Website Kaise Banaye – 5 मिनट में बनाए अपना Professional Website

Online Website Kaise Banaye – प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने बिज़नेस के नाम से Domain रजिस्टर करना होगा उसके बाद Web Hosting खरीद कर उस डोमिन को होस्टिंग के साथ कनेक्ट करना होगा फिर WordPress Install करना होगा ओंर उसे Design करना होगा और आपका वेबसाइट बन कर तैयार हो जायेगा।

बहूत से छोटे व्यापारी अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए खुद का एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना चाहते है लेकिन उन्हें पता ही नहीं होता है की Professional Website Kaise Banaye और Website बनाने में कितने पैसे लगते है तो दोस्तों आज के इस लेख में हम बिजनेस वेबसाइट कैसे बनांए, मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाए, google पर अपनी वेबसाइट कैसे बनाए इन सभी के बारे में बताएँगे।

इस डिजिटल दौर में बहूत से लोगो का सपना होता है अपना खुद का एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना जिसे वाह अपने दोस्त, इंटरव्यू के सामने दिखा सके तो अगर आप कोई व्यापार नहीं करते है तब भी आप अपना एक Blog/Website बना सकते है और उससे पैसे कमा सकते है|

Website कितने प्रकार के होते है या वेबसाइट किस तरह के बना सकते है?

  • Business Website
  • Personal Website
  • News Website
  • Online Store
  • Social Sites

वेबसाइट आज 15 साल का बच्चा भी बना सकता है वेबसाइट बनाना आज काफी आसान है आप किसी भी तरह का वेबसाइट सिर्फ एक घंटे में बना सकते है और उसे Google पर लाइव कर सकते है। दोस्त्तो तो चलिए हम स्टेप बाय स्टेप जानते है आप किस तरह अपना एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते है।

Website Kaise Banaye

वेबसाइट बनाने के लिए पहले अपने बिज़नेस का नाम चुने और उस नाम से एक Domain Register करे उसके बाद आपको एक Hosting खरीदनी होगी फिर Domain और Hosting को Connect करना होगा और WordPress Install करना होगा फिर आपको एक अच्छा सा Theme Install करना होगा और उसे Design करना होगा, डिजाईन करने के बाद आपका आपका वेबसाइट बन कर तैयार हो जायेगा आप उस पर अपने बिज़नस के अनुसार समय-समय पर अच्छे-अच्छे कंटेंट पब्लिश करते रहे।

Domain और Hosting खरीदने के लिए मार्किट में बहूत सारे Service Provider है लेकिन सबसे सस्ता और अच्छा मुझे Hostinger का अच्छा लगा Hostinger आपको कम पैसे में hosting और Domain दोने दे देता है जैसे अगर आप Hostinger का Premium Plan लेते है तो आपको एक साल का डोमेन फ्री मिलेगा और Free SSL, Migration आदि ऐसे बहूत सारे सर्विस है।

प्रोफेशनल वेबसाइट कैसे बनाए

  1. Domain का नाम चुने
  2. उस नाम से Domain Register करें
  3. Hosting ख़रीदे
  4. Hosting और Domain को Link करें
  5. WordPress Install करें
  6. Theme Install करें
  7. Theme को अच्छे से Design करें
  8. Website बन पर तैयार हो जाएगा
  9. उस वेबसाइट पर अपने बिज़नस के अनुसार कंटेंट पब्लिश करें

Professional Website Kaise Banaye

प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक Domain और Hosting खरीदना होगा और उसे लिंक करना होगा फिर WordPress इनस्टॉल करना होगा फिर एक Theme Install करें और उसे अच्छे से डिजाईन करें (नीचे अच्छे से स्टेप्स को बताया गया है)

  • अपने व्यापार का नाम रखे।
  • Domain Register करें।
  • Hosting खरीदें।
  • WordPress Install करें।
  • Theme Install करें।

#1. अपने व्यापार का नाम रखे

अगर आप को बिज़नस कर रहे है तो उसका नाम कुछ न कुछ जरुर रखे होने या आप बिज़नस शुरू कर रहे है तो अपने बिज़नस का एक अच्छा से नाम रखे जिससे लोगो को आप तक पहुँचने के लिए कोई दिक्कत न हो एक साधारण सा नाम रखे।

#2. Domain Register करें

जिस भी नाम से आपने अपना व्यापार शुरू किया है उस नाम से डोमेन सर्च करे और उसे रजिस्टर करे (Domain नाम किसी कंपनी का नाम या किसी व्यक्ति , स्थान का नाम होता है जिससे इन्टरनेट पर उसकी पहचान होती है जैसे मेरा ही एक ब्लॉग है quickfayde.com यह मेरे वेबसाइट का नाम है।)

Domain रजिस्टर करने के लिए आप GoDaddy, Hostinger जैसे प्रोवाइडर की मदद ले सकते है जहाँ आपको कम कीमत में होस्टिंग और डोमेन मिल जायेगा।

#3. Hosting खरीदें

होस्टिंग इन्टरनेट की दुनिया में आपके कंटेंट को रखने के लिए जगह है जैसे अगर आपको कही घर बनाकर रहना है तो सबसे पहले एक जमींन खरीदेंगे उसी प्रकार इन्टरनेट की दुनिया में जमींन है होस्टिंग, होस्टिंग खरीदने के लिए आप होस्टिंग से खरीद सकते है जहाँ आपको कम कीमत पर अच्छे होस्टिंग मिल जाते है।

#4. WordPress Install करें

Domain और Hosting खरीदने के बाद डोमेन और होस्टिंग को लिंक करे फिर WordPress इनस्टॉल करे और उसके सेटिंग को बदले उसमे अपना अकाउंट बना ले।

#5. Theme Install करें

अपने वेबसाइट को अच्छे से डिजाईन करने के लिए एक अच्छा सा थीम इनस्टॉल करे और उसे अच्छे से डिजाईन करे।

इन सभी स्टेप्स को करने के बाद आपका वेबसाइट बन कर तैयार हो जायेगा उसके बाद आप अपने बिज़नस के अनुसार आप अपने ब्लॉग पर कंटेंट पब्लिश करते रहे।


News Website Kaise Banaye ($5000 Per Month)

न्यूज़ वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक डोमेन और होस्टिंग खरीदना हॉग औसके बाद आपको डोमेन और होस्टिंग को एक दुसरे से लिंक करना होगा फिर एक WordPress इनस्टॉल करना होगा फिर थीम इनस्टॉल करके उसे डिजाईन करना होगा।

  • Domain ख़रीदे
  • होस्टिंग ख़रीदे
  • होस्टिंग और डोमेन को लिंक करे
  • WordPress इनस्टॉल करें
  • फिर Theme इनस्टॉल करें
  • वेबसाइट Design करें
  • आपका Website बन कर तैयार
How To Create a News Website?

गूगल पर फ्री में वेबसाइट कैसे बनाए

Google पर फ्री में वेबसाइट बनने के लिए सबसे पहले आपको google पर सर्च करना है Blogger.com उसके बाद आपको इस वेबसाइट परgmail से लॉग इन कर लेना है फिर Create a Blog आर क्लिक करना है और Next करना है अब आपको अपना URL चुनना होगा उसके बाद आपका ब्लॉग बन जायेगा उसे आप अपने अनुसार डिजाईन कर ले।

Free Website Kaise Banaye

  • Google पर Search करें Blogger.com
  • Blogger की वेबसाइट पर जाए
  • Gmail से लॉग इन करें
  • Create a Blog पर क्लिक करे
  • ब्लॉग का URL चुने
  • अपने ब्लॉग का नाम लिखे
  • इतना करने पर आपका ब्लॉग बन जाएगा
क्या हम फ्री में वेबसाइट बना सकते है?

हाँ, आप फ्री में वेबसाइट बना सकते है लेकिन अपने अनुसार अच्छे से customize नहीं कर सकते है जैसे डोमेन नाम के आगे .com, .in, या फिर .org नहीं होगा आपके डोमेन के आगे .blogspot.com, WordPress.com आदि रहेंग।

Website बनाने में कितने पैसे खर्च होते है?

वेबसाइट बनाने में एक Domain और Hosting खरीदना होता है जिसका एक साल का Cost लगभग 3000 होता है।

अंतिम विचार :

दोस्तों आप वेबसाइट बनाने के लिए एक Domain और Hosting खरीद कर अपने से बना सकते है या उपर दिए गए विडियो को देखकर अपना वेबसाइट सेट कर सकते है अगर आपको वेबसाइट या ब्लॉग बनाने में कोई समस्या आ रही हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करे, आज के इस लेख में हमने बताया है की Website Kaise Banaye (How to Create a Website Hindi).

Read More..
8 AI Money Making Tools : जबरदस्त कमाई वाला AI Tools
फ्रीलांसर कैसे बने

Leave a Comment