WhatsApp Group Join Now
Free Demat Account Click Now
ट्रेडिंग क्या है? उसके प्रकार | Trading Kya Hai - Quick Fayde

ट्रेडिंग क्या है? उसके प्रकार | Trading Kya Hai

अगर आप भी शेयर मार्केट में रुचि रखते हैं  और आप भी ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते है. तो आप बड़ी आसानी से ट्रेडिंग कर पैसा कमा सकते है. लेकिन बहूत से लोगो को ये पता ही नहीं होता है की ट्रेडिंग क्या है?, Trading Se Paisa Kaise Kamaye  क्योंकि बहुत से लोग कंफ्यूजन में रहते है की सही में ट्रेडिंग से पैसा कमाया जा सकता है.

आज पैसे कमाने के वैसे तो बहुत सारे तरीके Online उपलब्ध है लेकिन Trading यूनिक और सबसे ज्यादा कमाई करने का तरीका है. अगर ट्रेडिंग सही तरीके से किया जाए तो ट्रेडिंग से इतना ऐसा कमाया जा सकता है जितना सोचा भी नहीं जा सकता. आप ट्रेडिंग से शेयर मार्केट में Passive Income भी  Generate कर सकते हैं.

मार्केट में आज बहुत सारे Trading App उपलब्ध हैं, जिससे आप ट्रेडिंग कर सकते हैं जैसे Angel One, Dhan, Paytm Money, Upstox , Motilal Oswal आदि तो चलिए QuickFayde के इस लेख में हम जानते हैं कि Trading Kya Hota Hai,  Trading Account Kaise Banaye,  ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए, Trading Kaise Sikhe  सभी जानकारी.

ट्रेडिंग क्या है? (Trading Kya Hai)

ट्रेडिंग से पैसा कैसे कमाए, इस सवाल को जाने से पहले यह जान ले की  Trading Kya Hota Hai, ट्रेडिंग का साधारण अर्थ होता है मार्केट में शेयर खरीदना और बेचना. ट्रेडिंग एक दिमाग का खेल है अर्थात रणनीति आधारित कला है.

ट्रेडिंग में ट्रेडर का मुख्य मकसद होता है कम प्राइस में खरीदना और उच्च प्राइस में बेचना ट्रेडिंग कई तरीके से किए जाते हैं जैसे स्काल्पिंग ट्रेडिंग, इंट्राडे ट्रेडिंग, स्विंग ट्रेडिंग, प्रोफेशनल ट्रेडिंग

ट्रेडिंग शेयर बाजार के जरिए किया जाता है जो सोमवार से शुक्रवार को सुबह 9:15 पर खुलता है और शाम को 3:30 पर बंद हो जाता है आप National Stock Exchange (NSE) और Bombay Stock Exchange (BSE) के जरिए कर सकते हैं शेयर बाजार की जानकारी उनकी वेबसाइट पर आप देख सकते हैं और जो भी नई जानकारी आ रही है वह भी.

Trading Meaning in Hindi

ट्रेडिंग जिसका हिंदी में मतलब “व्यापार” करना होता है जिस प्रकार व्यापार में किसी वस्तु को खरीद और बेचकर मुनाफा कमाया जाता है, उसी प्रकार ट्रेडिंग में हम किसी दूसरी कंपनी के शेयर खरीद और बेंच कर  मुनाफा कमाते है.

ट्रेडिंग के प्रकार (Trading Ke Prakar)

Trading Kya Hai अगर अपने जान लिया तो अब जानते है ट्रेडिंग कितने प्रकार के होते है – ट्रेडिंग वेसे कई प्रकार के होते है. जिन्हें समझ कर आप ट्रेडिंग को और बेहतर तरीके से समझ सकते है.

#1 Scalping Trading

स्किपिंग ट्रेडिंग वास्तविक समय के तकनीकी विश्लेषण के आधार पर व्यापार करने की विधि है इनमें Scalping इनका मतलब है आमतौर पर बड़ी संख्या में ट्रेड को रखना ताकि प्रत्येक ट्रेड से छोटा मुनाफा कमाया जा सके.

Scalping Trading in Hindi जिसे “कालाबाजारी व्यापार” अर्थात नियमो से हट कर जो ट्रेडिंग किया जाता है, Scalping Trading कहलाता है. Scalping ट्रेडिंग एक ही दिन में शेयर ख़रीदा और बेंचा जाता है.

#2 Intraday Trading

सबसे ज्यादा किए जाने वाले ट्रेडिंग में आता है यह प्रकार, इंट्राडे ट्रेडिंग में किसी भी स्टॉक मार्केट बंद होने से पहले शेयर बेचना पड़ता है 09:15 से लेकर 3:30 तक आप सुबह के 9:15 से किसी स्टॉक को खरीद सकते है और शाम 3:30 तक शेयर बेंच सकते है.

#3 Swing Trading

स्विंग ट्रेडिंग में के पास शेयर को बेचने के लिए एक हफ्ते से लेकर 15 दिन का समय होता है आप उस शेयर को 1 सप्ताह से लेकर 15 दिन के अंदर कभी भी बेंच सकते हैं जब उस शेयर का दाम सबसे अच्छे हो जाए

#4 Positional Trading

वह ट्रेड जो कुछ समय, कुछ घंटे या कुछ दिन के लिए नहीं बल्कि कुछ महीने के लिए किया जाता है प्रोफेशनल ट्रेडिंग कहलाते हैं.

ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट में क्या अंतर है (Difference Trading Vs Investment in Hindi)

  • ट्रेडिंग करने वाले को Trader और इन्वेस्ट करने वाले को Investor कहा जाता है.
  • Trading में शेयर को Short Trem के लिए खरीदा जाता है जबकि Investment में शेयर को Long Term के लिए खरीदा जाता है.
  • ट्रेडिंग में Technical Analysis की जानकारी होनी चाहिए वही इन्वेस्टमेंट में Fundamental Analysis की जानकारी होनी चाहिए
  • ट्रेडिंग की अवधि 1 साल तक होती है वहीं निवेश करने की अवधि 1 साल से अधिक होती है.
  • ट्रेडिंग शॉर्ट टर्म मुनाफे कमाने के लिए किए जाते हैं जबकि इंटर में मुनाफा कमाने के लिए किया जाता है.

ऑनलाइन ट्रेडिंग क्या है? (Online Trading Kya Hai)

जब किसी कंपनी के शेयर को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म वृत्तीय उत्पादों जैसे स्टॉक,म्युचुअल फंड आदि को खरीदने या बेचने की सुविधा देते हैं, ऑनलाइन ट्रेडिंग कहा जाता है. आज बहूत से Best Trading Application  मार्किट में उपलब्ध है जैसे एंजेल वन, अप स्टॉक्स, ज़ेरोधा आदि

Best Trading App

UpstoxCreate Free
Angel OneCreate Free
GrowwCreate Free

मोबाइल से ट्रेडिंग कैसे करें (Mobile Se Trading Kaise Kare)

आज इंटरनेट हमारे बहुत सारे कामों को आसान कर दिया है. जहां कुछ साल पहले हमें एक शेयर खरीदने के लिए महीने लग जाते थे आज वही मिनटों में शेयर खरीद और बेंच सकते हैं बस आपको Upstox App या Angel One App जैसे किसी भी ट्रेडिंग एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना है यहां आपको Demat Account खुलवाने हैं और फिर डिजिटल KYC पूरी करनी है आपका अकाउंट 24 घंटे में एक्टिव हो जाएगा उसके बाद आप अपने मोबाइल से ट्रेडिंग कर करते हैं और पैसे कमा सकते हैं.

ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए (Trading Se Paisa Kaise Kamaye)

वर्तमान समय में कई कंपनी हैं जिसके माध्यम से आप ट्रेडिंग अकाउंट बना सकते है जैसे एंजेल वन,अप स्टॉक्स, Motilal Oswal आदि इन सभी में से एक में अकाउंट बनाने के बाद आप ट्रेडिंग कर सकते है. किसी कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं और बेंच सकते है और पैसा कमा सकते है.

हालांकि शेयर खरीदने और बेंचने का काम आप स्वयं भी कर सकते हैं, लेकिन शुरवाती दोर में मेरा मानना है कि ब्रोकर का सहयोग और छोटे निवेश में जानकारी प्राप्त करना चाहिए ट्रेडिंग का मतलब सही समय पर स्टॉक को चुनना और उनके शेयर को खरीदना होता है.

Trading Kya Hai
ट्रेडिंग से पैसा कैसे कमाए

प्रतिदिन ₹1000 कैसे कमाए

इंट्राडे ट्रेडिंग एक ऐसा तरीका है जिससे आप प्रतिदिन ₹1000 से ज्यादा कमा सकते हैं और वैसे तो बहुत सारे तरीके हैं जैसे आप ₹1000 कमा सकते हैं जैसे ब्लॉक शुरू करके गूगल ऐडसेंस से, एफिलिएट मार्केटिंग से, अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर, शेयर मार्केट में निवेश करके

शेयर बाजार से पैसा कैसे कमाए

शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए हमें समझदारी रखें कभी भी एक सेक्टर में ज्यादा निवेश ना करें हमेशा शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारी लेते रहे और भविष्य को देखकर ही निवेश करें अपनी भावनाओं पर संयम रखें लालच के चक्कर में किस शेयर को ना खरीदे और बेचे, कम दाम के शेयर खरीदने से पहले अच्छे से रिसर्च कर ले और सबसे बड़ी बात अफवाह से बचें इन तरीकों से आप शेयर मार्केट में निवेश कर नफा कमा सकते हैं.

शेयर मार्केट से आप इन 6 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं

  1. शेयर खरीद और बेंच कर मार्केट से पैसा कमाए
  2. म्यूचुअल फंड में निवेश कर पैसा कमाए
  3. IPO में निवेश करके पैसा कमाए
  4. इंट्राडे ट्रेडिंग करके शेयर मार्केट से पैसा कमा
  5. Dividend के द्वारा शेयर मार्केट से पैसे कमाए
  6. शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट एप को रेफर करके पैसा कमाए
शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें

आज मार्केट में बहुत सारे ऐसे Stock Broker हैं जो डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट बनाते हैं आप ऑनलाइन फ्री में Upstox के साथ अपना डिमैट अकाउंट बना सकते हैं इसका प्रोसेस नीचे दिया गया है.

शेयर मार्केट कैसे सीखे

आज सीखने के बहुत सारे तरीके हैं आप YouTube Channel, वेबसाइट और किसी का कोर्स भी लेकर सीख सकते हैं और अगर आप फ्री में सीखना चाहते है तो Quickfayde.com वेबसाइट को Pin करके रख ले क्योंकि इस वेबसाइट पर शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारी समय-समय पर अपडेट आते रहता है.

अंतिम विचार : अब तक आप यह जान चुके होंगे कि Trading Kya Hai, ट्रेडिंग कितने प्रकार के होते हैं, Trading Se Paise kaise kamaye यह बहुत जरूरी है कि अगर आप ट्रेडिंग के बारे में जानना है तो आप कम निवेश से ही शुरुआत करें नहीं तो बड़े loss का शिकार हो सकते हैं.

ध्यान दें कि अगर आप उचित रिसर्च और सही टाइमिंग अपने नुकसान को कम कर सकते हैं तो मेरा मानना है कि आपको Intraday Trading करनी चाहिए ताकि आपको प्रत्येक दिन लाभ मिल जाए अगर आपको इस पोस्ट से सिखने को मिला हो तो आप आप कमेंट कर जरुर बताए

Leave a Comment