शेयर मार्केट में Share Market Investing Book in Hindi में जानने से पहले क्या आपको पता है की इकनोमिक टाइम्स के एक रिपोर्ट के अनुसार शेयर बाजार में 90% ट्रेडर लॉस करते है, किया आपको इसका कारण पता है नहीं तो मै आपको बताता हूँ, शेयर मार्केट में नए इन्वेस्टर और ट्रेडर जब निवेश और ट्रेड करते है तो वो बिना किसी जानकारी के ट्रेड करते है जिसके कारण उन्हें लॉस का सामना करना पड़ता है, अगर आप उन 90% लोगो में नहीं आना चाहते है तो आपके अपने स्किल की इम्प्रूव करते रहने होगा।
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना चाहते है तो आपको ये Share Market Investing Book in Hindi पढनी चाहिए जिससे आप शेयर मार्केट में ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमाए इन बुक्स में उन सभी नियम के बारे में बताया गया है, जो आपको सफल ट्रेडर और इन्वेस्टर बना सकता है शेयर मार्केट बेस्ट इन्वेस्टिंग बुक इन हिंदी में वैसे तो बहूत सारे बुक है लेकिन मैंने जो बुक्स पढ़ कर शेयर मार्केट को समझा उन बुक्स के बारे में आपको जानकारी देने वाला हूँ।
Share Market Investing Book in Hindi
- Share Market Guide by Sudha Shrimali (शेयर मार्केट गाइड बाय सुधा श्रीमाली)
- Option Trading Se Paise Ka Pair Kaise lagaye
- Intraday Trading ki Pahchan (इंट्राडे ट्रेडिंग की पहचान बुक)
- Technical Analysis Aur Candlestick Ki Pehchan
- Tradeniti (ट्रेडनिति)
- Rich Dad Guides to Investing
- कैसे स्टॉक मार्केट में निवेश करें
- The Psychology of Money
- शेयर मार्केट में 10,000 के इन्वेस्टमेंट से 100 करोड़ कैसे बनाए
- शेयर मार्केट में नुकशान से बचे और धनवान बनें
- फ्यूचर और ऑप्शन की पहचान
- शेयर मार्केट में सफल होने के 41 मंत्र
- द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर
#1. शेयर मार्केट गाइड बाय सुधा श्रीमाली
शेयर मार्केट गाइड जिसे सुधा श्रीमली के द्वारा लिखा गया है, इस बुक में आपको शेयर मार्केट के बेसिक से लेकर एडवांस तक की जानकारी देखने को मिलता है. इस बुक को अभी तक लाखों लोगों ने पढ़ा और अच्छे से इस बुक में टॉपिक को कवर किया गया है।
सुधा श्रीमाली के द्वारा कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में बताया गया जो कुछ इस प्रकार हैं – प्राथमिक बाजार, प्रायमरी मार्केट क्या होता है?, शेयर मार्केट, सेकेंडरी मार्केट, शेयर होल्डिंग करने के लाभ और नुकसान, स्टॉक एक्सचेंज कैसे होता है?, निवेश करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ट्रेडिंग कैसे किया जाता है?, ऑनलाइन शेयर कैसे खरीदा और बेचा जाता है?, ऐसे और भी बहुत सारे।
शेयर मार्केट गाइड हिंदी
- निवेश करने से पहले यह जानना आवश्यक है कि शेयर बाजार क्या है और शेयर बाजार कैसे काम करता है।
- निवेश करने से पहले किसी भी शेयर की अच्छी तरीके से रिसर्च करनी चाहिए उसके बाद कैसे शेयर को बाय करनी चाहिए।
- शेयर बाजार में निवेश करने से पहले निवेश योजना को तैयार करना होगा इससे पहले या निर्धारित करें कि कितना शेयर बाजार में आप पूंजी खर्च करना चाहते हैं।
- निवेश के लिए समय, तारीख, दिन के बारे में अच्छी तरीके से जानकारी होनी चाहिए।
- शेयर बाजार में निवेश करने के लिए अपनी Strategy
- निवेश करने से पहले नियम- कानूनों को समझो उसके बाद निवेश करें।
#2. ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसे का पेड़ कैसे लगाएं
यह बुक खासकर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते हैं इस बुक में ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में स्टेप बाय स्टेप बेसिक से एडवांस तक बताया गया है, अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग करके अच्छी एअर्निंग करना चाहते हैं तो आप ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसे का पेड़ कैसे लगाएं बुक को पढ़ सकते हैं।
ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसा कमाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
- मार्केट को समझें और मार्केट की स्थिति के अनुसार कॉल और पुट करें।
- निवेश करने से पहले रिस्क मैनेजमेंट सीख ले क्योंकि ऑप्शन ट्रेडिंग में आपको जितनी जल्दी प्रॉफिट हो सकता है उतनी जल्दी लॉस भी हो सकता है।
- हमेशा अपडेट रहने की कोशिश करें जैसे ही मार्केट में कोई बदलाव आया उसे अपनी ट्रेडिंग जर्नी में अप्लाई करें।
- ऑप्शन ट्रेडिंग में ज्यादा लाभ होने पर ज्यादा खुश होने की भी आवश्यकता नहीं है और ज्यादा लॉस होने पर भी उदास होने की आवश्यकता नहीं है एक बैलेंस मेंटेन करके चले।
#3. इंट्राडे ट्रेडिंग की पहचान
इस बुक में आप इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में जानेंगे आखिर ट्रेडिंग क्या होता है?, इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे किया जाता है? और इंट्राडे ट्रेडिंग से कैसे रोज का ₹1000 कमाया जा सकता है. यह बुक हिंदी भाषा में अंकित और जितेंद्र के द्वारा लिखा गया है जिसमे 166 पेज है जिसे आप कुछ ही दिनों में पढ़ सकते हैं।
इंट्रादे ट्रेडिंग की पहचान बुक (Topic)
- शेयर बाजार का परिचय
- सिक्योरिटी क्या है और सिक्योरिटीज के प्रकार
- प्रायमरी मार्केट और सेकेंडरी मार्केट
- भारतीय स्टॉक मार्केट
- ट्रेडिंग करने का तरीका
- हमेशा सीखते रहे
- पेपर ट्रेडिंग कैसे किया जाता है?
- जोखिम से कैसे बचे
- इंट्राडे ट्रेडिंग प्रॉफिट कैसे बनाएं
- डे ट्रेडिंग
- ट्रेडिंग करने के फायदे और नुकसान
#4. टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलेस्टिक की पहचान
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग से ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट बनाने के लिए टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलेस्टिक की पहचान आना जरूरी है क्योंकि एक ट्रेडर कैंडल की मदद से ही प्रॉफिट बनाता है. अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग, ऑप्शन ट्रेडिंग करते हैं तो आपको कैंडलेस्टिक का ज्ञान जरूरी है इस बुक में आपका पूरा बताया गया है. जिसे पढ़कर आप आप सीख सकते है।
टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलेस्टिक की पहचान बुक को हिंदी में रवि पटेल के द्वारा लिखा गया है इस बुक को आज तक लाखों लोगों ने पढ़ा है इसकी ऑथर जितेंद्र है।
Technical Analysis Aur Candlestick Ki Pehchan Hindi Book (Topic)
- फ्यूचर ट्रेडिंग क्या है और फ्यूचर ट्रेडिंग की परिभाषा
- ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है?
- स्विंग ट्रेडिंग क्या है?
- मार्जिन ट्रेडिंग क्या है?
- डीमैट अकाउंट क्या है?
- फंडामेंटल एनालिसिस टेक्निकल एनालिसिस और डिमांड वॉल्यूम
- कैंडल के प्रकार
- मॉर्निंग स्टार, इनिंग स्टार, शूटिंग स्टार, रिवर्सल, पेटर्न्स आदि
#5. ट्रेडनीति
सफल प्रोफेशनल ट्रेडर कैसे बने, इस बुक को युवराज कल शेट्टी के द्वारा लिखा गया है इस बुक को एक्सपोर्ट के द्वारा लिखा गया है. यह बुक पढ़ने के बाद आप ट्रेडिंग फील्ड में नए भी हैं तो आप इससे ट्रेडिंग के बारे में अच्छी तरीके से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. ट्रेडनीति बुक में बहुत से टॉपिक्स कवर किया गया है जैसे आईपीओ, शेयर मार्केट, ट्रेडिंग ऑप्शन, ट्रेडिंग मनी मैनेजमेंट, ट्रेडिंग रूल्स, कंपलीट टेक्निकल एनालिसिस, फंडामेंटल।
#6. रिच डैड गाइड टू इन्वेस्टमेंट
सबसे ज्यादा बिकने वाली पुस्तक में से एक है यह बुक जिसे रोबोट कियोसाकी के द्वारा लिखा गया है. इससे पहले भी रोबोट कियोसाकी के द्वारा बुक लिखा गया है जो बेस्ट सेलिंग बुक है जैसे रिच डैड पुअर डैड इस बुक को पढनेके बाद आप रिच व्यक्ति कैसे अमीर है और वो अपने पैसे को कहाँ इन्वेस्ट करते है।
#7. कैसे स्टॉक मार्केट में निवेश करें
Trading सीखने के लिए अगर आप इन ऊपर बताए गए 6 बुक को खरीद लेते हैं तो यह बुक आप को नहीं को खरीदने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस बुक में वही बात हो रहा है. लेकिन स्टॉक मार्केट में नए है तो यह बुक खासकर डिजाइन आपके लिए किया गया है. इसमें शेयर मार्केट की बेसिक से लेकर एडवांस के बारे में बताया गया।
#8. द साइकोलॉजी ऑफ मनी
जैसा कि हम सभी ने अपने बड़े से कभी न कभी सुना होगा कि टाइम इज मनी उसी प्रकार पैसा के प्रति आपकी साइकोलॉजी कैसा है. आप पैसे ले बारे में क्या सोचते है. इस बुक को पढनेके बाद आपका पैसा के प्रति भावना बदल जाएगा अगर आप शेयर अमीर बनना चाहते है तो यह बुक आपको जरुर पढना चाहिए इस बुक में साइकोलॉजी के उपर बताया गया है।
#9. शेयर मार्केट में 10000 के इन्वेस्टमेंट से 100 करोड़ कैसे बनाएं
शेयर बाजार में वैसे तो इन्वेस्टमेंट करने के बारे में आपने बहूत सारा विडियो और आर्टिकल पढ़ा होगा लेकिन आप सिर्फ 10000 से 100 करोड़ कैसे बना सकते हैं इस बुक में जानेंगे इस बुक को श्यामसुंदर गोयल के द्वारा लिखा गया है जो शेयर मार्केट की एक्सपोर्ट माने जाते हैं।
#10. शेयर मार्केट में नुकसान से बचे और धनवान बने
अक्सर नए व्यक्ति जब मार्केट में आते है और इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर देते हैं जिस वजह से वह जल्दी से जल्दी लॉस की ओर चले जाते हैं. अगर आप एक सफल इन्वेस्टर और ट्रेडर बनना चाहते हैं तो इस बुक को जरूर पढ़ें इस बुक में सफल इन्वेस्टर और ट्रेडर के द्वारा किन-किन गलतियों से बचना चाहिए और किन-किन तरीकों को अपनाना चाहिए।
#11. फ्यूचर ऑप्शन की पहचान
फ्यूचर और ऑप्शन ट्रेडिंग एक ऐसा तरीका है जिससे आप ज्यादा प्रॉफिट बनाते हैं इसमें दो ही ऑप्शन होता है कॉल और पुट जब मार्केट ऊपर की तरफ जाए तो कॉल करते हैं और जब मार्केट नीचे की तरफ जाते हैं तो उसे पुट करते हैं. इन्हें दोनों तरीके को फॉलो करके प्रॉफिट बुक किया जाता है. ऑप्शन के बारे में डिटेल से बताएं गया है अगर आप फ्यूचर ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपको पढ़ सकते हैं।
#12. शेयर मार्केट में सफल होने के 41 मंत्र
सफल ट्रेडर के द्वारा लिखा गया यह बुक जिसमें शेयर मार्केट में सफल होने के Secret तरीके के बारे में बताया गया है. जिसमें 41 टिप्स दिए गए है जिससे सफल हो सकता है. इस बुक को पढ़ने के बाद कुछ हिडन टेक्निक के बारे में जानेंगे जिसका इस्तेमाल करके आप शेयर मार्केट में ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट बना सकते हैं।
#13. द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर
यह बुक शेयर मार्केट में काफी पॉपुलर बुक को बड़े-बड़े investor or traders भी पढ़ते हैं इस बुक को पढ़ने के बाद आप सफल इन्वेस्टर के इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी के बारे में जानेंगे. एक सफल ट्रेडर कैसे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं और कैसे रिस्क को मेंटेन करते हैं।
इनको भी पढ़े – |
---|
Best Share Market Movies in Hindi (हिंदी में) |
ऑप्शन ट्रेडिंग बुक इन हिंदी (10 बेस्ट) |
सबसे अच्छा डीमैट अकाउंट |
ज़ेरोधा क्या है और अकाउंट कैसे बनाए |
ऑनलाइन इन्वेस्टिंग कैसे सीखे?
ऑनलाइन ट्रेडिंग सिखने के लिए आप दो तरीके से ट्रेडिंग सीख सकते है एक फ्री में और दूसरा पैसा खर्च करके, ऑनलाइन ट्रेडिंग फ्री में सीखने के लिए YouTube, ब्लॉग और कुछ वेबसाइट है जहाँ से आप सीख सकते है. दूसरा ऑनलाइन ट्रेडिंग आप बहूत से ट्रेडर पैसा लेकर सिखाते है जैसे ElernMarket, Stock Edge आदि और कुछ पैसे खर्च करके ऑनलाइन ट्रेडिंग सीख सकते है।
Share Market Investing Book in Hindi PDF
आर्टिकल में बताए गए सभी बुक PDF में डाउनलोड करने के लिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें (अगर आप मार्केट से सभी बुक खरीदेंगे तो आपको 5 से 10 हजार खर्च हो जायेंगे लेकिन आप सिर्फ 199 में इन अभी बुक के आलावा 270 से ज्यादा बुक डाउनलोड कर सकते है।)
शेयर मार्केट सीखने के लिए कौन सी किताब पढ़े?
बेस्ट इन्वेस्टिंग बुक इन हिंदी पीडीएफ
अंतिम विचार (Investing Book in Hindi For Beginners)
अगर आप शेयर मार्केट में सफल इन्वेस्टर और ट्रेडर बनना चाहते हैं तो इन सभी बुक को आपको जरूर पढ़ना चाहिए इन सभी बुक को शेयर मार्केट के सफल इन्वेस्टर ट्रेडर के द्वारा लिखा गया है. बुक्स शेयर मार्केट में बेहतरीन विकल्प है।
शेयर मार्केट में जायद से ज्यादा प्रॉफिट बनाने के लिए खुद रिसर्च करे, किसी टिप्स के चक्कर में न पड़े, एक बात ध्यान में रखे शेयर मार्केट जोखिम के अधीन है।
आज के आर्टिकल में हमने Share Market Investing Book in Hindi के बारे में जाना अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट बॉक्स में कमेंट के माध्यम से बताएं कि आपको कैसा लगा।