ICICI Direct क्या है कैसे खोले (2024) | ICICI Demat Account Hindi

ICICI Demat Account Hindi, CICI Bank भारत का पांचवा सबसे बेहतरीन बैंक है भारत में आज ICICI Bank के 5275 शाखाएँ है और 15,589 ATM है, यह बैंक भारत के आलावा भी अन्य 17 देश में अपना सर्विस प्रोवाइड कर रहा है वही बैंकिंग सुबिधा देने के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट सर्विस भी प्रोवाइड करता है ICICI बैंक।

आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा ही लांच किया गया है आईसीआईसीआई डायरेक्ट, जो की एक Full Service Broker है जिसके लाखो की संख्या में कस्टमर है जिसे इक्विटी, डेरिवेटिव्स, म्युचुअल फंड आईपीओ, फिक्स डिपाजिट, ब्रांड गैर परिवर्तनीय डीबेंचर, करेंसी, ईटीएफ, बीमा, आईसीआईसीआई पीएमएस, लोन, लॉकर आदि की सेवाएँ प्रदान किया जा रहा है।

इस ब्लॉग में हम जानेंगे की आईसीआईसीआई डायरेक्ट क्या है? (What is ICICI Demat Account Hindi), ICICI Direct में Demat Account Open कैसे करे, ICICI Direct से कैसे शेयर ख़रीदे और बेंचे, ICICI Direct Review in Hindi, ICICI Direct से पैसा कैसे कमा सकते है, ICICI Direct Charges क्या है?, ICICI Direct App कैसा है, ICICI Direct में खाता खुलवाने के फायदे और नुकशान क्या है?, ICICI Direct Refer and Earn और भी बहूत कुछ तो चलिए सबसे पहले जानते है।

ICICI Direct Highlight 2024

Broker NameICICI Direct
CategoryInvestment (Share Market, Mutual Fund, Trading)
Active Client3,194,834
Account Opening ChargeFree
AMC Charge300-700
ICICI Direct Websitewww.icicidiect.com

आईसीआईसीआई डायरेक्ट क्या है? (What is ICICI Demat Account Hindi?)

ICICI Direct भारत का Most Trusted retail Stock Broker है जिसे आईसीआईसीआई ग्रुप के द्वारा लांच किया गया है, आईसीआईसीआई डायरेक्ट की मदद से ऑनलाइन ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट कर सकते है, आईसीआईसीआई डायरेक्ट के इस्तेमाल से आज 50 लाख से ज्यादा लोग इन्वेस्ट और ट्रेडिंग कर रहे है।

आईसीआईसीआई डायरेक्ट से आप कही भी कही भी BSE, NSE, और MCX पर इक्विटी, कमोडिटी, और करेंसी में ट्रेड कर सकते है इसके साथ के आप इक्विटी, गोल्ड, म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते है, आईसीआईसीआई 3-1 Account प्रदान करता है जिसमे बैंक खाता, आईसीआईसीआई ट्रेडिंग खाता और आईसीआईसीआई डीमैट खाता है।

ICICI Demat Account Kya Hai in Hindi, आईसीआईसीआई के वर्तमान में 3,194,834 All Over the World Client है और 200 से अधिक ICICI Direct कार्यलय 87 स्थानों पर उपस्थित है इसके आलावा आईसीआईसीआई डायरेक्ट कई ब्रोकरेज प्लान पेश करता है जैसे आई-सिक्योर प्लान, आईसीआईसीआई प्राइम प्लान, लाइफटाइम प्रीपेड ब्रोकरेज प्लान और नियो प्लान।

आईसीआईसीआई डायरेक्ट के माध्यम से आप बड़ी आसनी से इक्विटी मार्जिन ट्रेडिंग जैसी सुविधाएं और सिस्टमैटिक इक्विटी प्लान के साथ निवेश जर्नी आसानी से शुरू कर सकते है।

ICICI Demat Account Type Hindi

आईसीआईसीआई में दो तरह के खाता खोले जाते है.

  1. 3-in-1 Account
  2. 2-in-1 Account

3-in-1 Account

3-in-1 Account बैंक, ट्रेडिंग अकाउंट और डीमैट अकाउंट तीनो का Combination है, इन तीनो को आप ऑनलाइन ही घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से खोल सकते है. और अपना इन्वेस्टमेंट जर्नी शुरू कर सकते हैं. इसमें आपको आईसीआईसीआई बैंक में खाता खोलने की जरुरत होती है।

2-in-1 Account

2-in-1 Account Demat Account और Trading Account का Combination है इसमें आप अपना कटा खोलने के साथ कोई अन्य बैंक अकाउंट लिंक पर शेयर खरीद और बेंच सकते है इसमें आपको आईसीआईसीआई बैंक में खाता खोलने की जरुरत नहीं होती है।

आईसीआईसीआई डीमैट खाता खोलने के लिए दस्तावेज  

आईसीआईसीआई में डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोलने के लिए आपके पास बेसिक दस्तावेज पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होने चाहिए तभी आप अपना डीमैट खाता आईसीआईसीआई में खोल सकते है इसके आलावा निम्न है।

पहचान पत्रपैन कार्ड, आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्रबिजली बिल, बैंक पासबुक, राशन पत्रिका
बैंक खाता विवरणवेतन पर्चा, बैंक खाता विवरण

आईसीआईसीआई डीमैट खाता कैसे खोले

ICICI Direct क्या है? आपने जान लिया और अब जानते है आईसीआईसीआई डायरेक्ट में डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोले सकते है, इसके बारे में जानने के लिए आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

ICICI Direct में खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको आईसीआईसीआई डायरेक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट (www.icicidirect.com) पर जाना होगा।

ICICI Direct Account in Hindi
ICICI Direct Account in Hindi
  1. Website पर जाए और और अपना मोबाइल नंबर इंटर करे और GET OTP पर क्लिक करे
  2. आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP Send किया जाएगा और उसे इंटर करे और Proceed पर क्लिक करें
  3. उसके बाद आपको अपना पैन कार्ड डिटेल और ईमेल आईडी दर्ज करना होगा
  4. फिर बैंक चयन करे और अपना अकाउंट नंबर और IFSC Code Enter करे
  5. अब डीजिलोकर के द्वारा अपना दस्तावेज की पुष्टि करे
  6. इसके लिए आपको अपना आधार नंबर इंटर करना होगा और आपके आधार नंबर से जुड़े मोबाइल नंबर एक OTP Send किया जायेगा उसे इंटर करे और continue पर क्लिक करे
  7. अब आपको अपना हस्ताक्षर की छवि अपलोड करे
  8. फिर आपको कुछ बेसिक डिटेल फिल करना होगा जैसे पिताजी का नाम, एजुकेशन qualification, व्यवसाय, वार्षिक आय आदि
  9. उसके बाद आपको आपको अपना देश, आय की प्राथमिकता स्रोत आदि सेलेक्ट करे आयर Submit करे
  10. अपना एक फोटो क्लिक करे और processed पर क्लिक करे
  11. अब आपको CDSL के वेबसाइट पर अपना आधार वेरीफाई करना होगा जिसके लिए अपना आधार नंबर इंटर करे और आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP Send किया जायेगा उस OTP को इंटर करे और Verify पर क्लिक करे
  12. अब आपका अकाउंट बन कर तैयार हो गया है आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर id और पासवर्ड send कर दिया जायेगा 24 घंटे के अंदर
  13. फिर आपको आईसीआईसीआई डायरेक्ट मोबाइल एप्लीकेशन इनस्टॉल कर लेना है और id और पासवर्ड से लॉग इन कर लेना है
How To Open Demat Account in ICICI Direct Hindi

आईसीआईसीआई डीमैट खाता खोलने का शुल्क

आईसीआईसीआई में आप फ्री में अपना डीमैट खाता खोल सकते है, ICICI में आप अपना डीमैट अकाउंट सिर्फ 10 मिनट में खोल सकते है वो भी बिना किसी समस्या के, आप ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन से अपना Demat Account ICICI Direct में खोल सकते है।

अन्य पढ़े :-

ICICI Direct में शेयर कैसे खरीदें

  • ICICI Direct में शेयर खरीदने के लिए सबसे पहले आईसीआईसीआई डायरेक्ट एप में आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करे
  • उस स्टॉक का चयन करे जिसे खरीदना है.
  • नीचे BUY Now पर क्लिक करे और जितने शेयर खरीदने है वो इंटर करे
  • पेमेंट करे और आपका शेयर आपके खाते में डेबिट कर दिया जाएगा

ICICI Direct के फायदे (Benefits of ICICI Direct Demat Account in Hindi)

  • आईसीआईसीआई डायरेक्ट में डिमैट अकाउंट खुलवाने का सबसे बड़ा फायदा है आप भारत के टॉप10 बैंक में अपना Demat खाता खुलवा रहे हैं।
  • बड़ी सरलता के साथ केवल 10 मिनट में अपना डिमैट अकाउंट ICICI Direct में खोल सकते हैं।
  • आसान ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जिसका इस्तेमाल आप अपने मोबाइल, डेक्सटॉप, कंप्यूटर मैं इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • बहुत से मुक्त रिसर्च टूल डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने पर प्रदान किए जाते हैं।
  • ट्रेड निवेश के विभिन्न स्तरों पर वित्तीय शिक्षा प्रदान की जाती है।

ICICI Direct Trading Platform Review Hindi

आईसीआईसीआई डायरेक्ट का इस्तेमाल आप अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप या डेस्कटॉप में बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं एक सिंगल स्क्रीन के अंदर सभी ट्रेडिंग टूल्स देखने को मिलता है इसके साथ ही क्लाइंट तुरंत हाय या लो स्टॉक की पहचान कर सकता है और हिटमैप के साथ हाय या लो स्टॉक को कोडिंग से देखा जा सकता है।

आइसीआइसीआइ बैंक भारत का पांचवा सबसे बड़ा बैंक है और वही आपको आईसीआईसीआई डायरेक्ट डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट की भी सुविधा प्रदान करता है, आईसीआईसीआई डायरेक्ट मोबाइल ऐप में इस्तेमाल करना बेहत सरल है. एंजेल वन, Upstox, शेरखान या मोतीलाल ओसवाल जैसे ब्रोकर है उसी प्रकार ICICI Direct के साथ भी आप बड़ी सरलता के साथ अपना डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं आकर्षक ऑफर के साथ शेयर खरीद और बेंच सकते हैं।

ICICI Direct Charges Hindi

आईसीआईसीआई डायरेक्ट में खाता खोलने का शुल्क 0 रूपया है और AMC चार्ज 300 रुपये से भी अधिक देने पर सकते है, ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने पर कोई शुल्क नहीं लगता है और इसका रखरखाव शुल्क भी 0 रूपया लगता है।

ICICI Direct Demat Account Opening Charge0
Account Maintenance Charge300-700
ICICI Direct Trading Account Opening Charge0
Trading Account Maintenance Charge0
ICICI Direct Brokerage CalculatorClick Now

ICICI Direct Hindi FAQ

ICICI Direct से पैसा कैसे कमा सकते है

आईसीआईसीआई डायरेक्ट डीमैट अकाउंट से पैसे कामने के दो तरीके है पहला शेयर खरीद बेंच कर या ट्रेडिंग करके और दूसरा तरीका है आईसीआईसीआई डायरेक्ट एप को रेफेर करके।

ICICI Direct App कैसा है?

आईसीआईसीआई डायरेक्ट एप एक बेहतरीन एप है जिसका इस्तेमाल करके बड़े आसानी से शेयर खरीद और बेंच सकते है।

ICICI Direct Refer and Earn Hindi

आईसीआईसीआई डायरेक्ट एप को रेफेर करने पर आपको प्रति अकाउंट opening पर 100 रुपये और जैसे ही आपके referral फ्रेंड first transection करते है वैसे ही 500 रुपये और मिलेंगे यह ऑफर समय-समय पर बदलते रहते है।

अंतिम विचार : उम्मीद है की इस पोस्ट को पढने के बाद आपको आईसीआईसीआई डायरेक्ट के बारे में जनकारी मिल गया होगा अगर और भी जनकारी चाहिएतो आप हमारे दुसरे पोस्ट को पढ़ सकते है, और अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आपके दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे।

इस पोस्ट में हमने ICICI Direct in Hindi से जुड़े सभी जानकारी के बारे में चर्चा किया है अगर आपको कोई और भी प्रशन हो तो आ कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूंछ सकते है।

अंत तक पढने के लिए धन्यवाद

Leave a Comment