ग्रो ऐप चार्ज लिस्ट (2024) | Groww App Charges in Hindi

ग्रो ऐप भारत का एक स्टॉक ब्रोकर है जिसके माध्यम से हम म्युचुअल फंड, गोल्ड आईपीओ, इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हैं और इन सभी के चार्ज अलग-अलग है तो आज के इस लेख में हम Groww App Charges in Hindi के बारे में जानेंगे जिससे हमें यह पता चल सके कि किसी सर्विस पर Groww App कितना चार्ज लेता है और ग्रो ऐप कौन-कौन से हिडन चार्ज आपसे लेते हैं अगर आप इन्वेस्टमेंट करने की शुरवात करना चाहते है या कर रहे है तो आप इस ब्लॉग को Save करके रख सकते है।

अगर आपने Groww App में डीमैट अकाउंट खोल लिया है या खोलने की सोच रहे हैं तो आपको इनके चार्जेज से संबंधित जानकारी होनी चाहिए। वैसे ग्रो ऐप मार्केट में अपने -आप को सबसे सस्ता ब्रोकर बताते है तो चलिए जान लेते है क्या सच्चाई है।

ग्रो ऐप चार्ज इन हिंदी

ग्रो ऐप अलग-अलग सेवा पर अलग चार्ज लेता है स्टॉक के चार्ज अलग, म्यूच्यूअल फण्ड के चार्ज अलग, US Stock के चार्ज अलग इसके आलावा ये सभी चार्ज है –

  • Account Opening Charge
  • Account Maintenance Charge
  • Transaction Charge
  • Equity Brokerage
  • Pledge
  • DP Charge
  • etc..

Groww App Charges List in Hindi

DescriptionGroww
Account Opening ChargeFree
AMC ChargeFree
Equity Delivery Charges₹20 or 0.05%
DP Charges (On Sell)₹13.50+ GST
Equity Intraday Charges₹20 or 0.05%
F&O / Commodity Trading Charges₹20
Auto Square- Off Charges₹50 + GST
Call and Trade Charges₹50 + GST

Groww App Brokerage Charges in Hindi

ग्रो ऐप एक डिस्काउंट ब्रोकर है जिसमें account opening और AMC Charge बिल्कुल फ्री है, और Groww App में ब्रोकरेज चार्ज ₹20 या 0.05% लगता है वैसे ग्रो ऐप में दो प्रकार के चार्ज लगते हैं पहले Brokerage Charges दूसरा Regulatory और Statutory charge इन सभी चार्ज को ग्रो अप में डीमैट अकाउंट खोलने से पहले सभी को जानना बहुत ही महत्वपूर्ण है उन सभी चार्ज के बारे में अच्छे से जानते है।

Account Opening & AMC Charge₹0
Equity Brokerage₹20 or 0.05%
Future & Option Brokerage₹20
Pledge₹0

Groww Account Opening Charge and AMC Charge Hindi

ग्रो ऐप में डिमैट अकाउंट खोलने का शुल्क नहीं लगता है इसमें फ्री में डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं और डिमैट अकाउंट के रखरखाव चार्ज (Account Maintenance Charge) भी बिल्कुल फ्री है ग्रो ऐप में आपको नहीं अकाउंट Open करने पर चार्ज नहीं देना होता है और ना ही Account Maintenance के नाम पर आप फ्री में म्युचुअल फंड अकाउंट, ट्रेडिंग अकाउंट, डिमैट अकाउंट, US Stock सभी फ्री में खोल सकते हैं।

Groww Demat Account Opening Charge₹0
AMC Charge₹0
Trading Account Opening Charge₹0
Mutual Fund A/C Charge₹0

Groww App Mutual Fund Charges in Hindi

म्युचुअल फंड इन्वेस्टमेंट करने के लिए ग्रो ऐप में आप फ्री में Demat Account Open कर सकते हैं इसके साथ ही Groww की मदद से म्युचुअल फंड में किसी भी कंपनी में निवेश करने पर आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाता है और जब आप उस company के शेयर को बेंचते हैं तब ज्यादा से ज्यादा ब्रोकरेज ₹20 या कम से कम 0.05% के हिसाब से लिया जाता है।

Account Opening ChargeTransaction Charges
₹0₹0

Groww Intraday and Delivery Charges in Hindi

जब ग्रो ऐप से इंट्राडे ट्रेडिंग और डिलीवरी ट्रेडिंग किया जाता है तब ज्यादा से ज्यादा ब्रोकरेज ₹20 और कम से कम 0.05% के हिसाब से लिया जाता है जो भी शुल्क कम होता है वो ग्रो को देना होता है।

Intraday ChargesDelivery Charges
₹20 or 0.05%₹20 or 0.05%

Groww Future and Option Charges in Hindi

ग्रो में फ्यूचर और ऑप्शन ट्रेडिंग करने पर ₹20 पर execution आर्डर खरीद और बिक्री दोनों पर देना होता है जब आप किसी शेयर में ट्रेड करेंगे और जब आप शेयर को बेंचेंगे तब आपको ₹20 देने होगे।

FutureOption
₹20 Per Execution₹20 Per Execution

Groww Pledge Charges in Hindi

Pledge का मतलब होता है गिरवी, ग्रो में Pledge चार्ज नहीं लिया जाता है जब आप प्लेज आर्डर लगाते है तो आपसे ₹0 चार्ज लिया जाता है, इस चार्ज के बारे में डिटेल में जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है।

Groww Pledge Charges in Hindi
₹0

Groww Regulatory and Statutory Equity Charges in Hindi

  • STT यानि (Exchange Transaction & Tax), यह चार्ज Equity intraday में जब stocks sell करते है तब 0.025%, Equity Delivery में stocks  Buy और Sell दोनों पर 0.1%, Future में जब स्टॉक्स sell करते है तब 0.0125% देना होता है वही ऑप्शन में जब स्टॉक sell करते है तब 0.0625% देना होता है।
  • Stamp Duty, यह चार्ज Equity intraday में BUY करने पर 0.003%,Equity  डिलीवरी में 0.015%, FUTURE में 0.002% और ऑप्शन में 0.003% लिया जाता है।
  • ETC यानि Exchange Transaction Charges, यह चार्ज Equity Intraday और  Equity Delivery पर NSE के द्वारा 0.00325% और BSE के द्वारा 0.00375% लिया जाता है।
  • SEBI Turnover Charges, यह चार्ज Equity intraday, Equity Delivery, FUTURE और option चारो में 0.0001% buy और sell दोनों पर लिया जाता है।
  • DP चार्ज, यह चार्ज Equity intraday में Buy और Sell दोनों पर ₹0 चार्ज लगता है Equity Delivery में sell करने पर ₹13.5 Per Company लगता है और FUTURE और option में BUY और SELL दोनों पर ₹0 चार्ज लगते है।
NameIntradayDelivery
STT (Securities Transaction Tax)0.025% SELL0.1% BUY-SELL
Stamp Duty0.003% SELL0.015% BUY
ETC (Exchange Transaction Charges)NSE/BSE – 0.00325%NSE/BSE – 0.00325%
SEBI ChargesNSE/BSE – 0.00325%NSE/BSE – 0.0001%
DP Charges₹0 (BUY-SELL)₹13.5 Per Company BUY-SELL

Groww Regulatory and Statutory Future and Option Charges in Hindi

NameFutureOption
STT (Exchange Transaction & Tax)0.0125% SELL0.0625% SELL
Stamp Duty0.002% BUY0.003% BUY
ETC (Exchange Transaction Charges)NSE – 0.0019% (BUY-SELL)NSE – 0.05% (BUY-SELL)
SEBI ChargesNSE- 0.0001%NSE- 0.0001% (BUY-SELL)
DP Charges₹0 (BUY-SELL)₹0 (BUY-SELL)

Groww Brokerage Calculator Hindi

ग्रो से आप फ्री में पता कर सकते है की आपसे ग्रो कितना ब्रोकरेज चार्ज कर रहा है ब्रोकरेज के बारे में जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे।

Groww Brokerage Charges in Hindi

Groww App  में mainly दो प्रकार के चार्ज लिए जाते है पहला Brokerage Charges और दूसरा Regulatory और Statutory charge इन सभी चार्जेज के बारे में डीमैट खाता खोलने से पहले सभी को पता होना चाहिए इन सभी चार्जेज को देखकर आप पता लगा सकते है की Groww एप आपके लिए बेस्ट है या कोई अन्य ब्रोकर तो चलिए हम एक-एक कर सभी चार्जेज के बारे में डिटेल में जानते है।

  • पहला चार्ज है अकाउंट opening चार्ज और AMC चार्ज जिसके बारे में हमने पहले भी बताया है Groww में यह दोनों चार्ज फ्री है उसके बाद Equity Delivery  चार्ज यह चार्ज groww में  ₹20 or 0.05% लिया जाता है।
  • अगर आप Future & Option में ट्रेडिंग करना चाहते है तो Groww में यह चार्ज ₹20 per execution लिया जाता है और अगर आप intraday ट्रेडिंग करना चाहते है तो ₹20 or 0.05% लिया जाता है।
  • अगला चार्ज है DP Charges यह चार्ज तब लगता है जब आप अपने रखे शेयर को बेंचते है यह चार्ज ग्रो में ₹13.50+ GST लगता है।
  • इसके बाद बहूत सारे ब्रोकर Pledge Charges भी लेते है, Pledge का मतलब होता है गिरवी, ग्रो में Pledge चार्ज नहीं लिया जाता है जब आप प्लेज आर्डर लगाते है तो आपसे ₹0 चार्ज लिया जाता है।

FAQ Groww App Charges in Hindi

ग्रो ऐप में कितना चार्ज लगता है?

Groww app में account open और AMC पर ₹0 चार्ज लिया जाता है, Brokerage Equity पर ₹20 और Future and Option की फीस ₹20 लिया जाता है।

Groww app में ब्रोकरेज चार्ज कितना लगता है?

ग्रो एप में Equity Delivery पर ₹20 or 0.05% और Equity Intraday पर ₹20 or 0.05% लिया जाता है इसके आलावा आप फ्री में इसमें डीमैट खाता खोल सकते है।

दोस्तों ये थे Groww के द्व्रारा लिए जाने वाले चार्जेज अगर आप शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो आप groww में अपना अकाउंट बना सकते है और इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते है लेकिन अगर आप शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करना चाहते है तो ये है बेस्ट ब्रोकर का लिंक जिसे क्लिक करके अपना अकाउंट बना सकते है और अपने ज्यादा-से ज्यादा पैसे सेव कर सकते है।

Leave a Comment