Intraday Trading Kaise Sikhe (2024) | इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखे

शेयर मार्केट के फील्ड में रुचि रखते हैं और जानना चाहते हैं इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे शुरू करें तो आज के इस पोस्ट में आप जान जाएंगे इंट्राडे ट्रेडिंग जितना सुनने में आसान और मुनाफा कमाने का मौका देता है उतना ही जोखिम भरा है इंट्राडे ट्रेडिंग में जोखिम को समझकर एक सही निर्णय से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है मार्केट की बारीकियों को समझ कर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है लेकिन यहां प्रश्न आता है कि Intraday Trading Kaise Sikhe?

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे वेबसाइट QuickFayde.Com पर आज के इस लेख में हम जानेंगे कि स्टॉक मार्केट में इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखें अगर आप स्टॉक मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, मेक मनी ऑनलाइन जैसी जानकारी में रुचि रखते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं यहां फाइनेंसियल ज्ञान को लॉक नहीं अनलॉक किया जाता है।

Table of Contents

इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है? (What is Intraday Trading Hindi)

एक दिन के अंदर शेयर खरीदने और बेचने की प्रक्रिया स्टॉक मार्केट मैं इंट्राडे ट्रेडिंग चलाता है ऐसे धारण है कि नए ट्रेडर इन्वेस्टमेंट जर्नी की शुरुआत इंट्राडे ट्रेडिंग से ही करनी चाहिए यह धारणा पूरी तरह से सही नहीं है क्योंकि इंट्राडे ट्रेडिंग अगर आपको एक दिन के अंदर ज्यादा रिटर्न दे सकती है तो आपको एक दिन में कंगाल भी बना सकता है, इसलिए पहले इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है और इससे जुड़े सभी जानकारी को समझे उसके बाद छोटे अमाउंट से ट्रेड करना शुरू करे।

इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखे (Learn Intraday Trading)

शेयर बाजार में ट्रेडिंग दो प्रकार से सीखा जा सकता है ऑनलाइन और ऑफलाइन, ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए आप कई तरह के एप्स, वेबसाइट, शेयर मार्केट से जुड़े यूट्यूब चैनल और पॉडकास्ट की मदद से सीख सकते हैं वही ऑफलाइन विकल्प के लिए आप इंट्राडे ट्रेडिंग की कुछ बेहतरीन हिंदी किताब है या इंग्लिश किताबें पढ़ सकते हैं और इंस्टिट्यूट ज्वाइन कर सकते हैं.

इंट्राडे ट्रेडिंग सीखने का सबसे अच्छा तरीका निरंतर अभ्यास लाभ और सीखना तकनीक संकेतको का उपयोगी करके रननीतियों का उपयोग करके और यह पता लगाकर की कौन सी परिस्थिति में रणनीति सबसे ज्यादा सफल होती है अच्छे ट्रेडर बनने का यह तरीका सबसे बेस्ट तरीका है।

😎 Angel One के साथ फ्री में अपना Demat Account खोले और 30 दिनों तक फ्री ब्रोकरेज का लाभ उठाए -क्लिक करे 

Intraday Trading Kaise Sikhe in Hindi

  1. YouTube Video देखकर सीखे
  2. किताबे पढ़ कर इंट्राडे सीखे
  3. Podcast की मदद से सीखे
  4. Article पढ़ कर इंट्राडे सीखे
  5. Stock Broker से सीखे फ्री में
  6. लगातार अभ्यास से सीखे इंट्राडे ट्रेडिंग
  7. सफल ट्रेडर को फॉलो करके सीखे
  8. अपने ट्रेडर दोस्त से सीखे
  9. ऑनलाइन कोर्स की मदद से

#1. इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखे (YouTube Video)

दोस्तों YouTube कुछ भी फ्री में सिखने का आसान तरीका है यहाँ आप इंट्राडे ट्रेडिंग के बेसिक से एडवांस तक के बारे एम् फ्री में सीख सकते है. यहाँ आपको किसी को भी एक भी रूपया देनी की जरुरत नहीं है आप उन YouTuber की सब्सक्राइब करे जो Intraday Trading से जुड़े विडियो बनाता हो और उससे सीखें.

इंट्राडे ट्रेडिंग सिखने के लिए बेसिक से शुरू करे पहले जाने की ट्रेडिंग क्या होता है?, ट्रेडिंग करने के लिए किन-किन बातो का ध्यान रखना चाहिए और इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे काम करता है कैसे इससे पैसा कमाया जाता है इन सभी को पहले जाने उसके बाद ट्रेडिंग करना शुरू करें

YouTube पर इंट्राडे ट्रेडिंग सिखने के लिए दोस्तों ये 8 बेस्ट YouTuber के चैनल पर जाकर सीख सकते है Puskar Raj Thakur, IITian Trader, Davansh Raj, Neeraj Joshi, Asset Yogi, Booming Bulls, Stock Burner Official और A Digital Blogger.

#2. किताबे पढ़ कर इंट्राडे सीखे

आप किसी के पुरे जीवन का निचोर बस कुछ दिनों में एक किताब के माध्यम से जान सकते है उसी तरह आप इंट्राडे ट्रेडिंग को बुक पढ़ कर सीख सकते है. मार्किट में ऐसे बहूत सारे ट्रेडर है जो ट्रेडिंग से जुड़े बुक पढ़ कर ट्रेडिंग सीखे है और वाह आज ट्रेडिंग करके महीने का लाखो का प्रॉफिट बुक कर रहे है.

अगर आपको बुक पढना पसंद है तो आप इंट्राडे ट्रेडिंग से जुड़े बुक जैसे इंट्राडे ट्रेडिंग की पहचान, इंट्राडे ट्रेडिंग का रहस्य बेसिक ऑफ़ इंट्राडे ट्रेडिंग ऐसे बहूत सारे बुक है जिसे पढ़ कर आप सीख सकते है, लेकिन इंट्राडे ट्रेडिंग का बुक पढने से पहले ये पांच बुक जरुर पढ़ें रिच डैड पुअर डैड, द साइकोलॉजी ऑफ़ मनी, मनी माइंडसेट, थिंक एंड ग्रो रिच और माइंडसेट जिससे आपका माइंड इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए तैयार हो जाए.

#3. Podcast की मदद से सीखे

YouTube पर ऐसे बहूत सारे दिन-प्रति दिन पॉडकास्ट होते रहते है जिसको देखकर आप इंट्राडे ट्रेडिंग सीख सकते है आप उनके द्वारा पूछे गए सवालों के जबाब की सुन कर उनके द्वारा लिए गए ट्रेडिंग पोजीशन को सीख सकते है और अपने ट्रेडिंग जर्नी की शुरू कर सकते है. इन तरीके से सिखने में समय लगेगा क्योकि यहाँ आपको कोई एक सिद्ध में नहीं बताएगा.

लेकिन दोस्तों आप उन क्रिएटर को request भी कर सकते है की इंट्राडे ट्रेडिंग के उपर एक डिटेल पॉडकास्ट करे जिसमे एक beginners भी सीख सके अगर आपको यह तरीका आपको समझ नहीं आ रहा है तो अगले तरीके के बारे में जाने.

#4. Article पढ़ कर इंट्राडे सीखे

दोस्तों इन्टरनेट पर ऐसे बहूत सारे ब्लॉग है जो इंट्राडे ट्रेडिंग के उपर स्टेप बाय स्टेप आर्टिकल लिखे हुए है आप उन ब्लॉग पर जाकर उनके ब्लॉग पर लिखे आर्टिकल को पढ़ कर इंट्राडे ट्रेडिंग सीख सकते है. या आप जिस भी ब्रोकर के साथ अपना डीमैट खाता खोले है उस ब्रोकर के वेबसाइट पर जाए आपको बेसिक से लेकर एडवांस तक के बारे में बताया है वहां से आप सीख सकते है.

इंट्राडे ट्रेडिंग वैसे प्रैक्टिकल का चीज है आप जितना ज्यादा प्रक्टिक्ल करेंगे उतना ज्यादा आप आप सीखेंगे इसलिए आर्टिकल पढने के बाद प्रक्टिकल जरुर करें (अगर आपने अभी तक अपना डीमैट खाता नहीं खोला है तो Upstox के साथ अपना फ्री डीमैट खाता खोले)

पाए ₹1000 रुपये का ब्रोकरेज फ्रीक्लिक करे
बेस्ट वेबसाइट सिखने के लिएUpstox, Angel One, Quickfyade
100% Free Share Market CourseClick करें

#5. इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखे (Stock Broker)

जिस भी ब्रोकर के साथ खाता खोल रहे है वाह ब्रोकर आपको सिखने का पूरा प्रबंध करके देता है अगर आप Upstox के साथ अपना डीमैट खाता खोलते है तो तो Upstox आपको विडियो और आर्टिकल दोनों तरीके से सिखने का मौका देता है और कभी-कभी ऑनलाइन फ्री वेबिनर भी होता है जिसकी मदद से आप ट्रेडिंग सीख सकते है.

दोस्तों यह तरीका बहूत ही अच्छा है जहाँ आप अपना खाता खोलते है वही आप सीख भी सकते है अगर आप हमारे दिए लिंक से Upstox में अकाउंट बनाते है तो आपको फ्री में 999 का कोर्स मिलेगा जिससे देखकर आप ट्रेडिंग के बेसिक को सीख सकते है.

#6. लगातार अभ्यास से सीखे इंट्राडे ट्रेडिंग

आपने तो कभी न कभी सुना ही होगा लोहा जितना गर्म होता है उतनी ही आसानी होती है उसे नए आकार में ढालना, उसी प्रकार आप जितना ज्यादा ट्रेडिंग को करेंगे उतना बेहतर आप ट्रेडिंग को जानेंगे, आप अपना डीमैट अकाउंट बना कर छोटे-छोटे अमाउंट से इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते है.

हाँ, लेकिन एक बात हमेसा ध्यान रखें ट्रेडिंग में जितना जल्दी आप पैसा बना सकते है उतना ही जल्दी पैसा गवा भी सकते है इसलिए ट्रेडिंग करते समय stop loss लगाना न भूले, जिससे आपको कम से कम लोस हो.

#7. सफल ट्रेडर को फॉलो करके सीखे

आप किसी दुसरे ट्रेडर को फॉलो करके इंट्राडे ट्रेडिंग सीख सकते है, जीवन में सफल होने के लिए एक मेंटोर का होना आवश्यक है आप किसी अच्छे ट्रेडर को खोजे और उन्हें फॉलो करें उनके सोशल मीडिया पर जाए वह किस तरीके से किसी भी ट्रेड की लेते है और किस तरीके से एग्जिट लेते है.

वैसे तो Buy Sell पर ट्रेडिंग की जाती है लेकिन कब Buy करना है और कब Sell करना है इसके बारे में जानने के लिए आपको एक पढना आवश्यक है टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान, ट्रेडिंग करने के लिए आपको पता होना हो चाहिए की किस पेटर्न से जाने पर लोस और किस पेटर्न से जाने पर प्रॉफिट होगा.

#8. अपने ट्रेडर दोस्त से सीखे

अगर आपका कोई दोस्त ट्रेडिंग करता है तो आप उनके बगल में बैठकर ट्रेडिंग को सीखें, आप उन दोस्त से सीखे जो ट्रेडिंग में अच्छा मुनाफा बनाया हो ऐसा नहीं वह ट्रेडिंग के बारे में कुछ नहीं जनता है आप उनके बगल में बैठकर टाइम वेस्ट कर रहे हो और लोस पर लोस ले रहे है.

ऐसे दोस्त से ट्रेडिंग सीखें जो आपको अच्छे से सीखा सके अगर आपका कोई दोस्त ट्रेडर नहीं है तो आप दुसरे तरीको को अपना सकते है ट्रेडिंग सिखने के लिए.

#9. इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखे (Online Course)

अगर आपको एक जगह सभी प्रकार के जानकरी चाहिए तो आप किसी paid कोर्स की और जा सकते है जहाँ आपको इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में बेसिक से एडवांस के बारे में सीख सकते है. इन्टरनेट पर ऐसे बहूत सारे ट्रेडर है जो अपना कोर्स sell कर रहे है आप किसी का कोर्स लेकर सीख सकते है.


Intraday Trading Kaise Sikhe Video (गाइड विडियो)


Online Intraday Trading Kaise Kare

इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले किसी ब्रोकर के साथ अपना डीमैट खाता खोले और अपने अबंक खाता से डीमैट खाता में पैसा ऐड करें, उसके बाद जिस भी शेयर को खरीदना है उसे टेक्निकल एनालिसिस को समझ कर buy करें.

  • Intraday Trading करने के लिए सबसे पहले अपना डीमैट खाता खोले
  • डीमैट खाता में पैसा add करें.
  • जिस भी शेयर में ट्रेड करना है उसके टेक्निकल एनालिसिस करें और buy करें
  • इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए मार्किट का समय 9:15 से 3:30 तक आप ट्रैड कर सकते है.
  • ट्रेडिंग आप 100 रुपये से भी कर सकते है.

शेयर मार्किट में इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखे

  • शेयर मार्किट के बेसिक को समझे.
  • फंडामेंटल एनालिसिस करना सीखे
  • टेक्निकल एनालिसिस सीखे
  • ट्रेडिंग से जुडी किताबें पढ़ें
  • ऑनलाइन ट्रेडिंग के बेस्ट कोर्स करें
  • इंट्राडे ट्रेडिंग की प्रैक्टिस करके सीखें

Intraday Trading Tips in Hindi

ट्रेडिंग करना जोखिम भरा है लेकिन सही ज्ञान और समझ के साथ इंट्राडे ट्रेडिंग में सफलता प्राप्त भी कर सकते हैं अगर आप सोच रहे हैं शेयर मार्केट में इंट्राडे ट्रेडिंग की शुरुआत कैसे करें तो जिनका विवरण नीचे दिया गया है

  • इंट्राडे के लिए स्टॉप चुने
  • प्रवेश और निकलने के समय को जाने
  • टॉपलेस जरूर  जरूर करें इस्तेमाल
  • टारगेट पहुंचने पर लाभ बुक करें 
  • मार्केट को चैलेंज ना करें 
  • शुरुआती ट्रेडर्स पहले 1 घंटे में ना करें ट्रेड
  • इंट्राडे ट्रेडिंग नियम का अनुसरण करते रहे
  • शेयर मार्केट चार्ट को समझते

इंट्राडे ट्रेडिंग के फायदे (Benefits of Intraday Trading)

  • इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको लंबे समय तक इंतजार करना नहीं पड़ता है, आप एक दिन में शेयर Buy ओर Sell कर सकते हैं.
  • इंट्राडे मैं आपको कई ब्रोकर द्वारा कई गुना मार्जिन अथवा लेवरेज दिया जाता है इससे आप कम पैसे से भी ज्यादा शेयर खरीद सकते है और बेंच सकते है.
  • इंट्राडे ट्रेडिंग में आप ऊपर जाते वक्त और साथ ही नीचे आते वक्त भी दोनों तरफ से पैसे कमा सकते हैं

ट्रेडिंग से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?

 कोई लिमिट नहीं है ट्रेडिंग में एक दिन में 10 लाख 20 लाख 50 लाख भी कमा सकते हैं और दिन का इतना गवा भी सकते हैं.

इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसा कैसे कमाए?

आपने इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है यह तो आप समझ लिए अब बात आती है इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए इंट्राडे ट्रेडिंग एक काफी short-term पैसा कमाने का तरीका है जिससे आप कम समय में ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं आपको इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले एक डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है जिसके लिए सबसे पहले  एक अच्छे स्टॉक ब्रोकर का सिलेक्शन करना होगा उसके बाद जैसे कोई स्टॉक्स का टेक्निकल एनालिसिस करे और इन्वेस्ट करे और ज्यादा मुनाफा कमाए

इंट्राडे ट्रेडिंग सीखने में कितना समय लगता है?

Intraday Trading सिखने में कम से कम 3 से 6 महीने का समय लगता है. जितना ज्यादा आप प्रैक्टिस करेंगे उतना ज्यादा आप जल्दी सीखेंगे.

इंट्रादे ट्रेडिंग के लिए क्या जरुरी है?

Intraday Trading के लिए समय बहूत जरुरी है, क्योकि यहाँ आप एक सेकंड में मुनाफा बना सकते है और एक सेकंड में लोस , वैसे शेयर मार्किट में इंट्रादे ट्रेडिंग करने वाले के लिए मार्किट 9:15 से 3:30 तक खुला रहता है.
निष्कर्ष (Intraday Trading Kaise Sikhe)

दोस्तों इंट्राडे ट्रेडिंग सिखने के ये है आसान तरीका YouTube Video देखकर, सीखे किताबे पढ़ कर, इंट्राडे सीखे Podcast की मदद से सीखे, Article पढ़ कर, इंट्राडे सीखे Stock Broker से सीखे, फ्री में लगातार अभ्यास से सीखे, इंट्राडे ट्रेडिंग सफल ट्रेडर को फॉलो करके, सीखे अपने ट्रेडर दोस्त से सीखे, ऑनलाइन कोर्स की मदद से

आज के इस आर्टिकल में हमने पूरे विस्तार में देखा कि इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखे (Intraday Trading Kaise Sikhe) और इसके क्या क्या तरीके हैं हमने देखा कि इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है इंट्राडे ट्रेडिंग के क्या फायदे हैं और इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे कर सकते हैं अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो अपने मित्रों से जरूर शेयर करें और कई कोई सवाल और सुझाव हो तो अवश्य लिखें