Groww App Kya Hai और ग्रो ऐप में खाता कैसे खोले

हेलो दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेंगे कि ग्रो एप क्या है? (Groww App Kya Hai) और ग्रुप का इस्तेमाल कैसे करें अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाने में रूचि रखते है. तो आप हमारे वेबसाइट QuickFayde.com पर visit कर सकते है क्योकि इस तरह के आर्टिकल उस पर पोस्ट होते रहते है।

अगर आप शेयर मार्किट से रूचि रखते है और अगर आप बिज़नस माइंड के है तो Groww App आपके लिए बहूत काम का है क्योकि ग्रो एप से आप अपने पैसे को निवेश कर पैसा बना सकते है. आप इस एप से Long Term Investment का बेहतरीन प्लान बना कर आप घर बैठे महीने के लाखो रुपये कमा सकते है।

Groww Application एप एक Investing App है जिसके मदद से आप 100 रूपया से निवेश कर सकते है आप इस एप से म्यूच्यूअल फण्ड, IPO (Initial Public Offering), Share Market, Gold में निवेश कर सकते है।

एप्लीकेशन का नामग्रो (Groww)
CategoryDemat, Trading, Mutual Fund
Account Opening Charge₹0
Referral कमाई₹300
Websitewww.groww.in
Download LinkClick

ग्रो एप क्या है? (Groww App Kya Hai)

Groww App एक ट्रेडिंग और Investing करने वाला एप्लीकेशन है, जिसके मदद से आप म्यूच्यूअल फण्ड, IPO (Initial Public Offering), Share Market, Gold में निवेश करके पैसा कमा सकते हैं. Groww App के द्वारा हम Future Option में ट्रेडिंग कर सकते हैं. इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आज लाखों लोग कर रहे हैं. इस एप्लीकेशन को Next Billion Technology के द्वारा विकसित किया गया था जिसके वर्तमान में सीईओ ललित किशोर और साथ हर्ष जैन, किशन बंसल और नीरज सिंह है।

Groww App Kya Hai, Groww का मुख्य मकसद Mutual Fund में निवेश करने के लिए बनाया गया था लेकिन 2020 में से Stock Broking के तौर पर पेश किया गया Groww App से आप कहीं भी Mutual Fund, IPO (Initial Public Offering), Share Market, Gold में निवेश कर सकते है।

Groww App in Hindi, ग्रो एप को अभी तक 10M से ज्यादा लोगो ने अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है. ग्रो एप एक लोकप्रिय एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप बड़ी आसनी से आप इन्वेस्टमेंट कर सकते है।

ग्रो एप डाउनलोड कैसे करें (Groww App Download)

ग्रो एप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या आप इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं. (इस लिंक से डाउनलोड करने पर आपको ₹100 मिलेंगे)

अन्य पढ़े..

Upstox में अकाउंट कैसे बनाए

Zerodha में अकाउंट कैसे बनाए

Angel One में अकाउंट कैसे बनाए

ग्रो एप चार्ज क्या है? (Groww App Charges in Hindi)

Groww App किसी भी तरह का Account Opening Charge चार्ज नहीं लेता है ना ही कोई Account Maintenance Charge उल्टा Groww Account Opening पर पर ₹100 देता है इस लिंक पर क्लिक कर और अकाउंट बनाएं और ₹100 पाए।

Groww Account Opening Charge₹0
Groww AMC Charge₹0
Groww App Kya Hai
Groww App Charges

ग्रो एप में खाता खोंलने के लिए दस्तावेज (Groww App Document)

  • ई-मेल (E-Mail)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • आधार नंबर (Aadhar Number)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • अकाउंट नंबर (Account Number)
  • एक सिग्नेचर (Signature)
  • एक सेल्फी

ग्रो में अकाउंट कैसे बनाए (Groww App Account Kaise Banaye)

ग्रो में अकाउंट बनाने के लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा

  • ग्रो में अकाउंट खोलने के लिए आपको पहले Groww App Install करना होगा इस लिंक से इंस्टॉल करें और एक ₹100 पाए।
  • इंस्टॉल करने के बाद आपको अपना ईमेल आईडी Enter कर Continue बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालना होगा और OTP के साथ वेरीफाई करना होगा।
  • मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद आपसे आपका पैन कार्ड नंबर पूछा जाएगा और Next Button पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपसे आपका Personal Detail पूछा जाएगा जैसे नाम, जन्नम तिथि, जेंडर इन सभी इंफॉर्मेशन डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको एक सेल्फी लेनी होगी।
  • अब आपको अपना पैन कार्ड अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद आपको एक Digital Signature करना होगा।
  • इन सभी इंफॉर्मेशन को Fill करने के बाद आपका अकाउंट 24 से 48 घंटे में बन जाएगा और आप Mutual Fund, Equity में इन्वेस्ट कर सकेंगे।
Groww Demat Account Opening

क्या ग्रो एप सेफ है? (is groww app safe?)

बिल्कुल सेफ है, इस एप का Use10 मिलियन से भी ज्यादा लोग इन्वेस्ट करने के लिए करते है. इस एप से इन्वेस्टमेंट करना आसान और सुरक्षित है,

ग्रो एप को किसने बनाया

ग्रो एप 2016 में लांच किया गया था इसके ऑनर नेक्सटबिलीयन टेक्नोलॉजी द्वारा विकसित किया गया था इसके संस्थापक ललित किशोर और साथ ही हर्ष जैन किशन बंसल और नीरज सिंह है।

Groww App Kya Hota Hai

Groww App एक Most Trusted Online Investing Platform है जिसके माध्यम से आप Mutual Fund, SIP, Gold, Equity में निवेश कर सकते हैं और साथ ही फ्यूचर और ऑप्शन में ट्रेडिंग भी कर सकते हैं।

Leave a Comment