(07+ पैसा कमानें के तरीकें) फेसबुक से पैसा कैसे कमाए – (रोज 1000 कमाए)

फेसबुक पर आज 2.96 बिलियन यूजर प्रति माह एक्टिव रहते है और उनमे से बहूत से फेसबुक का इस्तेमाल लाइक, शेयर, कमेंट और रील देखने के करते है, लेकिन बहूत ही कम लोगो को ये पता है की Facebook Se Paisa Kaise Kamaye, अगर आप भी उन्ही में से एक है तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है आज के इस पोस्ट को पढने के बाद आप फेसबुक से पैसा कमाएंगे वो भी एक तरीके से नहीं बल्कि बहूत सारे तरीके से, फेसबुक का इस्तेमाल करके आज कुछ लोग महीने के लाखो कमा रहे है।

फेसबुक दुनिया का पहला सोशल मीडिया एप है जिसपर सबसे ज्यादा यूजर अपना समय बिताता है, दुसरे नंबर पर है YouTube और तीसरे नंबर पर है व्हाट्सएप जो की फेसबुक कंपनी का ही एक हिस्सा है. हमने पिछले आर्टिकल में हमने WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बात किया था जिसमे व्हाट्सएप से पैसा कमाने के सभी तरीके के बारे में जाना जिसे आप पढ़ कर अपने व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते है।

आज के इस ब्लॉग में हम फेसबुक से पैसा कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी जानेंगे इसके आलावा हम ये भी जानेंगे की फेसबुक से पर हर दिन $500 पैसे कैसे कमाए और फेसबुक पेज कैसे बनाए तो चलिए हम फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानते है।

फेसबुक पेज क्या होता है?

फेसबुक एक सोशल मीडिया नेटवर्क है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मित्रों के साथ ऑनलाइन जुड़े रह सकते हैं इसके साथ-साथ आप ऑनलाइन फेसबुक से पैसे भी कमा सकते हैं।

फेसबुक पेज का इस्तेमाल करके बिजनेस अपने प्रोडक्ट का मार्केटिंग करते हैं अपनी सेवाओं को लोगों तक पहुंचाते हैं Facebook Page पर लोग अपने फोटो वीडियो को अपलोड करते हैं इसके साथ-साथ ब्लॉग्स अपने वेबसाइट को प्रमोट करते हैं और YouTuber अपने वीडियो को प्रमोट करते हैं फेसबुक पर आप जितने ज्यादा अधिक फॉलोअर्स बनाएंगे उतने अधिक पैसे भी कमाएंगे फेसबुक की मदद से आप किसी भी जानकारी को अपने फॉलोवर्स के साथ साझा कर सकते हैं।

फेसबुक से पैसा कैसे कमाए

मित्रो फेसबुक से पैसे कमाना बहूत आसान है आयर इससे पैसे कमाने के बहूत सारे तरीके है लेकिन हम उन्ही तरीके के बारे में बताएँगे जिससे आप फेसबुक से कम समय में अच्छे पैसे कमा सके, YouTube, Blog के तुलना में Facebook पर जल्दी पैसे कमा सकते है Facebook की मदद से आप महीने के आराम से लाखो रूपये कमा सकते है।

Facebook से पैसे कमाने के तरीके

  1. Facebook Page से पैसे कमाए
  2. विडियो अपलोड करे और पैसे कमाए।
  3. Paid Post को पब्लिश करे।
  4. रेफ़रल एप रेफ़र करके।
  5. आर्टिकल लिख कर ऑनलाइन पैसे कमाए।
  6. अपना कोर्स बनाए और बेंच कर कमाए।
  7. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाए।
  8. शोर्ट विडियो बनाए पैसे कमाए।
  9. फेसबुक पेज बेचकर।

#1. फेसबुक पेज से पैसे कमाए

Professional Facebook Page बनाकर उससे पैसे कमा सकते हैं आप अपने Normal Page को प्रोफेशनल पेज में बदलने के लिए Logo तथा Banner और उसे प्रोफेशनल पेज में स्विच करके Attractive बनाकर उससे पैसे कमा सकते हैं।

फेसबुक पेज बनाकर एक Niche को चुनना होगा और उसके रिलेटेड कंटेंट प्रतिदिन पब्लिश करना होगा और जब आपके फेसबुक पेज पर 10000 फॉलोअर्स और 3000 घंटा का वॉच टाइम पूरा हो जाएगा तब फेसबुक पेज का monetization enable करना होगा ताकि फेसबुक वीडियो पर अपना Ads दिखा सके और आपका revenue generate हो सके, फेसबुक पेज में यह सबसे आसान तरीका है।

आपको जिस भी क्षेत्र में रूचि है उस क्षेत्र में विडियो बनाकर उसे फेसबुक पर अपलोड करे और पैसे कमाए अगर आप फाइनेंस में रूचि रखते है तो फाइनेंसियल विडियो बनाए, एक्टिंग में रूचि रखते है तो एक्टिंग रिलेटेड विडियो बनाए।

फेसबुक पेज पर पैसे कब मिलते है?

  • आपके Facebook Page पर जब 10000 followers हो जाए।
  • उसके बाद जब आपके पेज पर 3000 घंटा का वॉच टाइम पूरा हो जाए।
  • फिर आप Facebook page से पैसे कमा पाएंगे

#2. आर्टिकल लिख कर ऑनलाइन पैसे कमाए

अगर आप लिखने में रूचि रखते हैं तो फेसबुक पर आर्टिकल लिखकर उसे पब्लिश करके पैसे कमा सकते हैं यह फीचर फेसबुक उन यूजर्स को देता है जिसके पेज पर 10000 फॉलोअर्स होते हैं, गूगल पर आप लिखकर पैसे कमा सकते हैं उसी प्रकार आप फेसबुक पर बिना किसी डोमेन और होस्टिंग को खरीदें यहां लिखकर पैसे कमा सकते हैं।

आपजिस भी क्षेत्र में रुचि रखते हैं उस क्षेत्र में अपना आर्टिकल पब्लिश करके ऑनलाइन फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं अगर आप एक ब्लोगेर है तो आप उसी आर्टिकल को फेसबुक पर भी अपलोड करके पैसे कमा सकते है।

#3. Paid Post को पब्लिश करे

जिस तरह ब्लॉगर परsponcerd पोस्ट किया जाता है उसी तरह फेसबुक पर paid post किया जाता है आप जिस भी niche में फेसबुक पर आर्टिकल पब्लिश कर रहे हैं उसके रिलेटेड दूसरे के पोस्ट को आप अपने फेसबुक पेज पर अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।

मान लेते हैं अगर आप फाइनेंस में रुचि रखते हैं और फाइनेंसियल आर्टिकल पब्लिश कर रहे है जैसे फेसबुक से पैसे कैसे कमाए और किसी दूसरे बिजनेस को कोई फाइनेंशियल प्रोडक्ट प्रमोट करना है तो वह आपसे संपर्क करेगा और आपको कुछ pay करेगा और आप उसके फाइनेंशियल प्रोडक्ट को अपनी फेसबुक पेज पर प्रमोट करेंगे और पैसे कमाए।

#4. Refer करके पैसे कमाए

मार्केट में ऐसे बहुत सारे एप, वेबसाइट है जिसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करके आप अच्छी कमाई होती है जैसे एक ऐप है NAVI जिसे रेफर करने पर आपको ₹100 मिलते हैं और जो आपके मित्र इंस्टॉल करेंगे उसको भी ₹100 तक मिलते हैं अगर आप इस ऐप को 100 लोगों के पास रेफर करते हैं तो आराम से आप ₹100000 कमा सकते हैं।

ऐसे ही और भी बहूत सारे app है जिससे आप अपने फेसबुक पर पोस्ट करके पैसे कमा सकते है अगर आप NAVI एप को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके पैसे पैसे कमाना चाहते है तो क्लिक करे और अपना अकाउंट बनाए

facebook se paisa kaise kamaye
facebook se paisa kaise kamaye

#5. अपना कोर्स बनाए और बेचकर कमाए

आपने ऐसे बहुत सारे फेसबुक पर ऐड देखे होंगे जो कोई ना कोई कोर्स बेच रहा हो अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है तो आप उसे अपने फेसबुक पर प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं आज ऐसे लाखों लोग हैं जो अपने या किसी दूसरे के प्रोडक्ट को बेचकर अर्निंग कर रहे हैं।

आप अपनी skill के आधार पर कोई प्रोडक्ट क्रिएट भी कर सकते हैं जैसे आप एक ई-बुक बना सकते है Facebook Se Paisa Kaise Kamaye और उसे फेसबुक पर बेंच सकते है और पैसे कमा सकते है या आपको बहूत सारे PLR Product मिल जाएँगे जिसे आप प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।

#6. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग से महीने के आराम से 30 से 40000 कमा सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको कोई एक एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा मार्केट में से बहुत सारे एफिलिएट प्रोग्राम है जैसे Amazon association, फ्लिपकार्ट, मीशो, बिग रॉक और Hostinger एफिलिएट प्रोग्राम आदि।

उनके प्रोडक्ट को अपने फेसबुक पेज पर प्रमोट करना होगा अगर आपके पास यूट्यूब और ब्लॉग है तो आप उस पर भी प्रमोट कर सकते हैं और जब भी कोई प्रोडक्ट आपके लिंक से buy करेगा तो इसके बदले आपकी कमाई होगी।

ज्यादा जानकारी के लिए आप Facebook Se Paisa Kaise Kamaye विडियो को देख सकते है 👇

Facebook Par Kamai Kaise Kare

#7. शोर्ट विडियो बनाए पैसे कमाए

फेसबुक पर शॉर्ट वीडियो बनाकर आप कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं जैसे Facebook Ads, affiliate marketing, sponsorship आदि आप फेसबुक पर ट्रेंड के अनुसार शोर्ट विडियो बना कर पैसे कमा सकते है।

शोर्ट विडियो को बनाकर आप फेसबुक और YouTube पर अपलोड करके दोनों पर पैसे कमा सकते है अगर आप शोर्ट विडियो स्मार्ट तरीके से बनायेंगे तो तुरंत ही पैसे कमाने लगेंगे।

#8. फेसबुक पेज बेचकर

अगर आपके फेसबुक पेज पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो आप उसे किसी दूसरे व्यक्ति को भेज भी सकते हैं और उससे अच्छा पैसे डिमांड कर सकते हैं अगर आप फेसबुक पेज बेंच कर अच्छी अर्निंग करना चाहते हैं तो आपको एक नीचे में फेसबुक पर शुरू करना चाहिए क्योंकि उस फेसबुक पेज का वैल्यू 52X – 60x तक बढ़ जाता है अपने बहुत सारे फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप देखे होंगे जो एक niche में कंटेंट पब्लिश कर रहा होगा।

फेसबुक पर 5 से 7 महीने काम करके अकाउंट को ग्रो करके उसे फेसबुक पर या किसी दुसरे प्लेटफ़ॉर्म पर बेंच सकते है और कमा सकते है।

Facebook Se Paisa Kaise Kamaye

  • ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज कर पैसे कमाए
  • फेसबुक एड्स चलकर पैसे कमाए
  • ऑनलाइन जॉब करके
  • लिंक शोर्टनर द्वारा पैस कमाए
  • YouTube पर ट्रैफिक भेजकर पैस कमाए
  • PPC नेटवर्क का इस्तेमाल करके फेसबुक से पैसा कमाए
  • दुसरे का FB अकाउंट मैनेज करके Earn करें
  • फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाए
  • अपना सर्विस बेंचकर Earn करें
  • फेसबुक पेंज कैसे बनाए
  • घर बैठे पैसे कैसे कमाए

फेसबुक पर कितने लाइक पर पैसे मिलते है?

Facebook पर लाइक के पैसे नहीं मिलते है आपके विडियो पर कितने view आते है उनके पैसे मिलते है।

फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते है?

आपके पेज पर जब 10000 follower और 3000 घंटा का वॉच टाइम हो जायेगा तब आप फेसबुक से पैसे कमा सकते है।

Leave a Comment