Mobile Se Blog Kaise Banaye – 2024 में मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाए

अपना ब्लॉग कैसे बनाए, मोबाइल से ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक डोमेन और होस्टिंग खरीदना होगा जिसके लिए google पर सर्च करे Hostinger.com उसके बाद आपको कोई एक प्लान select करके Domain और Hosting खरीद लेना है और उसे कनेक्ट कर लेना है उसके बाद WordPress इनस्टॉल करना होगा और फिर Theme इनस्टॉल करे और उसे अच्छे से Design करे, अगर आपने अभी तक नहीं समझा तो Mobile Se Blog Kaise Banaye इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ें।

इस डिजिटल दौर में रोज हजारो वेबसाइट और ब्लॉग बन रहे है लेकिन बहूत से लोगो को पता नहीं है की मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाए और उससे पैसे कैसे कमाए आज 15 साल का बच्चा भी अपना खुद का ब्लॉग बना कर महीनो के लाखो रूपया कमा रहा है अगर आप भी अपना खुद का ब्लॉग बनाना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़ें।

दोस्तों आज के इस लेख में हम मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें?, ब्लॉग्गिंग से कितने पैसे मिलते है?, अपना ब्लॉग कैसे बनाए इन सभी के बारे में अच्छे से जानेंगे।

Blog Kaise Banaye – 2024 में मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाए

  1. ब्लॉग के लिए सबसे पहले एक Niche चुने
  2. फिर एक Domain Name चुने
  3. Hosting ख़रीदे
  4. Domain और Hosting को Link करे
  5. WordPress Install करें
  6. Theme इनस्टॉल करें
  7. ब्लॉग को अच्छे से customize करें
  8. अच्छे से Keyword रिसर्च करें
  9. अपना पहला ब्लॉग पोस्ट लिखे
  10. सोशल मीडिया पर अपने ब्लॉग को प्रमोट करें
  11. ब्लॉग से AdSense के साथ पैसा कमाए

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाए

Mobile से ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में एक अच्छा नेट कनेक्शन होना चाहिए, ब्लॉग टॉपिक होना चाहिए इसके बाद आपके पास एक अच्छी कंपनी की होस्टिंग और डोमेन होना चाहिए इन सभी चीजो के होने के बाद आप अपने मोबाइल से अच्छे तरीके से ब्लॉग बना सकते है, तो मोबाइल से ब्लॉग बनाने के लिए नीचे स्टेप्स को फॉलो करे।

#1. ब्लॉग के लिए सबसे पहले एक Niche चुने

ब्लॉग से लगातार पैसा तभी कमाया जा सकता है जब तक उस पर कंटेंट पब्लिश होगा और कंटेंट तभी पब्लिश होगा जब उस क्षेत्र में रूचि हो तो ब्लॉग शुरू करने से पहले अपने रूचि और मार्केट रिसर्च करे और एक परफेक्ट niche चुने जिससे लगातार पैसा कमाया जा सके इसके साथ ही planning करे की आप कितने दिन में कितने आर्टिकल पब्लिश करेंगे और कौन से आर्टिकल पब्लिश करेंगे इन सभी को क्लियर करने के बाद ही डोमेन खरीदने पर ध्यान दे।

#2. ब्लॉग के लिए Domain Name चुनें

आप जिस भी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते है उस टॉपिक से जुड़े Domain Name Search करे और Domain Name रजिस्टर करे आप डोमेन नाम रजिस्टर करने के लिए Hostinger का मदद ले सकते है जहाँ आपको Premium Plan के होस्टिंग में एक साल का Domain फ्री दिया जाता है।

डोमेन नाम साधरण और आसान रखे जिससे कोई व्यक्ति एक बार सुनकर याद रख सके इसके साथ ही यह भी चेक कर ले की उसी नाम से सोशल मीडिया पर नाम उपलब्ध है या नहीं, उसी डोमेन नाम से अपना सभी सोशल मीडिया अकाउंट बनाए।

#3. ब्लॉग के लिए Hosting खरीदें

होस्टिंग खरीदने के लिए आप Hostinger से खरीद सकते है इनके सभी प्लान काफी सस्ते है और इनका सर्विस काफी अच्छा है अगर आप इनके Premium Plan या Business Plan लेते है तो यह आपको एक साल का डोमेन फ्री लेते है, इनके प्लान को आप नीचे देख सकते है।

blog ke liye best hosting

#4. WordPress Install करें

डोमेन और होस्टिंग रजिस्टर करने के बाद WordPress Install करें जिससे आप अपने ब्लॉग को अच्छे से मैनेज कर सके WordPress बिल्कुल फ्री है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है।

#5. Theme Install करें

WordPress Install करने के बाद Theme इनस्टॉल करे और उसे अच्छे से customize करें जिससे देखने में आपका ब्लॉग अच्छा लगे और visitor लंबे समय तक आपके ब्लॉग पर बना रहे।

इन सभी को करने के बाद आप अपना पहला ब्लॉग पोस्ट लिखें और उसे पब्लिश करे 20 से 25 ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद AdSense Approval के लिए request दे और Ads प्लेस करके पैसे कमाए। वैसे तो बहूत सारे तरीके है ब्लॉग से पैसे कमाने के


ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए


अपना ब्लॉग कैसे बनाए

  • Google पर Blogger सर्च करे
  • Blogger की वेबसाइट पर जाए
  • Blogger पर साइन इन करें
  • Create a Blog पर क्लिक करे
  • फिर Next पर क्लिक करे
  • ब्लॉग का नाम लिखे
  • फिर ब्लॉग का URL इंटर करें
  • आपका ब्लॉग बन कर तैयार हो जाएगा

ब्लॉग्गिंग से कितने पैसे मिलते है?

Blogging से महीने के आराम से 50 हजार कमा सकते है वैसे ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के बहूत सारे तरीके है जैसे Google AdSense, Affiliate Marketing, Guest Post ऐसे ही और भी।

ब्लॉग बनाने के लिए क्या क्या चाहिए

ब्लॉग बनाने के लिए एक डोमेन नाम और होस्टिंग की जरुरत होती है।

हमें उम्मीद है की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा इस पोस्ट में हमने Mobile Se Blog Kaise Banaye के बारे में बात किया है अगर आपको इस पोस्ट में लगता है की और कुछ जोरा जाए तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करें

1 thought on “Mobile Se Blog Kaise Banaye – 2024 में मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाए”

Leave a Comment