{FREE} बेस्ट शेयर मार्किट मूवीज | Best Share Market Movies in Hindi

स्टॉक मार्किट पर आधारित मूवीज में The Big Bull, Share Bazar, Scam 1992, The Wolf of Wall Street, Gafla ऐसे और भी मूवीज है जिसे आप शेयर मार्किट को बेहतर तरीके से जानने के लिए देख सकते है. इन मूवी में कुछ हिंदी में है तो कुछ अंग्रेजी में आज के इस लेख में हम Best Share Market Movies in Hindi के बारे में देखेंगे.

आप क्या बेस्ट शेयर मार्किट मूवीज खोज रहे है और क्या आप उन Movies को देखना चाहते है, तो आज के इस लेख में आपको पता चलेगा वो Best Share Market Movies in Hindi में कौन-कौन से है और इसे कैसे देख सकते है और उनके नाम क्या है. इन सभी के बारे में जानेंगे.

Stock Market Related Movies Hindi में HD Quality में देखने के लिए Amazon Prime, Netflix और कुछ अन्य OTT प्लेटफ़ॉर्म पर मिल जाएँगे जिसका सब्सक्रिप्शन लेकर आप देख सकते है. इसके आलावा कुछ मूवीज आपको YouTube पर फ्री में भी मिल जाएगा.

Stock Market Movies in Hindi

स्टॉक मार्केट के सर्वश्रेस्ट मूवीज कुछ ये है –

  1. बाजार
  2. स्कैम 1992
  3. गफला 
  4. सास बहू और सेंसेक्स 
  5. द बिग बुल
  6. जो हम चाहें 

#1. बाजार

इस वेब सीरीज में कास्ट सैफ अली खान और चित्रांगदा सिंह के द्वारा किया गया था इस फिल्म को 26 अक्टूबर 2018 को रिलीज किया गया. यह मूवी मुंबई के स्टॉक मार्केट के उपर एक थ्रिलर मूवी है जिसमें शेयर मार्केट किसी भी देश के लिए कितनी अहम है इस मुद्दे पर बनाया गया है इस फिल्म में निखिल आडवाणी ने प्रोड्यूस किया था फिल्म में सैफ अली खान और चित्रांगदा सिंह लीड रोल में नजर आई थी.

बाजार मूवी में सपनों, लालच, धोखा, नुकसान और उसकी भरपाई पर आधारित एक थ्रिलर मूवी है जो स्टॉक मार्केट के दिलचस्प पहलुओं को सीखने में मदद करता है. इस फिल्म को इंटरटेनमेंट के साथ-साथ नॉलेजबल भी बनाया गया है. स्टॉक मार्किट से रूचि रखने वाले व्यक्ति इस मूवी को देख सकते है.

इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे Netflix Apple TV पर देख सकते हैं, इसके अलावा आप गूगल प्ले स्टोर और यूट्यूब पर भी देख सकते हैं, इस मूवी को देखने से पहले आप इसके ट्रेलर नीचे देख सकते हैं.

Stock market movies on Netflix Hindi

#2. स्कैम 1992 

Scam 1992 हर्षद मेहता के उपर एक कहानी बनाया गया है जो एक भारतीय था जिसने स्टॉक मार्केट से करोड़ों घोटाला किया था स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता द्वारा 1992 में भारतीय शेयर बाजार मैं काफी घोटाला किया था.

Scam 1992 वेब सीरीज को 9 अक्टूबर 2020 में फर्स्ट एपिसोड आया था इसके अभी 10 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं. यह फिल्म इन स्टॉक मार्केट के scam के ऊपर बनाया गया है.

आप इस मूवी को Sony LIV पर देख सकते हैं इस मूवी में कुछ अच्छे-अच्छे डायलॉग भी बोले गए हैं जैसे रिस्क है तो इश्क है. मूवी को देखने के बाद आपको पता चलेगा कि शेयर मार्केट कितना बड़ा है और शेयर मार्केट कितना पैसा कमा सकते हैं.

#3. गफला 

Share Market Movies Hindi में यह तीसरा मूवी है, यह फिल्म मुंबई स्टॉक मार्केट के ऊपर बनाया गया है, जिसमे घोटाला हर्षद मेहता के के ऊपर बनाया गया है इस मूवी को आप गूगल प्ले स्टोर, यूट्यूब, एप्पल टीवी पर देख सकते हैं।

गमला फिल्म को 6 अक्टूबर 2006 में रिलीज किया गया था इसके डायरेक्टर हनचेते थे, गफला मूवी शेयर मार्केट के ऊपर एक बेहतरीन फिल्म है. जिसमें बताया गया है कि एक आम आदमी कैसे शेयर बाजार से 400 करोड़ का घोटाला करता है इस फिल्म को देखने के बाद आप और भी शेयर मार्केट को अच्छी तरीके से जान सकते हैं।

#4. सास बहू और सेंसेक्स 

इस फिल्म को 2008 में रिलीज किया गया था सोना और बसी द्वारा निर्देशित में शेयर बाजार में पैसा लगाने और वहां काम करने के बारे में बनाई गई एक हिंदी फिल्म है इस फिल्म में तनुश्री दत्ता, अंकुर खन्ना, किरण खेर, फारुख शेख इत्यादि है जो फिल्म में और भी बेहतरीन बनाते हैं.

इस फिल्म को आप फ्री में YouTube पर देख सकते है, इसके आलावा आपको कुछ OTT प्लेटफ़ॉर्म पर भी देखने को मिल जाएगा वहां से आप इस फिल्म को देख सकते है.

#5. द बिग बुल

Amazon Prime पर इस फिल्म को 8 अप्रैल 2021 को उपलब्ध कराया था इस फिल्म में अजय देवगन और कुकी गुलाटी है जो और भी इस फिल्म को रोमांटिक बनाता है इसके मुख्य कलाकार के तौर पर अभिषेक बच्चन है।

The Big Bull movie में 4000 करोड़ के घोटाले के बारे में एक कहानी के रूप में बताया गया है, अगर आप शेयर मार्केट के घोटाले के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको इस फिल्म को जरूर देखें. इस फिल्म में आपको एक ऐसा घोटाले के बारे में पता चलेगा जिसे आप सुनकर दंग रह जाएंगे और इस फिल्म में आपको बहुत कुछ सीखने का भी मौका मिलेगा यह फिल्म लोगों के द्वारा काफी पसंद किया गया फिल्म है।

#6. जो हम चाहें 

इस फिल्म में हीरो एमबीए करने के बाद स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के तौर पर ट्रेडर बन कर आजीविका चलाना शुरु करता है इस फिल्म को नवोदित कलाकार हीरो नेगी, हीरोइन सिमरन गुंडी और नवोदित निर्देशक है जो फिल्म को रोमांचक बनाते हैं इस फिल्म को 2011 में रिलीज किया गया था जो लोगों के द्वारा पसंद किया गया है.

10 Best Share Market Movies in Hindi & English

  1. The Big Bull
  2. Share Bazar
  3. Scam 1992
  4. The Wolf of Wall Street
  5. Gafla
  6. The Big Short
  7. Trading Places
  8. Money Monster
  9. Inside Job
  10. Too Big to Fail
  11. Rouge Trader

Share Market Web Series

  • Trading places 
  • Wall Street 
  • Other people’s money 
  • Wall Street 
  • Million dollar traders 
  • Margin call
  • Too big to fail 
  • Wall Street – money never sleeps 
  • The wall of Wall Street
  • Equity 
  • Money monster 

शेयर बाजार पर आधारित कौन सी भारतीय फिल्म है?

शेयर बाजार पर आधारित फिल्म द बिग बुल, Scam 1992, जो हम चाहेंगे, बाजार, सास बहू और सेंसेक्स, और गफला.

Stock Market movies Hindi dubbed download

स्टॉक मार्केट से जुड़े हिंदी में फिल्म डाउनलोड करने के लिए कई सारी वेबसाइट हैं जैसे यूट्यूब, Netflix, Sony Liv आदि

क्या शेयर बाजार पर कोई फिल्म है?

जी हां, शेयर बाजार पर आधारित फिल्म है जैसे गफला, शेयर बाजार, Scam 1992, जैसा हम चाहेंगे आदि

बेस्ट शेयर मार्किट मूवीज

बाजार, स्कैम 1992, गफला, सास बहू, सेंसेक्स, द बिग बुल और जो हम चाहें
अन्य पढ़े –
ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीख सकते है (आसान तरीका)
सबसे अच्छा डीमैट अकाउंट
10 बेस्ट ऑप्शन ट्रेडिंग बुक
पैसा कमाने वाले एप

हमारे भारत देश में Stock Market को बहूत से लोग जुआ मानते हैं उसका मानना है कि स्टॉक मार्केट उनके परिवार को सड़क पर ला देगा इसलिए हमारे भारत देश में स्टॉक मार्केट के ऊपर बहुत ही कम वेब सीरीज हैं जिनके बारे में हमने नीचे बताया है।

शेयर मार्केट किसी भी देश  की आर्थिक स्थिति में बहुत ही बड़ा योगदान देता है, शेयर बाजार में खासकर किसी भी कंपनी के Stocks को खरीदा और बेचा जाता है और उस कंपनी का मार्केट प्राइस बढ़ने के बाद प्रॉफिट होता है. अगर आप स्टॉक मार्केट सीखना चाहते हैं या Stock Market से जुड़े Web Series को देखना चाहते हैं तो आप स्टॉक मार्केट से जुड़े वेब सीरीज देख सकते हैं और स्टॉक मार्केट को अच्छे से समझ सकते हैं.

उम्मीद है की यह पोस्ट आपको पसंद आया है इस पोस्ट में हमने Best Share Market Movies in Hindi में बात किया है इन सभी फिल्म को देखकर आप शेयर मार्केट को अच्छे तरीके से समझ सकते हैं और उसमें बताएंगे गलती से सीख सकते हैं. अगर आपको शेयर मार्केट और भी जानकारी चाहिए तो आप हमारे अन्य लेख को पढ़ सकते हैं. जिसमें हमने शेयर मार्केट से जुड़े और भी तरीके की जानकारी बताया है और अगर आप शेयर मार्किट से जुड़े लेटेस्ट जानकारी लेना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट (QuickFayde.Com) को Pin कर सकते हैं।

Leave a Comment