How to Achieve Financial Freedom India Hindi 2023, हम जानते हैं कि अमीर लोग और अमीर और गरीब लोग और गरीब जैसा कि Rich Dad Poor Dad में कहा गया है, लेकिन ऐसा क्यों है , क्योंकि जो अमीर लोग होते हैं उनके पास नॉलेज और अपॉर्चुनिटी दोनों होते हैं और जो गरीब लोग होते हैं वह भी बहुत हद तक सक्षम होते हैं लेकिन उनके पास नॉलेज और अपॉर्चुनिटी की समझ नहीं होती है तो दोस्तों मैं Sushant Ray और आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत करता हूं QuickFayde.Com के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि फाइनेंसियल फ्रीडम (वित्तीय स्वतंत्रता) क्या है? फाइनेंसियल फ्रीडम क्यों जरूरी है और Financial Freedom Achieve कैसे करें तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं.
वित्तीय स्वतंत्रता क्या है? (Financial Freedom Kya Hai)
जैसा कि आपको नाम से ही पता चल रहा है Financial Freedom जिसका अर्थ होता है वित्तीय आजादी और आम भाषा में कहे तो पैसा कमाने की चिंता से आजादी, यानी पैसे के लिए काम करने की चिंता से आजादी, Financial Freedom की भी कोई एक परिभाषा नहीं है अमेरिकी फाइनेंस एडवाइजर Author Shushan Omen के अनुसार फाइनेंशियल फ्रीडम वह है जब आपका दिल और दिमाग इस बात की चिंता से मुक्त हो जाएगी – “ऐसा हो तो क्या”
Financial Freedom का मतलब यह है कि आपके जीवन का बाकी समय पर्याप्त संपत्ति से गुजर हो जाए दूसरों पर निर्भर रहने की जरूरत ना पड़े फाइनेंस फ्रीडम पाने के लिए कई रणनीति है जिनमें से प्रत्येक के अपने लाभ और हानियां हैं.
फाइनेंसियल फ्रीडम होना कुछ लोगों को असंभव लग सकता है लेकिन यकीन मानिए Financial Freedom पाने के लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास बहुत सारे पैसे हो इसे अचीव करने के लिए बस कुछ Steps को फॉलो करना होता है.
फाइनेंसियल फ्रीडम का मतलब क्या होता है? (Financial Freedom Meaning in Hindi)
फाइनेंसियल फ्रीडम का मतलब होता है, वित्तीय आजादी, फाइनेंसियल फ्रीडम के उपर Rich Dad Poor Dad के book ऑथर रोबोर्ट कियोशाकी के शब्दों में “डर से आजादी की वृतीय आजादी है” सेलिब्रिटी टोनी रॉबिंस के अनुसार आप काम करना चाहते है क्योकि आप काम करना चाहते हैं.
अन्य पढ़े –
फाइनेंसियल फ्रीडम कैसे प्राप्त करें
जीवन में सभी लोग जल्दी Financial Freedom (वित्तीय स्वतंत्रता) प्राप्त करने की सोचते हैं लेकिन उन्हें वह तरीका पता नहीं होता है जिससे वह फाइनेंसियल फ्रीडम प्राप्त कर सके तो मैं आपको कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताता हूं जिसे follow कर आप जल्दी वित्तीय आजादी प्राप्त कर सकते है.
- बचत और निवेश
- कर्ज मुक्ति
- वर्क लाइफ इन्शुरन्स
- रिटायरमेंट के बाद छोटे खर्च
- रियल स्टेट
बचत और निवेश
फाइनेंशली फ्रीडम प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको 50, 30, 20 Rule लागू करना होगा आपके कमाई पर अर्थात कहने का मतलब यह है कि 50% आप अपने खर्चों के लिए रखें 30% इमरजेंसी के लिए रखें और 20% Invest करें इन छोटे-छोटे अमाउंट को जमा कर आप एक दिन फाइनेंसियल फ्एरीडम को प्नीराप्त कर सकते है. लेकिन बहुत से लोगों को देखा जाता है कि कुछ महीने तो इन्वेस्ट कर देते हैं लेकिन Consistency नहीं कर पाते हैं तो आपको ऐसा नहीं करना है.
कर्ज मुक्ति
कभी भी कोई सामान खरीदने के लिए किसी भी तरह का कर्ज ना लें अगर पहले से ही कर्ज है तो उन्हें जल्दी से जल्दी दूर करें क्योंकि कर्ज मुक्त जिंदगी ही आपको फाइनेंसर फ्रीडम की ओर ले जाता है और कभी भी कोई भी सामान किसी भी तरह का EMI पर ना ले.
वर्क लाइफ इन्शुरन्स
अगर आप अपने घर में Sole Proprietor हैं तो आप अपना लाइफ इंश्योरेंस जरूर कराएं और अगर आप Sole Proprietor नहीं भी हैं फिर भी अपना लाइफ इंश्योरेंस कराएं क्योंकि इस पृथ्वी पर कब क्या हो जाए कोई पता नहीं है इसीलिए आपके जाने के बाद भी हेल्थ इंश्योरेंस का पैसा आपके फैमिली को मिल सके और वह फाइनेंसियल फ्रीडम होकर जी सके.
रिटायरमेंट के बाद छोटे खर्च
बहुत से लोगों को देखा जाता है कि जैसे रिटायरमेंट का पैसा मिलता है वैसे ही वह टीवी, फ्रिज,AC अर्थात फालतू कामों में खर्कच करने लगते है. जिससे उनका पैसा जल्दी ही खत्म हो जाता है और वह कुछ ही समय के बाद गरीब हो जाते है और वह पैसे के बारे में जिंदगी भर सोचते ही रहते है.
रियल स्टेट
अगर आपके पास ज्यादा पैसा है तो आप रियल एस्टेट में निवेश कर सकते हैं रियल स्टेट में इन्वेस्ट करने पर आपको कम समय में ज्यादा रिटर्न नहीं मिलेगा लेकिन लॉन्ग टर्म में ज्यादा रिटर्न मिलेगा रियल स्टेट में इन्वेस्ट करने पर बहुत ध्यान से करें क्योंकि आपकी एक गलती आपके सारे पैसे को बुरा सकती हैं.