Millionaire Track क्या है असली या नकली, कोर्स, फायदे और पैसे कैसे कमाए

Millionaire Track Hindi – भारत में दिन प्रतिदिन फेसबुक एड्स, इंस्टाग्राम एड्स, गूगल एड्स, एफिलिएट मार्केटिंग और वेब डेवलपमेंट जैसे कोर्स का डिमांड बढ़ते ही जा रहा है। आज बहुत सारे व्यक्ति इन स्किल को सीख कर अच्छी कमाई कर रहे है ऐसे में सबसे बड़ा सवाल आता है इन सभी स्किल को सीखे कैसे, वैसे तो इन सभी स्किल्स को फ्री में YouTube, Blog और Udemy जैसी साइट से सीख सकते है लेकिन दोस्तो आज के इस लेख में हम Millionaire Track Hindi के बारे में जानेंगे जो यह दावा करती है की इन सभी trending course को सीखने के साथ पैसे भी कमा सकते है वो भी थोड़े पैसे खर्च करके।

दोस्तो तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम Millionaire Track Kya Hai, Millionaire Track असली या नकली (millionaire track real or fake) क्योकि यह वेबसाइट दावा करती है की सीखने के साथ-साथ आप पैसे भी कमा सकते है साथ ही हम ये भी जानेंगे की Millionaire Track में क्या काम है?, Millionaire Track से पैसा कैसे कमाए, मिलेनियर ट्रैक के कोर्स और Millionaire Track Commission कितना है? इन सभी के बारे में जानेंगे।

Millionaire Track Company Detail Hindi

Company NameMillionaire Track
FounderMr. Ahmed Irfan
Customer No+91-9289438188
Emailinfo@millionaireTrack.com
ProvideCourses
Earning TypeAffiliate Marketing
Company Websitewww.millionaireTrack.com

मिलियनेयर ट्रैक (Millionaire Track) क्या है?

मिलियनेयर ट्रैक एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म है जहां पर Most Trending Courses प्रोवाइड किए जाते हैं जैसे पर्सनल बैंडिंग, फाइनेंस मास्टरी, डिजिटल मार्केटिंग मास्टरी, डाटा साइंस और सॉफ्ट स्किल मास्टरी आदि इसके साथ-साथ यहां पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे भी कमा सकते है, Millionaire Track की शुरुआत 17 अक्टूबर 2021 में मिस्टर अहमद इरफान ने किया था।

Millionaire Track एक रियल एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम है जहाँ डिजिटल प्रोडक्ट का एफिलिएट करके पैसे  कमा सकते है साथ ही अपने स्किल का एन्हांसमेंट कर सकते है यहाँ आपको एक प्रोडक्ट सेल करने पर लगभग 80% का कमीसन मिलता है।

What is Millionaire Track in Hindi? – मिलियनेयर ट्रैक की शुरुआत Most Demanding Skill को लोगो को सीखाने के लिए अहमद इरफान के द्वारा किया गया है इसके साथ ही 2021 में Millionaire Track Affiliate Marketing Program का शुरुआत किया गया जिससे व्यक्ति सीखने के साथ-साथ पैसे भी कमा सके।

Millionaire Track Course

मिलियनेयर ट्रैक में तीन कैटेगरी देखने की मिलेगा E-Lite, Silver और Gold Package इन तीनों कैटेगरी में लिस्टेड कोर्सेज के चार्जेज और एफिलिएट कमिशन अलग-अलग है, Millionaire Track में कोर्स खरीदने से पहले यह जानना जरुरी है की कोर्स खरीदने पर कितना रूपया लगेगा और एफिलिएट करने पर कितना कमीसन मिलेगा। मिलियनेयर ट्रैक में इन तीनो कैटेगरी के Price कुछ इस प्रकार है –

CoursePrice
E-Lite Package₹599
Silver Package₹2359
Gold Package₹4130

1. E-Lite Package

इस पैकेज को खरीदने के बाद नीचे दिए सभी कोर्स सीखने को मिलेगा।

  • Affiliate Marketing
  • Social Media Marketing
  • LinkedIn Marketing
  • YouTube Mastery

2. Silver Package

इस पैकेज को खरीदने के बाद E-Lite Package के तुलना में ज्यादा कोर्स देखने को मिलेगा जिसे आप सीख सकते है, इस पैकेज में ये सभी कोर्स है।

  • Affiliate Marketing
  • Instagram Marketing
  • LinkedIn Marketing
  • Sales Funnel
  • YouTube Mastery
  • Social Media Marketing
  • Lead Generation Mastery

3. Gold Package

Millionaire Track में यह सबसे बड़ा पैकेज है इसके अन्दर आपको सभी कोर्स देखने को मिलेगे जी Millionaire Track की वेबसाइट पर लिस्टेड है जैसे की –

  • Affiliate Marketing
  • Social Media Marketing
  • YouTube Mastery
  • Instagram Mastery
  • Lead Generation
  • Sales Funnels
  • Email Marketing
  • Freelancing
  • Facebook Ads
  • Google Ads
  • Communication Mastery
  • Sales Closing
😎 वैसे मिलियनेयर ट्रैक में 6 Bundle Course (Personal Branding, Soft Skill Mastery, Digital Marketing Mastery, Online Marketing Mastery, Finance Mastery, Data Science) देखने को मिलेगा जिसमे आप अपने कोर्स के अनुसार खरीद सकते है और स्किल एन्हांस कर सकते है।

Millionaire Track में अकाउंट कैसे बनाए

Account बनाने के लिए पहले Millionaire Track के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और Enrol Now पर क्लिक करे और अपना बेसिक डिटेल फिल करे फिर पैकेज चुने और पेमेंट करे आपका अकाउंट बन जाएगा, इसमें Step by Step अकाउंट कैसे बनाए जानने के लिए आगे पढ़े –

Step 1: इसमें अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले Millionaire Track की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद Enrol Now पर क्लिक करना होगा।

Millionaire Track Hindi
First Visit Millionaire Track Official Website

Step 2: फिर कुछ बेसिक डिटेल फिल करना होगा जैसे नाम, ईमेल, स्थान, मोबाइल नंबर, रेफरल कोड और कैप्चा आदि फिल करके आगे बढ़ना होगा।

Millionaire Track Hindi
Fill Basic Details

Step 3: उसके बाद आप आपको तीन पैकेज में से कोई एक पैकेज सेलेक्ट करना होगा आप जिस भी पैकेज को खरीदना चाहे उसे खरीद सकते हैं।

Millionaire Track hindi
Choose MT Bundle Course

Step 4: फिर नीचे Terms & Condition को accept करके रजिस्टर पर क्लिक करें रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद पेमेंट ऑप्शन आएगा पेमेंट करें और फिर Millionaire Track Login पर क्लिक करें और अपना मेल और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन करें।

Millionaire Track में KYC Complete कैसे करे

इसमें KYC करने के लिए पहले मिलियनेयर ट्रैक में लॉगिन करें फिर ऊपर आपको तीन लाइन दिखेंगे उस पर क्लिक करें और Affiliate Panel पर जाए और KYC ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना बैंक अकाउंट, नाम, आईएफएससी कोड या UPI I’d डालकर सबमिट करें आपका केवाईसी 24 घंटे के अंदर अप्रूव हो जाएगा इसी तरह आप मिलियनेयर ट्रैक में केवाईसी कंप्लीट कर सकते हैं।

  • Millionaire Track की वेबसाइट पर जाए और लॉग इन करे
  • Affiliate Panel पर जाए और KYC पर क्लिक करे
  • फिर बैंक अकाउंट नंबर, IFSC Code और नाम फिल करे
  • सबमिट बटन पर क्लिक करे
  • आपका KYC 24 घंटे के अंदर अप्रूव हो जाएगा

Millionaire Track से पैसा कैसे कमाए

इस वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए पहले मिलियनेयर ट्रैक पर कोई कोर्स खरीदना होगा इसके बाद एक यूनिक Affiliate I’d मिल जाएगा जिस लिंक को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है। मिलियनेयर ट्रैक से पैसा कमाने के लिए Millionaire Track के ऑफिसियल वेबसाइट पर कोई कोर्स खरीदना होता है इसी के साथ Millionaire Track Affiliate Link भी दिया जाता है जिससे पैसे कमाए जाते है जब आप इस लिंक अपने दोस्त रिश्तेदार को शेयर करके पैसे कमा सकते है।

यहां आप Tier 2 तक पैसे कमा सकते हैं पहले जो आप खुद शेयर करते हैं उसका कमीशन दूसरा जब आप अपने रिश्तेदार को शेयर करते हैं और वह रिश्तेदार किसी दूसरे को शेयर करता है तो उसका कमीशन भी मिलता है आज बहुत से व्यक्ति इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके अच्छी खासी earning कर रहे हैं Millionaire Track एक लीगल वेबसाइट है जिससे कोई भी व्यक्ति पैसे कमा सकता है।

मिलियनेयर ट्रैक कमीशन (Millionaire Track Commission)

इस वेबसाइट पर Affiliate Marketing करने पर 98% तक का Commission दिया जाता है जो की काफी अच्छा कमीशन रेट है अगर आप Personal Branding कोर्स खरीदने हैं तो आपको 600 से ₹700 तक मिल जाते हैं और उसी के Affiliate Link को जब आप अपने दोस्तों को शेयर करते हैं तो आपको 400 से सारे 450 पहले डायरेक्ट मिल जाता है और जब उसके बाद जब और जब उसके लिंक से इसी कोर्स को कोई खरीदेगा तो ₹100 मिलेगा जो की एक काफी अच्छी Commission है।

💱 Millionaire Track असली या नकली - यह ISO Certified लीगल वेबसाइट है जहाँ आप Most Demanding Skill को सीख सकते है और साथ ही पैसे भी कमा सकते है।

Millionaire Track Ke Fayde

Millionaire Track पर लिस्टेड कोर्स को सीख कर आप अच्छी जॉब या फ्रीलांसिंग वर्क कर सकते हैं इस वेबसाइट के माध्यम से बड़ी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं यहां आपको पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं होती है आप जितना ज्यादा काम करेंगे उतना ज्यादा पैसे कमाएंगे।

यहां आपको कम्युनिकेशन मास्टर कोर्स दिया जाता है जैसे करने पर आप कम्युनिकेशन स्किल अच्छे से सीख सकते हैं अपनी कम्युनिकेशन स्किल को इंप्रूव कर सकते हैं अगर आप इन सभी कोर्स को अगर बाहर कहीं खरीदेंगे तो आपको ₹30 से ₹50 हजार खर्च हो जाएंगे लेकिन यहां आपको सस्ते दाम पर कोर्स मिल जाते हैं।

मिलियनेयर ट्रैक ज्वाइन करने के फायदे (Millionaire Track Join)

  • इसमें Join करने पर Most Demanding Skills सीख सकते हैं।
  • आपको Entrepreneur बनने का मौका प्रदान करते हैं।
  • Millionaire Track के Affiliate Program से पैसे कमा सकते हैं।
  • आप जितना ज्यादा कोर्स बचेंगे उतना ज्यादा आपकी कमाई होगी।
  • मिलेनियम ट्रैक पर Affiliate Commission 98% तक मिलता है।
  • सस्ते दाम पर अच्छे कोर्स मिल जाते हैं।
  • मिलेनियम ट्रैक पर एफिलिएट करके जो भी पैसे कमाते हैं वह आपको वीकली पे आउट दिया जाता है।

Millionaire Track Kya Hai

यह एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म है जहां ऑनलाइन कोर्स सेल किए जाते हैं जैसे इंस्टाग्राम मास्टरी, एडोब प्रीमियर प्रो, ऑप्शन ट्रेडिंग, यूट्यूब मास्टरी, ईमेल मार्केटिंग आदि इसके साथ ही एफिलिएट मार्केटिंग भी चलाई जाती है जिससे प्रोडक्ट को रीसेल करके घर बैठे पैसे कमाए जाते है। Millionaire Track में 6 bundle देखने को मिलता है पर्सनल बेंडिंग, सॉफ्ट स्किल, डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन मार्केटिंग मास्टरी , फाइनेंस मास्टरी, डाटा साइंस आदि

Millionaire Track is Real or Fake

मिलियनेयर ट्रैक एक Real वेबसाइट है जहाँ आप सीखने के साथ पैसे कमा सकते है, यहाँ आप Affiliate Marketing करके महीने के एक लाख से तीन लाख रूपया कमा सकते है।

Millionaire Track में जुड़ना चाहिए या नहीं

इसमें जुड़ सकते है लेकिन इस वेबसाइट पर जुड़ने के लिए आपको कोई बंडल खरीदना होगा उसके बाद ही आप इसमें जुड़ सकते है, जुड़ने के बाद आप उस स्किल को सीख सकते है और एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है।

करोड़पति ट्रैक नेटवर्क मार्केटिंग है?

Millionaire Track को MLA या नेटवर्क मार्केटिंग कह सकते है क्योकि यहाँ आपको दो स्टेप तक पैसे मिलते है पहला जब आप कोई प्रोडक्ट बेंचते है दूसरा जिसे आपने बेंचा है वो जब किसी को बेंचता है।

Millionaire Track Se Paisa Kaise Kamaye

मिलियनेयर ट्रैक से पैसा कमाने के लिए Millionaire Track के Affiliate Program को ज्वाइन करना होगा उसके बाद उसमे लिस्टेड कोर्स को दोस्तों के साथ शेयर करके पैसा कमा सकते है।

Millionaire Track में First Sell कैसे करे

पहले सेल के लिए अपने दोस्त रिश्तेदार को मिलियनेयर ट्रैक पर लिस्टेड कोर्स के बारे में बता कर उससे enrol करवा सकते है या आप अपने सोशल मीडिया पर विडियो बना कर पैसे कमाने के तरीके या इन स्किल को सीखने के फायदे के बारे में बता सकते है और सोशल मीडिया से First Sell ला सकते है।

Millionaire Track Hindi में आपको समझ आया होगा की Millionaire Track Kya Hai, Millionaire Track असली या नकली और Millionaire Track से पैसा कैसे कमाए इसके बारे में समझ आया होगा अगर आप इसके बारे में और कुछ जानना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करे।

Read More..

1 thought on “Millionaire Track क्या है असली या नकली, कोर्स, फायदे और पैसे कैसे कमाए”

Leave a Comment