट्रेडिंग क्या है?, ट्रेडिंग चार्ट कैसे पढ़े, ट्रेडिंग पेटर्न्स क्या है?, इन सभी के बारे में डिटेल से बताएं जाता है.

Share Market कोर्स 12वीं के बाद या ग्रेजुएशन के बाद किया जा सकता है इसमें निवेश करने के लिए आपकी मिनिमम क्वालीफिकेशन 18 वर्ष होना चाहिए आप अपना डिमैट अकाउंट बनाकर शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं. अगर आपके पास अभी तक डीमेट अकाउंट नहीं है तो आप Upstox में फ्री में अपना डिमैट अकाउंट बना सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

Share Market Online Course Free Hindi

स्टॉक मार्किट फ्री में सिखने के लिए ये है वो 10 तरीका जिनसे आप स्टॉक मार्किट सीख सकते है और इन्वेस्ट और ट्रेडिंग में अपना करियर बना सकते है.

  1. NSE Pathsala से सीखे शेयर मार्किट
  2. फ्री में YouTube से सीखे
  3. ElernMarket पर सीखे हिंदी में
  4. ब्लॉग पढ़ कर सीखे स्टॉक मार्किट
  5. अपने स्टॉक ब्रोकर से सीखे
  6. NISM की वेबसाइट से स्टॉक मार्किट सीखे
  7. BSE Varsity से फ्री में Share Market Online सीखे
  8. Learn Vern से स्टॉक मार्किट सीख सकते है
  9. Money Control पर समाचार पढ़कर सीखे
  10. Udemy से सीखे

#1. NSE Pathsala

NSE जिसका पूरा नाम नेशनल स्टॉक एक्सचेंज होता है यह एक स्टॉक एक्सचेंज है जो फ्री में स्टॉक मार्केट सीखने का मौका प्रदान करता है आप इसकी वेबसाइट www.nseindia.com पर जाकर एनएससी पाठशाला का उपयोग करके शेयर मार्केट को सीख सकते हैं।

NSE पाठशाला मैं आपको शेयर मार्केट के बेसिक से एडवांस तक के बारे में सिखाया जाता है आप कैसे स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं, कैसे एक अच्छा प्रॉफिट मार्केट से बना सकते हैं उन सभी के बारे में आप एनएससी की वेबसाइट पर जाकर सीख सकते हैं।

#2. YouTube

आज यूट्यूब कुछ भी सीखने का सबसे बेहतरीन तरीका है चाहे वह शेयर मार्केट हो, YouTube पर ऐसे बहुत सारे चैनल हैं जो शेयर मार्केट के बारे में सिखाते है. आप उनके चैनल पर जाकर सीख सकते हैं, कुछ चैनल के नाम इस प्रकार हैं – Pranjal Karma, Stock Edge, Puskar Raj Thakur .

#3. ElernMarket

ईलर्न मार्केट शेयर मार्केट सीखने का सबसे बेहतरीन तरीका है जहां आपको फ्री में शेयर मार्केट सिखाया जाता है इसके बहुत सारे Paid Course भी है लेकिन यह आपको स्टॉक मार्केट सीखने के लिए फ्री Course देता है अगर आप इस कोर्स को इनरोल करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल (Stock Market Free Course) को पढ़े जिसमें हमने बताया है कि आप इन 999 वाले कोर्स को कैसे फ्री में इनरोल कर सकते हैं।

#4. Blog

इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जो फ्री में शेयर मार्केट से जुड़े कांटेक्ट लिखती है उसी कांटेक्ट को आप पढ़कर शेयर मार्केट को सीख सकते हैं जैसे एक वेबसाइट है Quickfayde.com यहां आपको daily शेयर मार्केट से जुड़े नए नए अपडेट मिलते रहते हैं जिससे आप शेयर मार्केट सीख सकते हैं और invest करके सकते हैं।

#5. Broker

जिस भी ब्रोकर के साथ आप अपना डिमैट अकाउंट खोल रहे हैं वह ब्रोकर खुद आपको शेयर मार्केट सीखने का प्लेटफार्म देता है अगर आप Upstox में अपना डिमैट अकाउंट खोलते हैं तो Upstox आपको फ्री में शेयर मार्केट सीखने का मौका देता है. आप उनके वेबसाइट और ब्लॉग पर जाकर देख सकते हैं कि वह शेयर मार्केट से जुड़े कई सारे अपडेट्स समय-समय पर देख और पढ़ सकते है.

#6. NISM

एन आई एस एम का पूरा नाम National Institute of Security is Market होता है अगर आप शेयर मार्केट शिक्षा प्रदान करना चाहते हैं तो आप यहां पर जाकर निः शुल्क स्टॉक मार्किट से जुड़े शिक्षा प्रदान कर सकते हैं. इसके वेबसाइट पर जाना होगा जिसकी जिसका नाम nism.ac.in है यह आप शेयर मार्केट से जुड़े बेसिक से एडवांस तक के बारे में सिखाते हैं।

#7. BSE Varsity

बीएससी का फुल फॉर्म बम्बई स्टॉक एक्सचेंज होता है यदि भी एक एक्सचेंज प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल इंडिया में स्टॉक एक्सचेंज करने के लिए किया जाता है. आप इनकी वेबसाइट bseversity.com पर जाकर शेयर मार्केट को सीख सकते हैं. जिसमें वीडियो और webinar हैं आप उन वीडियो और Webinar को देखकर अच्छे से शेयर मार्केट को सीख सकते हैं।

#8. Learn Vern

यह Share Market Online Course Free Hindi में सिखने का सबसे अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है हिंदी में शेयर मार्केट यहाँ से सीख सकते है इसके आलावा और भी बहुत सारे कोर्स सीख सकते हैं यहां आपको एक भी पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं होती है. अगर आप सर्टिफिकेट लेना चाहते हैं तो आपको कुछ खर्च करने पड़ सकते हैं लेकिन आपको सीख कर इन्वेस्ट करना है तो आप यहां जाकर फ्री में सीख सकते हैं जहां आसान भाषा में हिंदी में बताएं कि कैसे आप शेयर मार्केट सीख सकते है.

#9. Money Control

Money control एक popular website है जहां पर डेली आपको नए-नए शेयर मार्केट से जुड़े जानकारी मिलते रहते हैं जहां आप जाकर उनके रोज के समाचार, लाइव न्यूज़ और एक्सपोर्ट के विचारों को सुनकर अपने शेयर मार्केट की जर्नी में अप्लाई करके प्रॉफिट बना सकते हैं।

#10. Udemy

अगर आप स्टेप बाय स्टेप शेयर मार्केट को सीखना चाहते हैं तो आप Udemy के इस फ्री कोर्स को Enrol कर सकते हैं जहां आपको शेयर मार्किट के बारे में कुछ बेसिक बताया गए हैं इन कोर्स को करने के बाद आप शेयर मार्केट की बेसिक को जान जाएंगे।

अभी तक आपने जाना Share Market Online Course Free Hindi में अब हम जानते है स्टॉक मार्किट से जुड़े कुछ सवाल

शेयर मार्केट कोर्स में क्या सिखाया जाता है

शेयर मार्केट कोर्स में सिखाया जाता है कि शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे किया जाता है?, कैसे किसी भी स्टॉक को पहचान कर उसमें निवेश कर सकते है, कैसे एक सही शेयर्स को चुना जाता है?, शेयर क्या होता है?, डीमैट अकाउंट कैसे बनाया जाता है?शेयर मार्केट में कैसे इन्वेस्ट किया जाता है, ट्रेडिंग से पैसा कैसे बनाया जाता है. इसके आलावा और बहूत कुछ सिखाया जाता है.

  • टेक्निकल एनालिसिस
  • फंडामेंटल एनालिसिस
  • कैंडल टाइप्स
  • कैंडल पेटर्न्स एंड एनालिसिस
  • ट्रेडिंग यूसिंग
  • सपोर्ट फ्लैग पेटर्न
  • रेट एनालिसिस
  • ट्रायंगल पेटर्न
  • पेटर्न्स राइजिंग
  • वेज पेटर्न
  • मनी मैनेजमेंट

शेयर मार्केट की पढ़ाई कहां होती है

शेयर मार्केट की पढ़ाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल मार्केट नई दिल्ली, निफ़्टी ट्रेडिंग अकादमी सूरत मुंबई, स्टॉक एक्सचेंज अकादमी मुंबई, आईएफएमसी नई दिल्ली में पढ़ाई जाती है।

शेयर मार्केट की पढ़ाई आप अपने घर पर ऑनलाइन भी कर सकते हैं इसके लिए बहुत सारे वेबसाइट और ऐप्स है जिनके बारे में कुछ इस प्रकार है – Stock Edge, ElernMarket, LearnVern, Udemy आदि

शेयर मार्केट का कोर्स कहां से करें

शेयर मार्केट का कोर्स दो तरीके से किया जा सकता है ऑनलाइन और ऑफलाइन, ऑफलाइन करने के लिए आपको किसी संस्थान में एडमिशन ले कर पढ़ाई करनी होगी जैसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल मार्केट नई दिल्ली, निफ़्टी ट्रेडिंग अकादमी सूरत मुंबई, स्टॉक एक्सचेंज अकादमी मुंबई आदि वही ऑनलाइन आप अपने घर बैठे शेयर मार्केट का कोर्स कर सकते हैं इसके लिए आप फ्री और पर दोनों में जा सकते हैं आप फ्री में भी सीख सकते हैं और कुछ पैसे खर्च करके भी सीख सकते हैं।

शेयर मार्केट के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है

शेयर मार्केट में करियर बनाने के लिए एकाउंटिंग कॉमर्स, इकोनॉमिक्स बिजनेस, एडमिनिस्ट्रेशन जैसे कोर्स की पढ़ाई करनी होती है इस कोर्स को आप 12वीं के बाद कर सकते हैं जिससे आपका ग्रेजुएशन भी हो जाएगा या आप शेयर मार्केट में अपना करियर बनाने के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एनसीएफएम कोर्स भी कर सकते हैं जहां आपको ऑनलाइन सर्टिफिकेट ही मिल जाता है।

स्टॉक मार्केट की बेसिक को समझने के लिए आप यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं जिसमें बताया गया है कि शेयर मार्केट क्या है? शेयर मार्केट में कैसे किसी कंपनी को एनालिसिस करें कैसे, किसी भी स्टॉक में निवेश कैसे करें आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं जिसमें शेयर मार्केट के बारे में डिटेल से बताया गया है।


Share Market Online Course Free Hindi – एक बार जरुर देखे

Credit – Vivek Bindra

शेयर मार्केट का कोर्स कितने साल का होता है।

Share Market का कोर्स मिनिमम 1 साल का होता है आप जितनी जल्दी सीखते हैं इतनी जल्दी आप शेयर मार्केट से अच्छा मुनाफा बना पाएंगे शेयर मार्केट में आपको बहुत कुछ सीखना होता है आपको स्टेटस जी और रिस्क मैनेजमेंट के बारे में भी सीखना होता है।

स्टॉक मार्केटिंग की पढ़ाई कैसे करें

स्टॉक मार्केट की पढ़ाई करने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए फ्री में बहुत सारे तरीके हैं जैसे एनएससी, यूट्यूब, बीएसई, ElernMarket आदि वही ऑफलाइन शेयर मार्केट की पढ़ाई करने के लिए आपको कुछ भी देना होगा उसके बाद आप पढ़ाई कर सकते हैं और स्टॉक मार्केट को सीख सकते हैं।

उम्मीद है की आज का लेख Share Market Online Course Free Hindi आपको पसंद आया होगा इस पोस्ट में हमने शेयर मार्किट सिखने के 10 आसान तरीके के बारे में बताया है जिससे आप शेयर मार्किट सीख सकते है.

Read More..
बेस्ट ट्रेडिंग बुक इन हिंदी (10 Best Book)
शेयर मार्किट मूवीज (एक बार जरुर देखे)
30 बेस्ट शेयर मार्किट बुक
ऑप्शन ट्रेडिंग बुक (हिंदी में)

Leave a Comment