Demat Account Full Detail in Hindi 2023, आप भी शेयर मार्किट में निवेश करना चाहते है या जानना चाहते की डीमैट अकाउंट क्या है? और इसका इस्तेमाल क्या है तो आज के इस लेख में हम यही जानेंगे, पिछले आर्टिकल में हमने जाना की शेयर मार्किट से पैसा कैसे कमा सकते है अगर आपने उस आर्टिकल की नहीं पढ़ा है तो आप उस आर्टिकल को पढ़ा सकते है. तो चलिए शुरू करते है. और जानते है.
डीमैट अकाउंट क्या होता है? (Demat Account in Hindi)
डीमैट अकाउंट जिसे “डिमैटेरियलाइजेशन” भी कहते है, डीमैट अकाउंट इलेक्ट्रॉनिक रूप में खरीदे गए शेयर, ब्रांड, ईटीएफ जैसी वृतीय उत्पादों को स्टोर करने की सुविधा देता है सीधे शब्दों में कहें तो एक डीमैट खाता बैंक लॉकर की तरह काम करता है जो आपके शेयर को सुरक्षित रूप से संग्रहित करता है.
ट्रेडर्स को एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करता है जहां वो अत्यधिक सुरक्षा के साथ शेयर रख सकते है. शेयर की चोरी की संभावनाएं भी समाप्त करती है डिमैट अकाउंट NSDL, CDSL, SEBI द्वारा पंजीकृत होती हैं जो स्टॉक ब्रोकर को नियमित सेवाएं प्रदान करती है, भारत में दो सबसे बड़े डिपॉजिटरी संघटन है NSDL और CDSL
Demat Account Full Form
Demat Account जिसका पूरा नाम “Dematerialisation Account” होता है. जिसे हिंदी में “डिमैटेरियलाइजेशन” कहते है, शेयर्स और सिक्योरिटीज को डिजिटल मीडिया या इलेक्ट्रॉनिक रूप में बदलने की प्रक्रिया है.
डीमैट अकाउंट का उपयोग (Use of Demat Account in Hindi)
डीमैट अकाउंट का इस्तेमाल शेयर्स,ब्रांड, ईटीएफ जैसी वृतीय उत्पादों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखने के लिए किया जाता हूँ. डीमैट खाता खोलने के लिए एक स्टॉक ब्रोकर या उप-ब्रोकर की आवश्यकता होती है जो डीमैट खाता खोल सके उसके बाद ही किसी भी शेयर को ख़रीदा और बेंचा जा सकता है.
डीमैट अकाउंट का उपयोग, जब भी किसी शेयर्स, गोल्ड, म्यूच्यूअल फण्ड आदि में निवेश किया जाता है तब वह इलेक्ट्रॉनिक रूप में स्टोर होता है जिसके लिए हमें एक डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है इसलिए हम शेयर्स या अन्य किसी में निवेश करने के लिए डीमैट खाता खुलवाते है.
डीमैट खाता खोलने के लिए दस्तावेज
किसी भी स्टॉक ब्रोकर के साथ डीमैट खाता खोलने पर आपसे नीचे दिए निम्न दस्तावेज लिए जाते है.
- पैन कार्ड / Pan Card
- आधार कार्ड / Aadhar Card
- फोटो / Photo
- सिग्नेचर / Signature
- बैंक अकाउंट / Bank Account
डीमैट अकाउंट कैसे खोले (Demat Account Kaise Khole)
डीमैट खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको एक स्टॉक ब्रोकर को चुनना होगा मार्किट में आज बहूत सारे Stock Broker उपस्थित है जैसे Upstox, Angel One, Groww, Zerodha आदि आप किसी को भी चुन सकते है और उसके बाद अपना Demat Account बना सकते है जैसे मैने पिछले आर्टिकल में बताया है की Upstox में डीमैट खाता कैसे खोले आप इन्हें पढ़ सकते है. वैसे किसी भी स्टॉक ब्रोकर के साथ डीमैट खाता खोलने के लिए इन स्टेप्स को follow करे
- Step #1 Stock Broker को चुने
- Step #2 फिर उसके अनुसार जो भी बेसिक डिटेल माँगा जायेगा उसे फिल करे
- Step #3 उसके बाद आपको कुछ document अपलोड करना होगा
- Step #4 और आपका अकाउंट 24 से 48 घंटे में बन जायेगा
डीमैट अकाउंट के लाभ (Benifites of Demat Account)
डिमैट अकाउंट का सबसे बड़ा फायदा है कि शेयर्स को इलेक्ट्रॉनिक्स रूप में स्टोर किया जाता है ऐसे में खाते में रखे सियर्स की चोरी करना एकदम खत्म हो जाती है इसके साथ शेयर संबंधी कागजात धोखाधड़ी भी खत्म हो जाती है इसके अलावा और कई फायदे हैं जो निम्न है.
- दस्तावेज के नुकसान का कम जोखिम
- धोखाधड़ी से बचना
- लोन की सुविधा
- समय की बचत
- आसान ट्रैकिंग
दस्तावेज के नुकसान का कम जोखिम
आज से कुछ समय पहले जब शेयर्स को Physical Sell और Buy किया जाता था तब दस्तावेज को इधर-उधर कर शेयर्स काफी गायब किए जाते थे या भौतिक आपदा के कारण बहुत बड़े नुकसान का सामना करना परता था इसीलिए ऑनलाइन प्रारूप में शेयर जमा करना बहुत सुरक्षित और बेहद आसान क्योंकि यह आपको शेयर्स के स्थाई रिकॉर्ड अपने पास रखने में सक्षम बनाता है.
धोखाधड़ी से बचना
जहां पहले Physical Bonds खरीदे और बेचे जाते थे उसमें डिमैट अकाउंट कागजात से संचालित करने की बात आती थी जिसमे हमारे बहूत से कागजात को इधर-उधर कर धोखाधड़ी कर लिया जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है डिमैट अकाउंट होने के बाद अब आप अपने रिकॉर्ड को कभी भी जरूरी पड़ने पर डाटा देख सकते है और जालबाजी या प्रतिरूपण को रोक सकते हैं.
लोन की सुविधा
जब हम फिजिकल शेयर खर्कोरिदते थे तो हम उन शेयर्स के बदोलत हम लोन नहीं ले पाते लेकिन अब वही सिक्योरिटी डीपोजिट के अलावा आप अपने द्वारा दिए गए डिमैट खाते में रखी गई डिपॉजिटरी के माध्यम से विभिन्न तरह के लोन भी ले सकते हैं बस आपको आपके डिपॉजिटरी में रखे गए शेयर्ड को गारंटी के लोग तौर पर देना होगा
समय की बचत
जहां पहले हमें एक शेयर खरीदने या बेंचने में सप्ते या महीने भी लग जाते थे वही अब हमें कुछ ही सेकंड में किसी भी शेयर को खरीद सकते हैं डिपॉजिटरी की शेयर को देख भी सकते हैं कितना कैसे परफॉर्म कर रहा है आप डिमैट अकाउंट के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा ट्रेड खरीद कर ज्यादा मुनाफा कमा सकते है.
आसान ट्रैकिंग
जहां फिजिकल डाक्यूमेंट्स मैं शेयर्स को ट्रैक करना काफी मुश्किल था वही आज मिनट में किसी भी शेयर को को ट्रैक कर सकते है , आप देख सकते है वह शेयर कितना कैसे परफॉर्म कर रहा है.
डीमैट अकाउंट चार्ज (Demat Account Charges in Hindi)
हर एक ब्रोकर का अलग – अलग Demat Account Charges होता है जैसे Angel One Account Opening Charge Free है और AMC Charge (Account Maintance Charge) first Years free है और उसके बाद 249 रूपया का चार्ज प्रति वर्ष वैसे है Upstox का Upstox Account Opening Charge Free है और Upstox AMC Charge भी बिल्कुल फ्री है. आप जिस भी ब्रोकर के साथ खाता खोल रहे है उससे पहले जान ले की उसका Account Opening Charge क्या है, AMC Charge क्या है और कुछ बेसिक चार्ज
Angel One Account Opening Charge | Free |
Angel One AMC Charge | 1st Year Free |
Upstox Account Opening Charge | Free |
Upstox AMC Charge | Free |
डीमैट अकाउंट की जरुरत क्यों है?
हमारे द्वारा कमाए गए या निवेश किए गए शेयर्स, गोल्ड, म्यूच्यूअल फण्ड को सेफ रखने के लिए डीमैट अकाउंट की जरुरत होती है, डीमैट अकाउंट हमारे निवेश किए गए शेयर्स, गोल्ड, म्यूच्यूअल फण्ड को इलेक्ट्रॉनिक रूप में बदल देता है जिससे हमारा निवेश किया गया फण्ड सुरक्षित रहता है.
डीमैट अकाउंट के प्रकार (Types of Demat Account in Hindi)
डिमैट अकाउंट मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं.
- गुलर अकाउंट / Regular Demat Account
- रिपीटेबल अकाउंट / Repatriable Demat Account
- नन रिपीटेबल अकाउंट / Non-Repatriable Demat Account
#1 रेगुलर अकाउंट / Regular Demat Account
एक Regular Demat Account Standard Demat Account है जो भारतीय निवाशी है वही इस अकाउंट का उपयोग कर सकते है, सभी ने हाल ही में बुनियादी सेवा डिमैट अकाउंट के नाम से एक समान डिमैट अकाउंट शुरू किया है जिसका नाम BSDA रखा गया है.
#2 रिपीटेबल अकाउंट / Repatriable Demat Account
अनिवासी भारतीय डीमैट अकाउंट (Repatriable Demat Account ) का उपयोग कर सकते हैं और यह निवेश ट्रांसफर करने के सक्रिय भूमिका निभाते हैं. Repatriable Demat Account को एनआरआई बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा
#3 नन रिपीटेबल अकाउंट / Non-Repatriable Demat Account
यह Repatriable Demat Account का एक Veriant है और अनिवासी भारतीय भी इसका इस्तेमाल करते हैं हालांकि इस अकाउंट के माध्यम से विदेश में फंड ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है और इसे प्रभावी रूप से कार्य करने के लिए एनआरओ बैंक अकाउंट की आवश्यकता होती है.
वर्तमान में Upstox सबसे अच्छा Demat Account है क्योकि यह आपसे अभी Account Opening Charges या AMC Charge नहीं लेता है और इसका अन्य चार्ज भी बहूत ही कम है और इसका ट्रेडिंग इंटरफ़ेस काफी आसान है एक beginner काफी आसानी से समझ सकता है.
डीमैट अकाउंट आप अपने घर पर खोल सकते है इसके लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए) और बैंक अकाउंट होना चाहिए उसके बाद आप किसी भी ब्रोकर के साथ अपना डीमैट खाता खोल सकते है.