Upstox क्या है और Upstox में खाता कैसे खोलें | Upstox Kya Hai in Hindi

Upstox Details in Hindi, क्या आप भी Share Market में रुचि रखते हैं और उपस्टॉक्स से निवेश और ट्रेडिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम जानेंगे कि Upstox क्या है, अपस्टॉक्स से पैसे कैसे कमाए , हमें क्यों Upstox ने ही डिमैट अकाउंट बनाना चाहिए और आप स्टॉक के मालिक कौन हैं इन सारे सवालों के जवाब आज के इस लेख में हम जान लेंगे

Upstox में आप अपना अकाउंट बनाना चाहते है और ट्रेडिंग और निवेश कर पैसा कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको ये जानना होगा की Upstox निवेश करने के लिए अच्छा Platform है की नहीं इसके लिए Upstox क्या है? इसको पढ़े

Upstox App Highlight 2023

Application NameUpstox – Stock & Demat Account
CategoryFinance
Email Supportsupport@upstox.com
Upstox Customer Care Number022 7130 9999
CEORavi Kumar
Upstox Download LinkClick Now

Upstox क्या है? (Upstox Kya Hai)

Upstox की शुरुआत 2010 में 3 Trader रघु कुमार (Raghu Kumar), रवि कुमार (Ravi Kumar) और श्रीनिवास विश्वनाथ(Srinivas Viswanath) ने किया था इसीलिए इन तीनों के अपने नाम के पहले अक्षर RK और SV को एक कर कम्पनी का नाम RKSV Securities Pvt.Ltd. रखा गया है.

What is Upstox in Hindi, Upstox एक Online Investing Platform है जिसकी सहायता से हम Mutual Fund, Gold, Equity आदि में निवेश कर सकते हैं. Upstox का पूरा नाम RKSV Securities था जो अभी भी शेयर मार्केट में RKSV Securities के नाम से Listed है, अपस्टॉक्स NSE , MCX और BSE में ट्रेड करने की अनुमति प्रदान करता है और हमें Digital Account Opening की भी सुविधा देती है.

Upstox Review in Hindi, 2012 में RKSV Securities Pvt.Ltd.  को Public Discount Brokerage Firm  के तौर पर शुरू किया गया,  2016 में मिस्टर रतन टाटा जी के 4 मिलियन डॉलर फंडिंग के बाद RKSV Securities का नाम बदलकर Upstox रखा गया, Upstox 2019 में Discount Stock Broker बना जो एक महीने में एक लाख Demat Account खुलवाया था 2020 में Upstox के 2 मिलियन से भी ज्यादा कस्टमर हो चुके थे और यह इंडिया की सेकंड largest discount ब्रोकर कंपनी बनी है, 2021 में Upstox IPL के साथ पार्टनरशिप कर 3.5 Million की फंडिंग भी मिली थी.

अपस्टॉक्स में ही डिमैट अकाउंट क्यों खुलवाए ( Benefits of Upstox Demat Account in Hindi)

Upstox Demat Account खुलवाने के फायदे बहुत सारे हैं जो निम्न है

  • Upstox में आप 100% Paperless Account Open कर सकते हैं.
  • Upstox फ्री में Demat or, Trading Account खोलने की सुबिधा प्रदान करता है.
  • अकाउंट खोलने पर आपको ₹1000 का ब्रोकरेज कैशबैक 30 दिन के लिए दिया जाता है.
  • आपको Intraday Trading पर 20/प्रति आर्डर लगते हैं.
  • Mutual Fund में निवेश के लिए किसी भी तरह का कमीशन नहीं लिया जाता है.
  • अप स्टॉक्स में आपको 24 * 7 Customer  Support दिया जाता है.
  • आप किसी भी समस्या के बिना शेयर को खरीद और बेंच सकते है.
  • आप 2500 से भी ज्यादा Mutual Fund में निवेश कर सकते हैं Zero Commission के साथ

Upstox Demat & Trading Account Open करने के लिए जरूरी दस्तावेज

Online Demat or Trading Account खोलने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी दस्तावेज लगेंगे

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट

अपस्टॉक्स में खाता कैसे खोलें (Upstox Me Khata Kaise Khole)

  1. Upstox में खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको उपस्टॉक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा आप इस लिंक पर क्लिक करके आप जा सकते हैं.
  2. उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करके Get OTP पर क्लिक करना है.
  3. फिर आपको 6 Digit Pin बनाना होगा इसका इस्तेमाल आपको मोबाइल में लॉगिन करते वक्त काम आएगा
  4. फिर आपको अपना Email Id Verify करना होगा
  5. अब आपको अपना पैन कार्ड नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर करना होगा
  6. आपको अपना Personal Information फिल करनी होगी जैसे जेंडर, एनुअल इनकम, Marital Status आदि
  7. अब आपको अपना एक डिजिटल सिग्नेचर करना होगा
  8. डिजिटल सिग्नेचर करने के बाद आपको Upstox को DigiLoker के साथ कनेक्ट करना होगा.
  9. फिर आपको अपना एक लाइफ पिक्चर क्लिक करना होगा
  10. अब आपको अपनी बैंक डिटेल इंटर करनी होगी जैसे बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड
  11. उसके बाद आपको सेगमेंट एक्टिवेशन करना होगा अर्थात क्या आप Future & Option, Commofity में भी ट्रेड करना चाहते है.
  12. फिर आपको एक आधार E-Sign करना होगा और आपका अकाउंट 72 घंटे में बनकर तैयार हो जाएगा आपका आईडी और पासवर्ड आपकी रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा
  13. फिर आप Upstox App Download करे PlayStore से और अपने आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें और इन्वेस्ट करना शुरू करे

Upstox से पैसे कैसे कमाए

आपने अभी तक ये जान किया की Upstox Kya hai और अपस्टॉक्स में अकाउंट कैसे बनाएं तो चलिए अब जानते हैं Upstox से पैसे कैसे कमाए, Upstox से पैसे कमाने के निम्न तरीके है

  1. IPO में निवेश कर
  2. Stock Market में निवेश कर
  3. Mutual Fund में निवेश कर
  4. Upstox Refer and Earn से
  5. Upstox Partner बन कर
  6. Upstox में Trading करके

IPO में निवेश कर

अपस्टॉक्स के माध्यम से आईपीओ में इन्वेस्ट करके पैसा कमा सकता अपस्टॉक्स आपको 24*7  IPO में निवेश करने की facility देता है. आप Upstox में अकाउंट बना कर WhatsApp से भी IPO के माध्यम से निवेश कर सकते है. और पैसे कमा सकते है.

Stock Market में निवेश कर

Upstox में आपको 5000 से भी ज्यादा Stock List है जिसमें आप इन्वेस्ट कर पैसा कमा सकते हैं, आप अपनी रिसर्च से सभी स्टॉक की पहचान कर एक समय के बाद आप अच्छे return प्राप्त कर सकते है.

Mutual Fund में निवेश कर

Upstox से आप 25 00 से भी ज्यादा मुचल फंड में निवेश कर सकते हैं Zero Commission के साथ, औरे निवेश को आप ट्रैक भी कर सकते हैं, आप सिर्फ ₹100 से महिना से SIP शुरू कर सकते हैं, और एक समय के बाद इससे एक अच्छा return प्राप्त कर सकते है.

Upstox Refer and Earn से

Upstox refer and Earn in Hindi, से आप महीने के लाखो रूपया कमा सकते है. Upstox समय- समय पर Upstox refer and Earn offer चलते रहता है जैसे अभी ऑफर चल रहा है Upstox प्रति रेफेर 400 रूपया दे रहा है सोचिए अगर आप Upstox को दिन में 10 लोगो को शेयर करते है तो आप दिन के 4 हजार और महीने के एक लाख से ज्यादा रुपये कमा सकते है, तो अभी फ्री में अपना अकाउंट बनाए और ऐसे कमाए.

Upstox Details in Hindi

Upstox Kya Hai in Hindi और इसका मालिक कौन है

जैसा की आपने जाना की Upstox भारत का Most trusted Online Investing Platform है जिससे हम Mutual Fund, Gold, IPO, Equity में निवेश कर सकते है. और Upstox की कहानी 2009 में शुरू हुई थी.

Upstox जिसका वर्तमान में पांच मिलियन से भी ज्यादा कस्टमर इस्तेमाल कर रहे है और यह RKSV Securities के नाम से अभी भी stock Exchange में list है, Ravi Kumar Upstox के मुख्य Founder है इसके Co-Founder Ravi Kumar. Kavita Subramanian और Shri Viswanathan है.

Upstox Founder & Co-Founder
Upstox Founder & Co-Founder

आपको बता दे की Upstox भारत का दूसरा सबसे अच्छा ब्रोकर है फरवरी 2022-23 में Upstox के Active Client 3,53,18,857 है, upstox रोज 7000 करोड़ से भी ज्यादा का बिज़नस करता है. Upstox SEBI (स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया) में रजिस्टर है जिसका क्रमांक INZ000185137 है.

Upstox में भरोसा कर सकते है क्योकि जहाँ Mr.Ratan Tata जी का Truest है वहां किसका नहीं होगा और इसके साथ ही Upstox में बहूत कुछ फ्री में मिल जाता है जैसे Upstox Account Opening Charge Free, Upstox में इस लिंक से अकाउंट बनाने पर 1000 रुपये का ब्रोकरेज कैशबैक फ्री, लाइफटाइम AMC (Account Maintenance Charge) फ्री

आपने अभी तक जान लिया है की Upstox Kya Hai और Upstox से पैसे कैसे कमाए तो चलिए अब जानते है कुछ शेयर मार्किट से जुड़े प्रशन

शेयर बाजार में निवेश करने के लिए कितने रुपये जरुरी है?

शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए आप मिनिमम 100 रुपये से अपना इन्वेस्टमेंट जर्नी शुरू कर सकते है, 100 रुपये से कम के भी शेयर स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है जिसे खरीद और बेंच सकते है और पैसा कमा सकते है, मार्किट में Myth बना हुआ है की शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए बहूत ज्यादा पैसे चाहिए हाँ ये बात अलग है की ज्यादा पैसे कमाने के लिए ज्यादा इन्वेस्ट करना परेगा

Upstox Customer Care Number

Upstox में किसी भी समस्या के लिए आप Upstox Customer Care Number को कॉल कर सकते है जिसका नंबर +91 2261309999 है और ईमेल आईडी suport@upstox.com है.

Upstox Charges in Hindi

Upstox में Account Opening Charge Free, Upstox में इस लिंक से अकाउंट बनाने पर 1000 रुपये का ब्रोकरेज कैशबैक फ्री, लाइफटाइम AMC (Account Maintenance Charge) फ्री और अन्य चार्ज जानने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे.

अपस्टॉक्स का मालिक कौन है (Upstox Founder & CEO)

अप स्टॉक्स एक निजी बनी है जिस का मालिकाना हक RKSV Securities के ऑनर, संस्थापक रवि कुमार और रवि कुमार के पास है जो Upstox के Co-Founder है.

अपस्टॉक्स एप से पैसे कैसे कमाए

Upstox से पैसा कमाने के तरीके – शेयर मार्किट में शेयर खरीद और बेंच कर , Upstox refer and earn से, म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर, IPO में निवेश कर

अंतिम विचार : उम्मीद है की आज का यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा इस पोस्ट में हमने Upstox Kya Hai in Hindi और Upstox से पैसे कैसे कमाए के बारे में Detail से जाना अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और कोई Question हो या और कुछ पूंछना हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूंछ सकते है.

❤ अंत तक पढने के लिए धन्यवाद ❤

Leave a Comment